नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9450433533 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , वरिष्ठ पत्रकार विशुनदेव त्रिपाठी – विचार पीयूष

विचार पीयूष

Latest Online Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार विशुनदेव त्रिपाठी

*50 साल में रिटायर होने वाला कर्मचारी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पाएगा*— अश्वनी *50 साल पर रिटायर करने वाले कर्मियों के जगह उनके आश्रित को मिले नौकरी*— मदनमुरारी गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की आपातकालीन बैठक श्रम विभाग में संपन्न हुई परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एव संचालन मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने किया बैठक को संबोधित करते हुए रुपेश कुमार ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है की मुख्यमंत्री के शपथ के पूर्व ही ब्यूरोक्रेट इस मृत पड़े शाशानादेश को पुन: जीवित कर कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों को मारना चाहते हैं *इस संबंध में पुलिस मुख्यालय के पत्र संख्या डीजी — चार — 110 (42)2021 दिनांक 10 मार्च 2022 के माध्यम से ऐसे पुलिसकर्मियों की कार्य दक्षता की सूची 30 मार्च तक मांगी गई है जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप है श्री रुपेश ने कहा कि 50 वर्ष पर यदि रिटायर करना जरूरी है तो उस कर्मचारी व पुलिसकर्मी को 60 वर्ष उम्र तक के सभी लाभ वेतन भत्ते और साथ में उसकी सर्विस भी सर्विस बुक में जोड़ दी जाए और सभी लाभ के साथ उनको रिटायर कर दिया जाए जिससे उनके परिवार का भरण पोषण के साथ परिवार की सभी जिम्मेदारियां पूरी हो सके।मंत्री अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा 30 या 35 वर्ष में नौकरी पाने वाले कर्मचारी को यदि 50 वर्ष में रिटायर कर दिया जाएगा तो ना तो वह घर बनवा सकेगा, न ही अपने बिटिया की शादी कर सकेगा और ना ही अन्य पारिवारिक जिम्मेदारी पूरी कर सकेगा इस लिए इस तरह के शासनादेश को तुरंत वापस लेना चाहिए। उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा यदि कर्मचारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाती है जो उसके आश्रित को नौकरी दी जाए जिससे उसका व उसके परिवार का भविष्य चौपट ना हो और वह व उसके परिजन एक सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें इससे सरकार पर कोई आर्थिक लोड भी नहीं आएगा क्योंकि नई नौकरी पाने वाले कर्मियों के आश्रित की का वेतन कम होगा और सरकार को एक बुजुर्ग के बदले एक सक्षम युवा कार्य करने के लिए मिल जाएगा। इस अवसर पर इंजीनियर श्री नाथ गुप्ता अनिल किशोर पांडेय कृष्ण मोहन गुप्ता तारकेश्वर गोविंद अमरनाथ यादव बृजेश श्रीवास्तव शाही यशवीर श्रीवास्तव जितेंद्र कुमार अमरजीत यादव शशिकला सिंह मदन मुरारी शुक्ल संतोष सिंह अनूप कुमार हरीश कुमार श्रीवास्तव रविंद्र राय अरुण द्रिवेदी जयराम गुप्ता उमेश अरविंद रामधनी पासवान फुलई पासवान अजय सोनकर निसार अहमद,राजेश सिंह एस के विश्वकर्मा भारतेंदु यादव शब्बीर अली वरूण वैरागी इजहार अली अजय सिंह पृथ्वीनाथ गुप्ता उदय प्रताप सिंह प्रभु दयाल सिन्हा सत्य प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

*50 साल में रिटायर होने वाला कर्मचारी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पाएगा*— अश्वनी *50 साल पर रिटायर...

नागेंद्र शुक्ला 10 फरवरी को नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के लिए करेंगे नामांकन कोल्हुई नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के टिकट न मिलने के कारण किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पद से त्यागपत्र देने के बाद नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कई राजनीतिक पार्टियों का परिक्रमा लगाएं। अंततः उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लेना पड़ा बताया जाता है कि नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट 10फरवरी को नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में महाराजगंज जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने समर्थकों से कहा कि कोविड-19का पालन करते हुए समर्थक जनपद मुख्यालय पर पहुंचें।

नागेंद्र शुक्ला 10 फरवरी को नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के लिए करेंगे नामांकन नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के टिकट...

एस ओ जी टीम ने एक को उठाया कोल्हुई स्थानीय थाना क्षेत्र के उपनगर कोल्हुई मे एक विदेशी लड़के को एसओजी व ठूठीबारी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक घर में छापा मारकर उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है l जानकारी के अनुसार कोल्हुई में एक व्यक्ति के घर मेहमानी करने आया युवक रेहान निवासी नेपाल बताया जा रहा है। एसओजी की टीम ने जब रेहान नामक युवक के रिश्तेदार के घर छापा मारा तो रेहान को न मिलता देख कोल्हुई निवासी युवक को टीम उठा कर थाने ले गई जैसे एसओजी टीम ने कोल्हुई युवक से पूंछतांछ किया। लड़के ने बताया की युवक रिश्तेदार हैं मेरे घर पर है। एसओजी टीम कोल्हुई निवासी युवक के घर रेहान नामक युवक को पकड़कर अपने साथ लेकर चली गई l वहीं सूत्रों की माने तो रेहान नामक युवक किसी जगह बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहा है।कई लोगों ने बताया की रेहान नामक युवक नेपाल में एक व्यक्ति का कत्ल करके व 20 लाख रुपए लेकर फरार था।इस संबन्ध में थानेदार अजीत प्रताप सिंह ने बताया की जिले की टीम आई थीं मामला स्पष्ट नहीं हो सका है।

एस ओ जी टीम ने एक को उठाया स्थानीय थाना क्षेत्र के उपनगर कोल्हुई मे एक विदेशी लड़के को एसओजी...

आगामी चुनाव को लेकर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने किया पैदल गस्त स्वतंत्र भारत संवाददाता कोल्हुई महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर स्थित चंडीथान सहित विभिन्न गांव में चौकी प्रभारी सम्पतिहा के के गुप्ता व एसएसबी प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में चुनाव के दृष्टिकोण से पैदल गस्त कर सुरक्षा का एहसास कराया गया साथ ही भारत नेपाल सीमा पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। वही चौकी प्रभारी सम्पतिहा के के गुप्ता ने बताया की आगामी चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पैदल गस्त किया जा रहा है जिससे सीमा क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था कायम रहें । इस मौके पर ग्राम प्रधान लखीचंद मौर्य, हे0 कांस्टेबल अशोक वर्मा , कांस्टेबल विनय राजन,कांस्टेबल मनीष कुमार मौजूद रहे ।

आगामी चुनाव को लेकर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने किया पैदल गस्त स्वतंत्र भारत संवाददाता कोल्हुई महराजगंज जनपद...

*नामांकन के तीसरे दिन 13 प्रत्याशियों ने पर्चा किया दाखिल 3 दिनों में 20 प्रत्याशियों ने किया नामांकन* *कैंपियरगंज एक सदर दो ग्रामीण दो चौरीचौरा एक चिल्लूपार दो पिपराइच एक खजनी एक सहजनवा तीन ने किया नामांकन* *तीन दिनों में 20 प्रत्याशियों ने पर्चा किया दाखिल 220 पर्चे खरीदे गए* गोरखपुर। नौ विधानसभाओं में आज सोमवार को 13 प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभावार में अपना अपना पर्चा दाखिल किया 50 प्रत्याशी /उम्मीदवारों ने अपना पर्चा खरीदा 3 दिनों में 20 प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभावार पर्चा दाखिल किया 220 फार्म 3 दिनों में खरीदे जा चुके हैं आज सोमवार को 13 प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल किए कैंपियरगंज विधानसभा से मुनीम भारती एक्लब पार्टी सदर विधानसभा से राम वृक्ष और सरवन अली निर्दल चौरीचौरा से राकेश निर्दल चिल्लूपार से राजेश त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी राजेंद्र सेही बहुजन समाज पार्टी पिपराइच से अभिलाष प्रताप प्रजापति लोकप्रिय समाज पार्टी खजनी से रुपावती समाजवादी पार्टी सहजनवा से विजय आनंद सुरजीत सिंह निर्दल प्रदीप शुक्ला बीएसपी ने पर्चा दाखिल किया है। आज कैम्पियरगंग से 2 पर्चा सदर से 10 चौरीचौरा 4 बांसगांव 3 चिल्लूपार 3 पिपराइच 8 खजनी 11 सहजनवा 9 पर्चे खरीदे गए शुक्रवार को सदर विधानसभा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व चौरी चौरा विधानसभा से सरवन निषाद शनिवार को सदर विधानसभा से धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रवादी विकास पार्टी ग्रामीण विधानसभा से विशाल कुमार यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निर्दल कैंपियरगंज से फतेह बहादुर सिंह भाजपा पिपराइच से महेंद्र पाल सिंह भाजपा बांसगांव से विमलेश पासवान भाजपा ने पर्चा दाखिल किया था 3 दिनों में नौ विधानसभाओं में अब तक 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है और 220 प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधि ने पर्चा खरीद किया है।

*नामांकन के तीसरे दिन 13 प्रत्याशियों ने पर्चा किया दाखिल 3 दिनों में 20 प्रत्याशियों ने किया नामांकन* *कैंपियरगंज एक...

*बंधे पर मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका* *स्वतंत्र भारत संवाददाता* मुण्डेरा बाजार (गोरखपुर)। झगहां थाना क्षेत्र के गोर्रा नदी के समीप भगने बंधे के किनारे से पुलिस ने चद्दर में लिपटी एक 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चलें कि मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने चद्दर में लिपटी शव को देखा। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के अनुसार युवती जींस की पैंट और टी-शर्ट पहने हुए थी। शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखे। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी का कहना है कि उसकी शिनाख्त होने के बाद युवती के मौत का राज खुलेगा।

*बंधे पर मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका मुण्डेरा बाजार (गोरखपुर)। झगहां थाना क्षेत्र के गोर्रा नदी के समीप...

*विपिन सिंह को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर व्यापारियों ने जताया हर्ष* *स्वतंत्र भारत संवाददाता* मुण्डेरा बाजार (गोरखपुर)।323गोरखपु ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से पुनः विपिन सिंह को भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने पर मां तरकुलहा देवी व्यापार मंडल वेलफेयर सोसायटी तथा मां तरकुलहा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए खुशियों का इजहार किया तथा विजयश्री की कामना लिए लोगों ने मां तरकुलहा देवी मंदिर पर पूजा अर्चना किया । वही एक सौ ग्यारह दीपों को जलाकर कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दीपोत्सव का आयोजन किया। उपस्थित लोगों ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इस कार्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व बधाई दिया तथा विजयश्री की कामना किया।उक्त अवसर पर संरक्षक रमेश राय, अध्यक्ष राजनारायण सिंह,हिमांचल साहनी, राजेश जायसवाल डाक्टर दिनेश यदुवंशी, मुन्नीलाल चौहान, विकास पाण्डेय,हरीश राजभर अमरनाथ जायसवाल,हरीओम ऋषीकपूर इंदल राजभर, सचिन पासवान दीपक सिंह बबलू पासवान किसन चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*विपिन सिंह को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर व्यापारियों ने जताया हर्ष* मुण्डेरा बाजार (गोरखपुर)।323गोरखपु ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से पुनः...

श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन से जन्मजन्मान्तर के पाप दूर हो जाते है - - शम्भू आनन्दनगर - - महराजगंज -...

*कौड़ीराम कस्बे में पंचायत राज विभाग ने चलाया कूड़ा उठाने का अभियान* *स्वतंत्र भारत संवाददाता* गोरखपुर (बांसगांव)। कौड़ीराम के कस्बे में बाजार से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण ग्राम पंचायत के माध्यम से ट्रैक्टर ट्राली लगाकर 60 सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर सहायक विकास अधिकारी संजय पाण्डेय के निगरानी में तथा जिला पंचायत राज अधिकारी हिंमांशु शेखर ठाकुर के निर्देश के नेतृत्व में लगभग 20 कुंटल से अधिक कचरे का निस्तारण ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से निस्तारित किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी नाम से शेखर ठाकुर ने मौके पर सफाई कर्मचारियों से कहा कि ग्राम पंचायतों में जहां भी कूड़े प्रचुर मात्रा में दिख रहे हैं उनको ग्राम पंचायत के वित्त आयोग से ट्राली अथवा जेसीबी लगाकर कूड़े का निस्तारण कराया जाए। जिसके लिए सभी सफाई कर्मचारियों के अलावा पंचायतों के पंचायत सचिव को भी निर्देशित कर दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक बच्चा सिंह एवं सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट शशि भूषण सिंह एवं ग्राम प्रधान तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ कूड़े के रीसाइक्लिंग प्लांट के बारे में भी चर्चा किया। बेहतर साफ सफाई के लिए समुदाय को आगे आना होगा ।सबकी भागीदारी सुनिश्चित करती होगी। सब मिलकर के सफाई करेंगे तो गांव अवश्य रूप से साफ दिखेगा। जिससे स्वच्छ सर्वेक्षण में भी ग्राम पंचायत को बल मिलेगा।

*कौड़ीराम कस्बे में पंचायत राज विभाग ने चलाया कूड़ा उठाने का अभियान* *स्वतंत्र भारत संवाददाता* गोरखपुर (बांसगांव)। कौड़ीराम के कस्बे...

*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देशन में छाया कंपाउंड में बाकीदार सरिता अग्रहरी की दुकान को किया कुर्क* गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशानुसार राजस्व बकाया दार शत प्रतिशत करने के निर्देशों के अनुपालन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने राजस्व अमीनो को राजस्व वसूली करने के लिए सख्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए ज्योति ब्यूटी पार्लर असुरन चौक बकायेदार 163000 श्रीमती सरिता अग्रहरि पत्नी अशोक निवासी शाहपुर छाया कंपाउंड स्थित असुरन चौक की दुकान कुर्क कर सील किया गया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद बकायेदारों व राजस्व कर्मचारी लापरवाही बरत रहे थे जिससे राजस्व वसूली शतप्रतिशत नहीं हो पा रहा था राजस्व वसूली करने के लिए राजस्व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया कि चुनाव की प्रक्रिया में ना लगने वाले कर्मचारी अपने दिए गए बकायादार के लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें जिससे उनके लक्ष्य पूर्ण हो सके और राजस्व आमदनी बढ़ सके ऐसा न करने वाले राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और बाकायदार अपने अपने राजस्व को शत प्रतिशत जमा करें जिससे कार्रवाई होने की प्रक्रिया से बच सकें। प्रक्रिया के दौरान राजस्व अमीन योगेंद्र चौबे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देशन में छाया कंपाउंड में बाकीदार सरिता अग्रहरी की दुकान को किया कुर्क* गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन...

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!