नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9450433533 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मनोरंजन – Page 4 – विचार पीयूष

विचार पीयूष

Latest Online Breaking News

मनोरंजन

सिद्धार्थनगर । जिला खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी जय प्रताप सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मेजर ध्यानचन्द एप को सभी विभागो में अपलोड कराये जाने हेतु निर्देश दिया। 11से 14 वर्ष की आयु के बच्चो को खूलकूद में प्रतिभाग करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री दुर्घटना/स्वास्थ्य बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में खिलाड़ि़यों को सम्मिलित किये जाने पर चर्चा की गयी। ग्रामो में स्थित खेल मैदान जो राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग के नियंत्रणाधीन एवं स्कूलो, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चो के खेलने हेतु अस्थायी खेल उपकरण प्रदान किये जाने के संबध में चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिया कि खेल प्रशिक्षको/व्यायाम प्रशिक्षको/योग शिक्षक/प्रशिक्षको को खेलो इंडिया एप पर पंजीकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, प्र0जिला क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, खेल प्रोत्साहन समिति के सदस्य अरूण कुमार प्रजापति, अरूण त्रिपाठी, सोनू गुप्ता, विद्यासागर साहनी, दीपक गुप्ता, देवेन्द्र पाण्डेय तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे। सिद्धार्थनगर। जनपद स्तरीय लोकल लेबल कमेटी की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी को लोकल लेबल कमेटी का प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आटिज्म, मानसिंक मंदित, सेरेब्रेल पाल्सी एवं बहु निःशक्तता से प्रभावित दिव्यांगजन के लिए विधिक संरक्षक नियुक्त किये जाने पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

सिद्धार्थनगर । जिला खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी जय प्रताप सिंह की...

*गांव के ग्राम प्रधान व उनके सहयोगियों पर मारपीट का आरोप,* स्वतंत्र भारत संवाददाता चौरीचौरा।(गोरखपुर) -चौरीचौरा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा निवासी बिंदु निषाद ने थाना चौरीचौरा व अपर पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र देकर गांव के ग्राम प्रधान वकील प्रसाद उनके भाई नौरंग सहित उनके सहयोगियों पर मारपीट करने व घुड़की धमकी देने का आरोप लगाया है | बिन्दु निषाद ने मिडिया से वार्ता करते हुए बताया कि पूरा मामला जमीन से संबंधित है नौरंग के परिवार के लोगो द्वारा हमें 93 नंबर की जमीन के मामले को लेकर धमकी दी जा रही है| 12 जून की रात लगभग 9 बजे हमारे परिवार के साथ उन लोगो ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया | वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान वकील प्रसाद ने पुलिस क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय को शिकायत पत्र सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग किया है उन्होंने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर हम जब से ग्राम प्रधान बने हैं हमारे विरोधी लोग हमारे प्रति तरह तरह का आरोप लगवाकर मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं| और विकास कार्य में बाधा बन रहे हैं; बिंदु निषाद द्वारा जो हमारे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है वह सिर्फ चुनावी व पुरानी रंजिश का हिस्सा है, साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा की बिंदु निषाद अवैध कच्ची शराब का कारोबार करते थें हमने कच्ची शराब बंद कराने के लिए कई बार शिकायत किया कार्यवाही भी हुई उस मामले से भी वह हमसे नाराज हैं इसलिए तरह 0तरह का आरोप लगाया जा रहा है| जिस दिन का हमारे व हमारे सहयोगियों के ऊपर मारपीट का आरोप है उस दिन हम एक कार्यक्रम में गए हुए थे `जहां का सीसीटीवी फुटेज ही खंगाला जा सकता है मामले की निष्पक्ष जांच की जाये| पुलिस क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय ने बताया है कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी|

*गांव के ग्राम प्रधान व उनके सहयोगियों पर मारपीट का आरोप,*   चौरीचौरा।(गोरखपुर) -चौरीचौरा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा निवासी बिंदु...

*सीएचसी सदर पर करोना वारियर्स को किया गया सम्मानित* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में कोरोना वारियर्स को सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित चिकित्सा सेवा सम्मान के तहत कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर्स के साथ पैरा मेडिकल ,स्टाफ नर्स व अन्य स्वास्थ्य विभाग के स्टाफो का सबसे बड़ा योगदान रहा। जिन्होंने अपनी सेवाओं से मिसाल कायम की है।उन्होंने इस केंद्र के डॉक्टरों और अन्य पैरा मेडिकोज की भी सराहना की जिंहोने कोरोना के चरम समय में अपनी सेवाएं दी। विधायक ने कोरोना योद्धाओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के लिए कोई शब्द नहीं हैं जिन्होंने अपनी जान उस समय जोखिम में डाली जब भारत और दुनिया भर के लोगों ने बड़े पैमाने पर अपने घरों में रहे तथा शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया था। डॉक्टर, स्वास्थ्य देखभाल कर्मी और मेडिकल स्टाफ सदस्य सामने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे थे।इस अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक dr सूरज सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी dr के पी सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री भागवत सिंह , dr हेमन्त श्रीवास्तव ,सत्य प्रकाश भारती, साधना मधेशिया , अखिल कुमार शुक्ला के अलावा तमाम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

*सीएचसी सदर पर करोना वारियर्स को किया गया सम्मानित*           सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में कोरोना...

*लाभार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ मिला सिलाई मशीन व अन्य सामान* टेलरिंग शॉप योजनान्तर्गत आज जिला मुख्यालय के विकास भवन सभागार में अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक युवतियों को उद्यमी बनाकर स्वावलंबी बनाए जाने के क्रम में सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने बतौर मुख्य अतिथि 30 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ सिलाई मशीन स्टैंड, मोटर, स्टूल ,इलेक्ट्रिक प्रेस, कैंची, इंच पटरी, सिलाई किट वितरित किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि फ्री सिलाई मशीन योजना का मुख्य उद्देश्य देश की गरीब और शहरी दोनों क्षेत्रों की उन महिलाओं को सहायता प्रदान करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की जिससे वे अपने हुनर और मेहनत से अपने परिवार का पालन पोषण कर सकती हैं । इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को वस्त्र उद्योग में आगे बढ़ाना है क्योंकि भविष्य में वस्त्र उद्योग में वस्तुओं के निर्माण के लिए कामगारों की बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ने वाली है। इसलिए इस योजना का मुख्य फोकस महिला कामगारों पर ही है।इसके पूर्व विधायक को बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक राज करन पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी डी सी त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी शफी आलम, सहायक प्रबंधक अनुगम राजेश कुमार, सहायक लेखाकार शैलेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान अजय पटेल, संजीव शुक्ला, राकेश अग्रहरी के अलावा लाभार्थी मौजूद रहे।

*लाभार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ मिला सिलाई मशीन व अन्य सामान*         टेलरिंग शॉप योजनान्तर्गत आज...

तीसरे दिन सिसवा विधानसभा में पहुँचा विकास तीर्थ यात्रा कोठीभार भाजपा युवा मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय “विकास तीर्थ यात्रा” रैली पूरे जनपद का भ्रमण करते हुए सिसवा विधानसभा में पहुँची। विधानसभा की यात्रा करने के बाद शनिवार को सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पहुचकर यह यात्रा एक सभा में बदल गई।सभा को भाजपा के जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास एव युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुये कार्यकर्ताओं का आहवाहन किया कि समाज के अंतिम पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करें।इस दौरान पवन श्रीवास्तव,धीरज तिवारी,मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी,जितेंद्र सिंह उर्फ नथुनी सिंह,रामेश्वर जायसवाल,अमरेंद्र मल्ल,गिरजेश जायसवाल, संदीप पटेल,महेश चौरसिया,मुन्ना गौंड,अनूप मद्धेशिया,आकाश सिंह, विपिन तिवारी,मुकेश प्रजापति,राजू गुप्ता,अनिकेत जायसवाल सहित तमाम कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।अंत में युवा मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे “प्रतिभाशाली युवा संपर्क अभियान” के तहत नगर के 5 युवकों को भी सम्मानित किया गया।

तीसरे दिन सिसवा विधानसभा में पहुँचा विकास तीर्थ यात्रा       कोठीभार भाजपा युवा मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे...

*अंधाधुंध कट रहें पेड़ वन विभाग मौन* 6 बोटा सागौन का लकड़ी बरामद * वन क्षेत्राधिकारी ने दर्ज किया केस पुरन्दरपुर अचलगढ़ वन चौकी के समीप शुक्रवार को देर रात्रि को वन विभाग की टीम ने सूत्रों द्वारा मिली सूचना पर जंगल में पहुंचे, इस दौरान जंगल में सागौन की लकड़ी बरामद की गई। वहीं आरोपी मौके से भाग निकले, आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी विनोद तिवारी को शुक्रवार देर रात्रि को सूचना मिली कि अचलगढ़ वन चौकी के समीप कई लोग मिल कर सागौन का पेड़ काट रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचे वहां मोटरसाइकिल पर लकड़ी लिए संदिग्ध लोग दिखे। टीम को देखकर संदिग्ध लकड़ी छोड़ भाग निकले। इस दौरान मौके से सागौन के 6 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद हुई। वन क्षेत्राधिकारी विनोद तिवारी ने बताया कि बरामद लकड़ी को विभाग ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। टीम में वन क्षेत्राधिकारी विनोद तिवारी, वन दरोगा प्रेम लाल यादव, मुस्तफा आदि मौजूद थे।

*अंधाधुंध कट रहें पेड़ वन विभाग मौन*         6 बोटा सागौन का लकड़ी बरामद * वन क्षेत्राधिकारी...

रोटरी क्लब ने दो व्हील चेयर किया डोनेट फरेन्दा रोटरी क्लब महराजगंज के अध्यक्ष ठाकुर भरत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आनंद नगर रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों एवं बीमार यात्रियों की सुविधा के लिए दो व्हील चेयर स्टेशन अधीक्षक गुफरान अहमद खान एवं वाणिज्य अधिकारी प्रवीण चौधरी को डोनेट किया गया। चार्टर प्रेसिडेंट विंध्यवासिनी सिंह द्वारा आनंद नगर रेलवे स्टेशन का विगत दिनों निरीक्षण किया गया था। जहाँ पर उन्होंने व्हील चेयर की कमी महसूस की। जिसकी चर्चा उन्होंने सचिव देवेश कुमार पांडेय से की। स्टेशन अधीक्षक गुफरान अहमद खान एवं वाणिज्य अधिकारी प्रवीण चौधरी ने रोटरी क्लब महराजगंज के इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया। सचिव देवेश कुमार पांडेय, मीडिया प्रभारी दशरथ गुप्ता सहित अन्य रोटेरियन की संस्तुति पर इस कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गयी। मुख्य अतिथि आधारशिला वृद्धाश्रम के संरक्षक प्रदीप कटियार ने रोटरी के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए समस्त रोटेरियन को बधाई दी।

*रोटरी क्लब ने दो व्हील चेयर किया डोनेट*     फरेन्दा रोटरी क्लब महराजगंज के अध्यक्ष ठाकुर भरत श्रीवास्तव की...

*कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वाहनों को नेपाल बेचने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार* *दो चार पहिया आठ मोटरसाइकिल बरामद* गोरखपुर। गुलरिया पुलिस स्वाट टीम की मदद से चोरी की दो चार पहिया आठ मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्तों को कूट गिरफ्तार किया जो आरटीओ की मदद से दस्तावेज तैयार कर गोरखपुर सहित नेपाल में वाहनों को बेचने का कार्य करते हैं। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि शातिर वाहन चोर मो0 इमरान पुत्र कलीमुल्लाह निवासी बढईपुरवा थाना निचलौल जनपद महराजगंज अरविन्द पाण्डेय पुत्र शैलेन्द्र पाण्डेय निवासी मंसुरगंज थाना कप्तानगंज कुशीनगर अफजल पुत्र अमीरुल्लाह निवासी कृष्णानगर कस्बा निचलौल थाना निचलौल जनपद महराजगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया यह वाहन चोर नेपाल बार्डर निचलौल कस्बा मे पूर्वांचल बाईक कार बाजार के नाम से कार बाजार की दुकान खोले है चोरी की गाड़ियो को खरीद कर उनका कागजात बनाकर आधे दाम पर नेपाल या यू0पी0 मे बेच देते है यह गाड़ी करीब 5-6 माह पहले राजन गुप्ता पुत्र जमुना गुप्ता नि0 भुजहना थाना सिन्दुरिया व मिथलेश मिश्रा निवासी किशुनपुर थाना ठुठीबारी लाकर बेचते है। जिनके ऊपर मु0अ0 सं0 218/22 धारा 379,411,413,414,419,420,467,468,471,120 बी भादवि थाना गुलरिहा दर्ज किया गया है इन अभियुक्तों के पास से होडा साइन काली रंग ब्लैक कलर बिना नम्बर की चेचिस नम्बर मिटा हुआ है इंजन नम्बर JE36E9432782, बजाज डिस्कबर ब्लैक कलर बिना नम्बर की चेचिस नम्बर मिटा हुआ इंजन नम्बर JBUBUK39799 बजाज सिटी 100 ब्लैक कलर बिना नम्बर प्लेट के चेचिस नम्बर मिटा हुआ इंजन नम्बर PFYRKB08261 हिरो डिलक्स रजि0न0 UP53DK7532 जिसका चेचिस नम्बर MBLHAW035K4G07975 इंजन नम्बर HA11ENK4G15361 सुपर स्पेन्डर ब्लैक कलर की जिसका रजि0न0 UP56AK4687 चेचिस नम्बर MBLJAW186LGH01083 इंजन नम्बर JA07ABLGH01658 हिरो ड्युट जिसका रजि0न0 UP53CP4686 चेचिस नम्बर MBLJFN022HGC12244 इंजन नम्बर JF33ACHGC11719 पल्सर ब्लैक कलर की बिना नम्बर की चेचिस नम्बर MD2A11CY0HRC39285 इंजन नम्बर DHYRHC75706 हिरो डिलक्स रजि0न0 UP53CC6225 जिसका चेचिस नम्बर MBLHA11ATG9E52512 इंजन नम्बर HA11EJG9E50777 मारुति वैगनार जिसका रजि0न0 UP53AV3322 चेचिस नम्बर MA3EWDE1S00244092 तथा इंजन नम्बर K10BN7019399 स्कोडा जिसका रजि0न0 UP53AW0099 जिसका चेचिस नम्बर TMBFRE5J9BG017761 गिरफ्तार करने वालो में प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी थाना गुलरिहा निरीक्षक प्रदीप शर्मा प्रभारी स्वाट टीम वरिष्ठ उ0नि0 अमित राय , थाना गुलरिहा उ0नि0 ज्योति नरायन तिवारी थाना गुलरिहा गोरखपुर का0 दीपू थाना गुलरिहा का0 आशीष थाना गुलरिहा का0 अनूप सिंह थाना गुलरिहा का0 भूपेन्द्र सिंह थाना गुलरिहा का0 महफूज आलम थाना गुलरिहा हे0का0 अरुण खरवार स्वाट टीम का0 दुर्गेश मिश्रा स्वाट टीम का0 करुणापति तिवारी स्वाट टीम का0 रवि चौधरी स्वाट टीम गोरखपुर सम्लित रहे।

*कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वाहनों को नेपाल बेचने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार* *दो चार पहिया आठ मोटरसाइकिल बरामद*    ...

डीएम एसपी ने पीसीएस परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण महराजगंज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डा0कौस्तुभ द्वारा उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2022 की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का सुरक्षा ब्यवस्था व अन्य ब्यवस्थाओ की दौडा कर जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा राजकीय बालिका इंण्टर मीडिएट कालेज धनेवा धनेइ, डा0भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सी सी टी बी कैमरा, कन्ट्रोल रूम पुलिस ब्यवस्था को देखा तथा निर्देश दिया कि किसी प्रकार की लापरवाही न हो जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न हो। उक्त अवसर पर स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट तथा विद्यालय प्रधानाचार्य व प्राचार्य भी उपस्थित रहे।

डीएम एसपी ने पीसीएस परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण   महराजगंज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डा0कौस्तुभ द्वारा उ0प्र0...

सड़क दुघर्टना बालक गंभीर रूप से घायल * लक्ष्मीपुर सीएचसी से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर पुरन्दरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर सोनौली पर स्थित ललाईन पैसिया चौराहे पर सुबह में कोल्हुई थाना क्षेत्र के कोल्हुई निवासी समीउल्लाह पुत्र सफीउल्लाह उम्र करीब 14 वर्ष कोल्हुई से गोरखपुर की तरफ सुबह में लगभग 6 बजे जा रहा था, जैसे ही गोरखपुर सोनौली हाइवे के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ललाइन पैसिया चौराहा पर बाइक लेकर पंहुचा था कि खड़े चार पहिया वाहन से टकरा गया । जिससे घायल हो गया। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पंहुच कर घायल बालक को इलाज के लिए सीएचसी लक्ष्मीपुर पंहुचाया। इस संबंध में चौकी प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि घायल बालक को लक्ष्मीपुर सीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया गया, इलाज के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

सड़क दुघर्टना बालक गंभीर रूप से घायल * लक्ष्मीपुर सीएचसी से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर पुरन्दरपुर*      ...

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
error: Content is protected !!