नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9450433533 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मनोरंजन – Page 2 – विचार पीयूष

विचार पीयूष

Latest Online Breaking News

मनोरंजन

सड़क निर्माण में देरी को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन पाली विकासखंड के ग्राम भीटीयां-मांट बाजार सड़क के निर्माण में विलंब को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया तथा शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की। ठेकेदार द्वारा महीनों से सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है । जिस पर चलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। काफी इंतजार के बाद जब ठेकेदार व किसी जिम्मेदार द्वारा सुधि नहीं ली गई, तो ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे दिया और वह अपनी आवाज बुलंद करने पर मजबूर हो गए । दो किलोमीटर लंबी सड़क गांव का मुख्य मार्ग है और इससे कई महत्वपूर्ण संस्थाएं जुड़ी है । फिर भी प्रशासन मौन है । प्रदर्शन करने वालों में- रविन्द्र साहनी,धर्मेन्द्र साहनी,स्वामीनारायण,उमेश,विकास,पानमति,कपूरादेवी,निर्मल शाहनी,कैलाश,सुमित साहनी,कोईल,बेचन समेत कई शामिल थे और सभी लोगों ने सड़क मरम्मत कराने की शीघ्र मांग की है ।

सड़क निर्माण में देरी को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन पाली विकासखंड के ग्राम भीटीयां-मांट बाजार सड़क के निर्माण में विलंब...

*कैंप लगाकर जमा कराया गया 3 लाख का विद्युत बिल* हरपुर बुदहट। बिजली विभाग द्वारा चलाई गई एकमुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गांव में कैंप लगाकर लोगों के बकाया विद्युत बिल जमा कराया। विद्युत उप केन्द्र हरपुर-अनन्तपुर के जेई दीपक गुप्ता ने गुरुवार को हरपुर गांव में कैंप का आयोजन किया। जिसमें 56 विद्युत उपभोक्ताओं ने 3 लाख 19 हजार रुपए का बकाया बिल जमा किया। जेई ने लोगों से उनके बकाया विद्युत बिल शीघ्र जमा करने की अपील करते हुए सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठाने की बात कही है। इस मौके पर मदन मुरारी गुप्ता, पवन गुप्ता,अनिल कुमार , भीखू, धरमू, सहित अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

*कैंप लगाकर जमा कराया गया 3 लाख का विद्युत बिल* हरपुर बुदहट। बिजली विभाग द्वारा चलाई गई एकमुश्त समाधान योजना...

*भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग बेहाल* हरपुर बुदहट । 33/11 हरपुर- अनन्तपुर विद्युत उपकेंद्र से लोगो को महज 12 से 14 घण्टे मिल रही बिजली,आपूर्ति के दौरान लगातार हो रही कटौती से आमजन परेशान है। क्षेत्रीय लोगों ने बेहतर वोल्टेज व 18 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग डीएम से की है। जून महीने की शुरुआत होते ही गर्मी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दिन में सूरज का तापमान अधिक होने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर सन्नाटा छाया रहता है। शाम छह बजे के बाद ही लोग घरों से बाहर निकल पा रहे हैं। सोनू, महेंद्र, हवलदार खान, हरिसिंह, पंकज, अनुराग, डब्बू, नारद कहा कि गर्मी चरम पर है। घरों से निकलना कठिन है। बिजली की आपूर्ति भी बदतर है। महज 12 से 14 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। उसमें भी बिजली की आवाजाही बनी रहती है। लगातार बिजली नहीं मिलने से लोग पड़ रही तेज गर्मी व उमस से परेशान हैं। घरों के भीतर रहने वाली महिलाओं व बुजुर्गों को काफी दिक्कत होती है।इस संबंध में विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि रोस्टर के अनुसार बिजली दी जा रही है, कोई फाल्ट आ जाता है तो उसे तुरंत दूर कर दिया जाता है।

*भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग बेहाल*     हरपुर बुदहट । 33/11 हरपुर- अनन्तपुर विद्युत उपकेंद्र से लोगो...

सुरक्षा नियम की जानकारी देकर छात्रों को किया जागरूक. बड़हलगंज : स्थानीय कस्बा स्थित नेशनल पीजी कालेज के छात्रों को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सुरक्षा नियमों की शपथ दिलाई गई। गुरुवार को प्राचार्य प्रो. आनंद कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। जिसमें दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट बांधने, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल पर बात ना करने, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने, हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।महाविद्यालय के छात्रों ने शपथ लेकर अपने तथा अपने स्वजनों से पालन कराने की शपथ ली। डा. रामेश्वर पांडेय, डा. रामसहाय चौबे, डा. योगेंद्र तिवारी, डा. जयगोपाल पांडेय, डा. त्रिपुरेश त्रिपाठी, डा. अजय मिश्र, डा. पवन उपाध्याय, आशीष शुक्ल मौजूद रहे।

सुरक्षा नियम की जानकारी देकर छात्रों को किया जागरूक     बड़हलगंज : स्थानीय कस्बा स्थित नेशनल पीजी कालेज के...

*सड़क निर्माण परियोजनाओ को थर्ड पार्टी आडिट कराने का डीएम ने दिया निर्देश* गोरखपुर । जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने कहा कि सड़क सुरक्षा शासन/प्रशासन की प्राथमिकताओं में से है। सड़क सुरक्षा प्लान बनाते समय इमरजेंसी प्लान भी तैयार किये जायें और 20 जून तक 16 ब्लैक स्पाट पर की गयी सुधारात्मक कार्यवाही की डिजीटल डायरी प्रस्तुत की जाये। उन्हांेने यह भी कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर रोड सुरक्षा कार्यों को प्रमुखता के आधार पर पूर्ण करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बैठक अति महत्वपूर्ण है सभी सम्बंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करें। ब्लैक स्पाट की चिन्हीकरण एवं सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 16 ब्लैक स्पाट पर सुधारात्मक कार्यवाही कर दी गयी है तथा जनपद में 10 ब्लैक स्पाट चिन्हित किये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि 16 ब्लैक स्पाट पर किये गये सुधारात्मक कार्यवाही के फोटोग्राफ्स तथा डिजीटल डायरी प्रस्तुत की जाये तथा चिन्हित 10 ब्लैक स्पाट की कार्य योजना 20 जून तक तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा कि सड़कों को सुगम यातायात के दृष्टिगत गढ़ामुक्त किया जाये ताकि सार्वजनिक परिवहन दुर्घटना विहीन एवं सहज बन सके। जनपद में संचालित होने वाले प्राइवेट बसों हेतु बस स्टैण्ड के चिन्हीकरण के संबंध मे बताया गया कि महानगर में 16 स्थानों पार्किंग के स्थान चिन्हित किये गये है और इसकी ई-टेण्डरिंग की कार्यवाही भी की जा रही है। शीघ्र ही पार्किंग स्थलों को नियमित रूप से सक्रिय कर दिया जायेगा।

*सड़क निर्माण परियोजनाओ को थर्ड पार्टी आडिट कराने का डीएम ने दिया निर्देश*         गोरखपुर । जिलाधिकारी...

फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या,नशे की आदी था युवक –बड़हलगंज क्षेत्र के पुष्कर बुजुर्ग का है मामला बडहलगंज,गोरखपुर, स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पुष्कर बुजुर्ग गांव के 45 वर्षीय युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा बनवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मंगलवार की रात 45 वर्षीय युवक राजीव श्रीवास्तव पुत्र रमाशंकर श्रीवास्तव ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक नशे का आदमी है,परिजन उसकी इन आदतों से तंग आकर अक्सर टोका-टाकी करते थे।मृतक के पिता वायुसेना से रिटायर्ड थे,तथा बड़ा भाई भी फौज से रिटायर्ड होकर दूसरी नौकरी में था।बड़े भाई का परिवार बाहर ही रहता था।घर पर युवक,उसकी पत्नी तथा दो बच्चे 8-5 वर्षीय तथा पिता ही रहते थे।मृतक दो भाईयों में छोटा था।अभी दो-तीन दिन पूर्व 44 वहां जन्मदिन मनाकर युवक 45 वें वर्ष में प्रवेश किया था।

फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या,नशे की आदी था युवक --बड़हलगंज क्षेत्र के पुष्कर बुजुर्ग का है मामला है  ...

मनबढ़ों ने पत्रकार के घर में घुस भाई पर किया हमला *मारपीट में पत्रकार भी हुआ घायल बड़हलगंज:बड़हलगंज कस्बा स्थित कालीचौरा मुहल्ला निवासी पत्रकार राजीव जायसवाल के घर में घुस कर मनबढ़ों ने उनके भाई हेमंत जायसवाल पर हमला बोल दिया। हमले में वे जख्मी हो गए। शोर सुनकर मुहल्ले के लोग जब तक पहुंचे हमलावर जान-माल की धमकी देते हुए फरार हो गए। मुहल्ला कालीचौरा निवासी राजीव जायसवाल एक चैनल के स्थानीय रिपोर्टर व एक विद्यालय के संचालक हैं।पिछले तीन दिनों से मुहल्ले का ट्रांसफार्मर जलने के कारण भीषण गर्मी के चलते मंगलवार की रात राजीव जायसवाल के घर जनरेटर चल रहा था। रात 11 बजे के आस-पास मुहल्ले के कुछ युवक वहां पहुंच कर जनरेटर बंद कर दिए।राजीव के छोटे भाई हेमंत जायसवाल बाहर निकले और युवकों द्वारा जनरेटर बंद कर देने पर आपत्ति की जिसके बाद मनबढ़ों ने गाली देते हुए हमला बोल दिया।जान बचाकर हेमंत घर में भागे लेकिन हमलावर घर में घुस कर उन्हें मारने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर पत्रकार राजीव जायसवाल भाई को बचाने दौड़े जिस पर युवकों ने उन पर भी हमला कर दिया। शोर सुन लोगों को अपनी ओर आते देख हमलावर जान- माल की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल हेमंत को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बुधवार को पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर तीन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

मनबढ़ों ने पत्रकार के घर में घुस भाई पर किया हमला *मारपीट में पत्रकार भी हुआ घायल*      ...

*टेम्पो चोरी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 टेम्पो बरामद* गोरखपुर जनपद में सक्रिय वाहन चोरों की धरपकड़ पेट करते हुए थाना प्रभारी शाहपुर रणधीर मिश्रा ने तीन टेंपो वाहन चोरों को दो टैंपू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर किसने विश्नोई ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि टेंपो वाहन चोर शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी कर पिपराइच के कबाड़ मार्केट में वाहनों के अलग-अलग पुर्जे कर बेचने का कार्य करते थे शाहपुर थाने पर पंजीकृत मुकदमा के आधार पर शाहपुर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को चुन्नीपुर मोड से दो टेंपो के साथ गिरफ्तार किया। एसपी सिटी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में मुखबीर खास की सूचना पर चुन्नीपुर मोड के पास सेम वाहन चोरी करने वाले तीन अभियुक्त मनीष चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी भिटीरावत थाना सहजनवां गोरखपुर समीम पुत्र गुलाम हुसैन निवासी तुरा बाजार थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर विकास सिंह पुत्र स्व0 रवि प्रताप सिंह निवासी भूपगढ़ थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ़्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 14.05.2022 को समय 16.56 बजे मु0अ0सं0 239/2022 धारा 379 भादवि मे अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 रामानुज सिंह यादव चौकी प्रभारी जेल रोड थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर उ0नि0 अरविन्द सिंह यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर । हे0का0 उदय प्रताप सिंह थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर । का0 आजाद अली थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर का0 अखिलेश यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर का0 श्रवण कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर मौजूद थे।

*टेम्पो चोरी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 टेम्पो बरामद*   गोरखपुर जनपद में सक्रिय वाहन चोरों की...

*एसएसपी ने पुलिस लाइन में आवेदक और विवेचक को एक साथ बैठाकर किया काउंसलिंग* *अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन न करने वाले तीन थाना प्रभारी एक चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर* *एक दीवान एक बीपीओ को किया निलंबित चार को कारण बताओ दिया नोटिस* गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एसएसपी से मिलकर दिए गए फरियादियों द्वारा प्रार्थना पत्रों का अब तक निस्तारण ना करने वाले बीपीओ व प्रार्थना पत्रों की जांच करने वाले विवेचको तथा प्रार्थना पत्र देने वाले 112 आवेदकों को पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने विवेचक और आवेदकों को एक साथ बैठा कर काउंसलिंग कर जानना चाहा कि मिलने वाले प्रार्थना पत्रों का अब तक निस्तारण क्यों नहीं किया गया है कुछ प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तो कर दिया गया था लेकिन आवेदकों की गलतफहमी की वजह से आवेदक अपने भी परेशान हो रहे हैं व विवेचना कर रहे विवेचक व पुलिस के अन्य अधिकारियों को भी गलतफहमी के शिकार हो कर परेशान कर रहे हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विवेचना कर रहे विवेचको को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी फरियादी को बेवजह परेशान न किया जाए उनके समस्याओं का गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने का कार्य करें नहीं तो विवेचना कर रहे विवेचक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बेवजह प्रार्थना पत्र देने वाले आवेदकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का कार्य किया जाएगा जो बेवजह प्रार्थना पत्रों को देकर शासन व पुलिस के अधिकारियों को गुमराह करने का कार्य करते हैं जिनका न्यायालय में मुकदमा लंबित है वह भी पुलिस और प्रशासन को गुमराह करने का कार्य करते हैं वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने चिलुआताल बांसगांव झंगहा थाना प्रभारी सहित 4 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर 2 को किया निलंबित चार को कारण बताओ दिया नोटिस इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सहित है जिन थानों के प्रार्थना पत्र रहे उन थानों के थाना प्रभारी व बीपीओ तथा विवेचक रहे मौजूद।

*एसएसपी ने पुलिस लाइन में आवेदक और विवेचक को एक साथ बैठाकर किया काउंसलिंग* *अपने कर्तव्यों का सही तरीके से...

ट्रैक्टर के ठोकर से बाइक सवार की मौत । स्वतंत्र भारत संवाददाता सिद्धार्थ नगर ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई एवं दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक आज शाम लगभग 5 बजे थाना क्षेत्र शोहरतगढ के गांव नकथर के सामने छतहरी पकड़ी मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा देखा गया। जिसमें बाइक सवार मुन्ना यादव पुत्र त्रिभवन यादव की मौके पर मौत हो गई है। जबकि बाइक सवार दो इंद्रजीत व अजय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बाइक सवार इस मार्ग से गुजर रहे थे कि तभी अचानक खेत से चढ़कर ट्रकटर रोड पर आ गया । जिसके चपेट में बाइक सवार आ गए । मृतक व घायल खैरा गांव के निवासी हैं।

ट्रैक्टर के ठोकर से बाइक सवार की मौत ।     सिद्धार्थ नगर ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक...

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
error: Content is protected !!