नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9450433533 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मनोरंजन – विचार पीयूष

विचार पीयूष

Latest Online Breaking News

मनोरंजन

*सपा ने चलाया पनियरा,परतावल में सदस्यता अभियान*   महराजगंज समाजवादी सदस्यता अभियान के दूसरे दिन पनियरा विधान सभा के नगर...

♦️गोरखपुर न्यूज ब्रेकिंग— *कैम्पियरगंज पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा, तीन बाइक बरामद।* कैम्पियरगंज पुलिस ने गुडवर्क करते हुए थाना क्षेत्र में विगत दिनों चोरी गई बाइक को बरामद कर दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया। दोनों बाइक चोर युवकों की पहचान नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज के बसन्तपुर अरड़िआ निवासी शरीफ अली पुत्र अशरफ एवं शुभम मद्धेशिया पुत्र ईश्वर चन्द्र मद्धेशिया के रूप में हुई है । इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह एवं बरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक बरामदकर मुकदमा अपराध संख्या 164/22,व 165/22व166/22धारा 379 स्थानीय थाने में दर्ज किया गया था और पुलिस टीम में शामिल बरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक अतुल कुमार तिवारी, शैलेन्द्र कुमार, मधुरेश त्रिवेदी, कांस्टेबल उत्कर्ष यादव, विकास वर्मा, एकांश कुमार, पवन कुमार, मुकेश कुमार , रणजीत बिंद द्वारा मामले की छानबीन शुरू की जारही थी जिसमें इन अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए और पूछताछ में जुर्म को स्वीकार किया जिसके उपरांत युवकों के निशान देही पर चोरी की तीन बाइक यूपी 58क्यू 4992, यूपी 53 सीयू 5977पीबी 11बी डब्ल्यू 0996 (सभी हीरो स्पलेंडर) की बरामदगी की गई है और धारा 411की वृद्धि कर आरोपी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। रिपोर्ट — धर्मेन्द्र त्रिपाठी।

♦️गोरखपुर न्यूज ब्रेकिंग--- *कैम्पियरगंज पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा, तीन बाइक बरामद।*           कैम्पियरगंज...

अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर बालिका ने दी जान आनन्दनगर –महराजगंज —फरेन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत फरेंदा कस्बा के वार्ड नंबर 8 निवासी स्व-विन्ध्याचल की 16वर्षीय वेटी विन्ध्यवासनी देवी फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर दी। बताया जाता है कि स्व विन्ध्याचल की दस वर्ष पहले मौत हो गई थी घर में तीन वेटी व एक बेटे के साथ विधवा मां गृहस्थी चला रही थी।आज मां का तबियत खराब होने से जैसे ही मां अस्पताल पहुंची कि सुनसान पाकर कुमारी विन्ध्यवासनी कुंडी में फंदा लगाकर लटक गई और अपनी इह लीला समाप्त कर ली। कुमारी विन्ध्यवासानी बहनों में सबसे बड़ी थी और इसी वर्ष इण्टरमीडिएट की परीक्षा भी दी है। जैसे ही बेटी के मरने की सूचना मां को मिली मां घर पहुंच बिलखते हुए कही कि बेटी को कोई कुछ कहा नहीं था।इन सब बातों को लेकर सोच सोच के दहाड़े मारकर जार बेजार रो रही थी जिससे मुहल्ले के लोग आहत और मर्माहत है। घटना की जानकारी होते ही फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है। इस दौरान पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अली, रवि श्रीवास्तव,सभासद ध्रुव वर्मा ,कृष्ण कुमार वर्मा,नन्दु पासवान, सतीश गुप्ता, सहित अन्य समाजसेवी मौके पर पहुंच कर रोते बिलखते परिवार को ढांढस बंधाया।

अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर बालिका ने दी जान       आनन्दनगर --महराजगंज ---फरेन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत फरेंदा कस्बा...

विद्युत वोर्ड में पंखा का प्लक लगा रही महिला की मौत आनन्दनगर –महराजगंज — मौत बहाना बनकर आती है। कौन जानता था कि आज एक साथ मां बेटी की अर्थी उठेगी। मां बेटी के अकाल मृत्यु से पूरा परिवार बिलख रहा है। चौधरी परिवार के चीख पुकार से पूरा गांव नगर आहत व मर्माहत है जिससे पूरे लेहड़ा तपा की गलियों में मौत सांय सांय कर रही है।एक साथ मां बेटी की अर्थी सजती देखकर हर एक परिवार के आंखों से आंसू छलक जा रहे हैं। जिससे पूरे धानी गांव की गलियां विरान हो गई है। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी गाँव में आज विद्युत वोर्ड में पंखा का प्लक लगाते समय एक महिला बिजली स्पर्शघात के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई वहीं मां को बचाने के लिए पहुंची बेटी मां से चिपक गई और उसकी भी मौत हो गई। मां बेटी के एक साथ मौत हो जाने से पूरे धानी गांव में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है किआज बुधवार के सुबह लगभग 11 बजे धानी गाँव निवासी निशा चौधरी पत्नी जितेंद्र चौधरी उम्र 35 वर्ष अपने कमरे में स्थित फर्राटा पंखा चलाने के लिए पंखे का प्लक बिजली के बोर्ड में लगा रहीं थी कि अचानक वह करंट की चपेट में आ गई और गिर गई मौके पर मौजूद उसकी 12 वर्षीय बेटी करिश्मा जैसे ही अपनी मां को बचाने के लिए गई वह भी उसी में चिपक गई । सूचना पाकर आस पास के लोग निशा और उसकी बेटी करिश्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले गए जहाँ डाक्टरों ने माँ बेटी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष बृजमनगंज चंद्रहास मिश्रा अपने दल बल के साथ सी. एच. सी. धानी पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटी घटना की जानकारी होते ही पूर्व विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह ने धानी गांव पहुंच कर बिलख रहे चौधरी परिवार का आंसू पोंछते हुए विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से व तहसीलदार मजिस्ट्रेट फरेंदा से वार्ता की और हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

विद्युत वोर्ड में पंखा का प्लक लगा रही महिला की मौत   आनन्दनगर --महराजगंज --- मौत बहाना बनकर आती है।...

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
error: Content is protected !!