नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9450433533 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , प्रदेश – Page 3 – विचार पीयूष

विचार पीयूष

Latest Online Breaking News

प्रदेश

आसमान निहार रहे हैं अन्नदाता आनन्दनगर—महराजगंज– आसमान में मेष की काली काली छायी घटाओं को देखकर आज देश का अन्नदाता वर्षा होने को लेकर जहां बदहाल है वहीं आसमान निहार रहा है जिससे आज देश का अन्नदाता अपनी खेती किसानी में लगायी पूंजी को लेकर चिंतित हैं। सावन मास का एक पक्ष बीतने जा रहा है लेकिन किसान के धान की फसलों को जरूरत भर पानी नहीं मिला। जिससे उनकी धान की फसल सूख रही है। यहां तक कि ताल पोखरे भी सूख चुके हैं। जिससे पानी से जुड़े जीव जंतु भी वर्षा होने के लिए आसमान निहार रहे हैं।वर्षांत होने को लेकर गांव देहात क्षेत्र में तमाम टोटके भी किये जा रहे लेकिन इन्द्र भगवान की कृपा अन्नदाताओं पर नहीं हो रही है। खेती किसानी में किसानों द्वारा घर की गाढ़ी कमाई लगा दी गई है और बरसात न होने से अपनी आजीविका चलाने को लेकर परेशान हैं। जिससे किसानों को अपने खेती किसानी का भरपूर लाभ नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि बरसात न होने से चारों तरफ हरियाली नहीं दिखाई दे रही है।सूख रही धान की फसलों के साथ किसान भी सूख रहे हैं जिससे किसानों की उम्मीद पर पानी फिर गया है और आपने खेती किसानी को लेकर पीड़ित हैं और दौड़ दौड़ के आसमान निहार रहें हैं।वुजुर्गो का और घाघ का कहना है कि– सावन मास बहै पुरवाई—झुरै नदियां नाव चलाई।। लेकिन हास्यपद विषय है कि घाघ की यह कहावत चरितार्थ नहीं हो पा रही है।दिन प्रतिदिन किसानों के चेहरे की मुस्कान गायब होती जा रही है।

आसमान निहार रहे हैं अन्नदाता आनन्दनगर---महराजगंज-- आसमान में मेष की काली काली छायी घटाओं को देखकर आज देश का अन्नदाता...

सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ आनन्दनगर–महराजगंज–राजकीय कन्या इंटर कालेज आनन्दनगर में आज सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का शुभारंभ नगर पंचायत आनंदनगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया। उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चों को शारीरिक मानसिक चारित्रिक ज्ञान प्राप्त होता है। स्काउट गाइड प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को खेल कूद सहित दैवी आपदा प्रबंधन,बचाव व अन्य जीवन से व समाज से जुड़े कार्यों की जानकारी दी जाती है। इस दौरान हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, डॉ ज्योति सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अवध प्रकाश सिंह,,जिला सचिव संजय मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त नौसाद सिद्दीकी, ,जिला स्काउट मास्टर गोरखपुर जयप्रकाश जिला संगठन आयुक्त रामनरायन खरवार ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त दीनदयाल , व दुर्गेश उपाध्याय सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ         आनन्दनगर--महराजगंज--राजकीय कन्या इंटर कालेज आनन्दनगर में आज सात...

*बिना सूचना गायब रहने वाली ए.एन.एम. के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर* महराजगंज, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनेक एएनएम के बिना सूचना ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का मुद्दा छाया रहा। प्रभारी केंद्र अधीक्षकों ने बताया कि अनेक एएनएम परीक्षा परिणामों की प्रतीक्षा में ड्यूटी से अनुपस्थित हैं। इसको जिलाधिकारी ने बेहद गंभीरता से लेते हुए बिना सूचना लंबे समय से अनुपस्थित सभी एएनएम के विरुद्ध पुलिस रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है, ताकि इनका पुलिस सत्यापन रिपोर्ट जारी न होने पाये। जिलाधिकारी ने कहा है कि एएनएम द्वारा बिना सूचना अनुपस्थित रहना, लोगों के जीवन से खिलवाड़ है और ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अनिवार्य बेहद जरूरी है।

*बिना सूचना गायब रहने वाली ए.एन.एम. के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर* महराजगंज, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनेक एएनएम...

*सहजनवा में फरियादियों के सामने भिड़ गए थानेदार व दरोगा, खूब हुई गाली-गलौच, मारपीट देख दंग रह गए लोग* सहजनवां थाना परिसर में दरोगा राम प्रवेश सिंह फरियादियों के साथ बैठे थे। थानेदार अपने कक्ष से निकलने के बाद किसी कार्य से दरोगा को आवाज लगाने लगे। कई बार बुलाने पर दरोगा ने ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। सूत्रों की मानें तो थानेदार ने दरोगा से बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए सवाल किया। दोनों में बातचीत का लहजा इतना बिगड़ गया कि तुम तड़ाम होने लगा। *दरोगा ने थानेदार को मारा थप्पड़* इसी दौरान दरोगा ने थानेदार पर हाथ छोड़ दिया और दनादन चार पांच हाथ रसीद कर दिया। थाना परिसर में ही थानेदार की पिटाई देख फरियादी भी अवाक रह गए। मारपीट होते देख थाने का मुंशी भाग कर पहुंचा और दरोगा को दोनों हाथों से पकड़ कर दूर किया। थानेदार और दरोगा दूर होने के बाद भी एक दूसरे पर अपशब्दों की बौछार करने लगे। अन्य पुलिस कर्मियों के बार बार कहने के बाद दरोगा अपने आवास में गए और थानेदार अपने कक्ष में टी बैठ गए। *अधिकारियों ने ली मामले की जानकारी* घटना पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी और सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि जांच की गई है। दरोगा ने अनुशासनहीनता किया है। कार्रवाई के लिए रिपोर्ट एसएसपी को भेजी जा रही है। थानेदार और दरोगा में विवाद होने की खबर कस्बा से लेकर गांव तक आग की तरह पहुंच गई। हर तरफ लोग चटकारे लेकर चर्चा कर रहे है।

*सहजनवा में फरियादियों के सामने भिड़ गए थानेदार व दरोगा, खूब हुई गाली-गलौच, मारपीट देख दंग रह गए लोग* सहजनवां...

*लाखों रुपये घोटाले की जाँच कराकर कार्यवाही की माँग* $ मिठौरा ब्लॉक के बसन्तपुर खुर्द का मामला । $ वर्तमान ग्राम प्रधान ने डी एम एवं सीएम उत्तर प्रदेश शासन को भेजा शिकायती पत्र । $ सम्बंधित पत्रावली तलब करके स्थलीय जाँच व कड़ी कार्यवाही की माँग । कंचनपुर विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसन्तपुर खुर्द के ग्राम प्रधान सच्चिदानन्द मौर्य ने 27 जुलाई दिन बुधवार को डीएम सत्येन्द्र कुमार झा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर बसन्तपुर खुर्द में पूर्व में मनरेगा योजाना के नाम पर हुए लाखों रुपये के घोटाले की स्थलीय जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की माँग किया है । बताते चलें कि उन्होंने 6 बिन्दुओं पर आधारित अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में लिखा है कि बसन्तपुर खुर्द में खड़जा से दयाराम प्रजापति के घर तक मिट्टी एवं खड़ंजा कार्य पर वर्ष 2016 – 17 में 69850 रुपया का मटेरियल भुगतान हुआ है । जबकि वर्तमान में यह रास्ता कच्चा है । इसके अलावा पियारे के घर से चन्दन महतो के घर तक मिट्टी एवं खड़ंजा कार्य पर वर्ष 2016 – 17 में 33700 मटेरियल का भुगतान हुआ है । जबकि यह खड़ंजा पहले से ही बना हुआ है । इसी क्रम में उन्होंने शिकायती पत्र में आगे लिखा है कि रामप्रसाद विश्वकर्मा के घर से राम ज्ञान विश्वकर्मा के घर तक मिट्टी व खड़ंजा कार्य पर वर्ष 2016 – 17 में 39620 रुपया का मटेरियल भुगतान हुआ है । जबकि वर्तमान में यह रास्ता कच्चा है । इसके साथ ही जगदीश गौतम के घर से कैलाश यादव का घर होते हुए घनश्याम भास्कर के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य वर्ष 2018 – 19 में लगभग 350000 रुपये का भुगतान हुआ है । पुनः उसी सड़क पर वर्ष 2018 – 19 में नाम बदलकर घनश्याम भास्कर के घर से रामबचन गुप्ता के घर के पास तक इंटरलॉकिंग कार्य पर लगभग 354000 का मटेरियल भुगतान कराया गया है । इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा है कि रामप्रभाकर मिश्र के घर से प्रदुम्मन के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य पर वर्ष 2019 – 20 में 350000 रुपये का मटेरियल भुगतान हुआ है । जबकि यह सड़क पीडब्ल्यूडी का है ।जो वर्तमान समय में पिच है । इस पर ग्राम सभा से कोई कार्य नहीं कराया गया है । इसके अलावा अन्तिम शिकायत के तौर पर उन्होंने लिखा है कि बसन्तपुर खुर्द में पंच पोखरी का सुन्दरीकरण कार्य को लेकर वर्ष 2016 – 17 में रैम्प निर्माण के नाम पर 54141 रुपये का भुगतान कराया गया है । जबकि मौके पर कोई कार्य नहीं कराया गया है । ऐसी स्थिति में शिकायतकर्ता सच्चिदानन्द मौर्य ने डीएम महराजगंज तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से जोरदार माँग किया है कि उक्त सभी कार्यों से सम्बंधित पत्रावली तलब करके स्थलीय जाँच करायी जाय । ताकि इससे सम्बंधित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सके । जिससे मनरेगा योजना के नाम पर लाखों रुपये का गोलमाल करने वाले जिम्मेदारों पर नकेल कसी जा सके ।

*लाखों रुपये घोटाले की जाँच कराकर कार्यवाही की माँग* $ मिठौरा ब्लॉक के बसन्तपुर खुर्द का मामला । $ वर्तमान...

*व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष मनोनीत हुये विजय जायसवाल महराजगंज* महराजगंज चिउरहा वार्ड नंबर 15 स्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल जिला कार्यालय पर नव नियुक्ति जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिमन्यु गुप्ता द्वारा मुझे जिलाध्यक्ष व पूर्वांचल प्रभारी बनाया गया है। जिस पर उपस्थित व्यापारी बंधुओं ने फूल माला तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किये। अपने सम्बोधन में विजय जायसवाल ने बताया कि प्रमुख उद्देश्य व्यापारी उत्पीड़न को बिल्कुल सहन नही किया जायेगा तथा आये दिन जिस प्रकार व्यापारी बंधुओं के साथ लूट पाट व हत्या का मामला बढ़ रहा है जो निंदनीय है। बैठक के दौरान महेन्द्रानंद जायसवाल, मनोज सिंघानिया, परशुराम जायसवाल, सुमित गोयल, विष्णु देव जायसवाल, इशत्याक अहमद, कैलाश रूंगटा, रवि गोयनका, परमेश्वर गुप्त, मनोज कुमार, विनोद अग्रहरि, अनूप चौधरी आदि लोगों ने नव नियुक्ति जिलाध्यक्ष व पूर्वाचल प्रभारी विजय जायसवाल को फूल माल पहनाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किये।

*व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष मनोनीत हुये विजय जायसवाल*   महराजगंज। महराजगंज चिउरहा वार्ड नंबर 15 स्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार...

*पीआरवी पुलिस ने मां व उसके दोनों बच्चों को खुदकुशी करने से बचाया* क्रासर _*सी ओ ने पुलिस कप्तान से पीआरवी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए किए अपील* कोल्हुई महराजगंज कोल्हुई,महराजगंज।स्थानीय कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर कैथवलिया में नहर के पुल से दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या करने ही वाली थी। जिसे मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस की टीम ने बड़े ही सूझ बूझ से बचा ली। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपने मासूम दो बच्चों के साथ नहर के पुल से कूदने वाली थी। जिस की भनक पीआरवी की पुलिस को चल गई। ऐन मौके पर पीआरवी पुलिस पहुंच कर दोनों मासूम बच्चों के साथ महिला को बचा लिए। इस संबंध में जब पुलिस उक्त महिला से बच्चों के साथ आत्महत्या करने के कारण पूछे तो वह बताई कि कर्ज के बोझ दब कर तरह तरह से प्रताड़ित हो रही थी। जिस के चलते जीने से बेहतर मौत को ही अपनाने जारही थी। इस बीच ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई।ग्रामीण और पुलिस ने महिला को समझा बुझा कर उसके परिजनों को सौंप दिए।इस संबंध में सी ओ फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र ने कहा कि इन चारों पुलिस कर्मियों को पुलिस कप्तान के आदेश पर पुरस्कृत किया जाएगा।

*पीआरवी पुलिस ने मां व उसके दोनों बच्चों को खुदकुशी करने से बचाया* क्रासर _*सी ओ ने पुलिस कप्तान से...

औचक निरीक्षण में अनुपस्थिति शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन बाधित महराजगंज जनपद स्तरीय टॉस्क फोर्स ने सिसवा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक प्रधानाध्यापक, तीन शिक्षक, तीन अनुदेशक, एक शिक्षामित्र व एक अनुचर अनुपस्थित मिले। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने जांच टीम की रिपोर्ट पर तीन शिक्षकों समेत सभी नौ अनुपस्थित कार्मिकों का अनुपस्थिति तिथि का वेतन व मानदेय बाधित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय टॉस्क फोर्स के निरीक्षण में सिसवा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमही में अनुदेशक गुड्डू कुमार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय किशुनपुर में अनुचर शास्वत पांडेय, प्राथमिक विद्यालय बरवा द्वारिका में प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार, कम्पोजिट विद्यालय परसा गिदही में अनुदेशक मो. आशिक, कम्पोजिट विद्यालय बौलिया बाबू में सहायक अध्यापक शम्भू प्रसाद, अनूप कुमार पटेल, योगेन्द्र विक्रम सिंह व अनुदेशक आनंद कुमार प्रजापति, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुड़ुरी में शिक्षामित्र अजीत कुमार निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिले सभी कार्मिकों का अनुपस्थिति तिथि का वेतन व मानदेय बाधित कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

औचक निरीक्षण में अनुपस्थिति शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन बाधित   महराजगंज जनपद स्तरीय टॉस्क फोर्स ने सिसवा क्षेत्र के...

अधिकारियों पर कसेगा जनता का शिकंजा : विनय वर्मा सिद्धार्थ नगर विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ के दोनों खंड विकास क्षेत्र शोहरतगढ बढ़नी में कराए जा रहे विकास कार्यों पर अब जनता का शिकंजा कसेगा । ए बातें विधायक विनय कुमार वर्मा ने कही है। श्री वर्मा ने कहा है कि हमारा शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र पूर्ण रूप से ग्रामीण इलाकों से जुड़ा हुआ है। यहां प्रत्येक विकास कार्य ग्रामीणों के हित से जुड़ा हुआ है। तो एसे में इस क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की सारी जानकारी जनता के पास होना चाहिए। जिसे लेकर मेरे द्वारा जिलाधिकारी संजीव रंजन को एक पत्र लिखकर दोनों विकास खंडों शोहरतगढ बढ़नी में सतीश सिंह खंड विकास अधिकारी के तैनाती के समय कराए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की थी। ताकि जनता को पता चल सके कि हमारी केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनहित में विकास कार्यों के लिए कितना रूपया दिया और वह पैसा कहां कहां खर्च हुआ है। जिलाधिकारी ने मेरे पत्र पर तत्काल मुख्य विकास अधिकारी को विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने दोनों विकास खंड कार्यालयों को विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी विधायक विनय वर्मा को उपलब्ध कराने का आदेश दे दिया है। श्री वर्मा ने बताया है कि जैसे ही मुझे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है वैसे ही मैं अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को अवगत करा दूंगा । अब अधिकारियों पर जनता का शिकंजा कसेगा और जनता के हर सवालों का जवाब एवं विकास कार्यों का हिसाब किताब अधिकारियों को देना होगा।

अधिकारियों पर कसेगा जनता का शिकंजा : विनय वर्मा   सिद्धार्थ नगर विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ के दोनों खंड विकास क्षेत्र...

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
error: Content is protected !!