नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9450433533 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , उत्तर प्रदेश – Page 4 – विचार पीयूष

विचार पीयूष

Latest Online Breaking News

उत्तर प्रदेश

*जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यलयों का निरीक्षण किया* महराजगंज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा अपराह्न में विभिन्न कार्यालयों के औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी 3:30 बजे अधिशासी अभियंता विद्युत पूर्वांचल वितरण निगम पहुँचे निरीक्षण के दौरान कार्यालयी अव्यवस्था को देखते हुए उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त की और चेतावनी देते हुए एक सप्ताह में कार्यालयी व्यवस्था को बेहतर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुनः निरीक्षण में इस प्रकार की अव्यवस्था पायी जाती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। विद्युत कार्यालय में टूटी हुयी कुर्सियां, बिखरी हुई फाइलों, कम्प्यूटरों पर तथा कमरों में गंदगी होने के कारण जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को बुलाकर जवाब तलब किया। उन्होंने एसडीओ से भी स्पष्टीकरण माँगा। दोनों अधिकारियों के जवाब से असंतुष्ट जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता वाई0 पी0 सिंह को एक हफ्ते में कार्यालय की साफ-सफाई, फाइलों के समुचित रख-रखाव व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय में इस प्रकार की अव्यवस्था कत्तई स्वीकार्य नहीं है। जिलाधिकारी ने एस.डी.एम. सदर को निर्देश दिया कि नगर पालिका से सफाईकर्मियों को बुलाकर सफाई कराया जाये। विद्युत कार्यालय के बगल में टैक्सी स्टैण्ड की स्थापना हेतु चिन्हित स्थान पर चाय की दुकान के दुकान के संचालन पर जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए दुकान को हटाने व साफ सफाई कराने हेतु एस0डी0एम0 सदर को निर्देशित किया। इसके बाद राजकीय होम्योपैथिक कार्यालय का निरीक्षण किया गया । उपस्थिति रजिस्टर के निरीक्षण में फार्मासिस्ट सैफुद्दीन खान व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अंजलि पटेल का उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर मिला, परन्तु निरीक्षण के समय कार्यालय ने उपस्थित नही मिलने पर जिलाधिकारी ने 01 दिन का वेतन बाधित करने तथा कनिष्ठ सहायक रवि कुमार 18 जुलाई से लगातार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर एक माह का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया गया। कार्यालय के बाहर दवाओं व उनके गत्ते बिखरे पड़े मिले, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा एस.डी.एम. सदर को निर्देशित किया कि जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिया कि दवाओं को सुरक्षित रखा जाये तथा उनका वितरण सही ढंग से किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस चौकी नगर का भी निरीक्षण किया गया। चौकी में गजेन्द्र पुत्र केशव पड़री बुजुर्ग को चोरी के इल्जाम में बिठाया गया था, जो कि नाबालिग है। जिलाधिकारी ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द करने और उसका प्रवेश समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालय में करवाने का निर्देश दिया ताकि उसमें सुधार हो सके। निरीक्षण के दौरान एस0डी0एम0 सदर मो0 जसीम भी उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यलयों का निरीक्षण किया* महराजगंज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा अपराह्न में विभिन्न कार्यालयों के औचक निरीक्षण किया...

*मोबाइल लुटेरे को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार* गोरखपुर। तरंग क्रॉसिंग के पास मोबाइल लूट करने वाले फरार अभियुक्त रामप्रवेश यादव पुत्र स्वामी नाथ यादव निवासी जलालगढ़ थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज गिरफ्तार किया उसके पास से एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल रेडमी 9 बरामद हुआ, जिसका पूर्व से मु0अ0सं0 136/22 धारा 392 भादवि थाना स्थानीय पर पंजीकृत है। 06.06.2022 को सुबह 07.33 बजे वादिनी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 136/22 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ, विवेचना के क्रम में चेकिंग के दौरान शास्त्री चौक से रामप्रवेश यादव पुत्र स्वामी नाथ यादव निवासी जलालगढ़ थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ पर बताया कि साहब पिछले महीने मै एक व्यक्ति से लिफ्ट मांगकर उसकी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर जा रहा था रास्ते मे गोरखनाथ ओवर ब्रिज के पास हमारी मोटरसाईकिल एक आटो को ओवरटेक किया तो मैने देखा कि आटो मे एक लड़की किनारे पर बैठकर अपनी मोबाइल को चला रही थी। रास्ते मे मोटरसाईकिल चला रहे व्यक्ति पुल के नीचे उतरने के बाद गाड़ी रोककर अपना हेलमेट उतारकर सड़क के किनारे पान थूकने लगे, तब हमने देखा कि पीछे से वह आटो आया और हम लोगो को क्रास करके आगे बढ़ गया। पान थूकने के बाद वह व्यक्ति फिर से अपना हेलमेट लगाकर मोटरसाईकिल स्टार्ट कर चलने लगे तो तरंग ओवरब्रिज के पास आगे जा रहे उस आटो को पुनः क्रास किये तो मैने पीछे से एक झटके मे उस लड़की का मोबाइल फोन छीन लिया। मोटरसाईकिल चलाने वाले व्यक्ति को कुछ पता नही चला पाया। मै यातायात तिराहे से पहले गेट नं0 7 पर उतरकर रेलवे स्टेशन पर चला गया और वहीं से ट्रेन पकड़कर अपने घर चला गया। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक कल्यान सिंह सागर थाना कोतवाली उ0नि0 चन्द्रभान सिंह थाना कोतवाली का0 अशोक कुमार थाना कोतवाली का0 राजकुमार थाना कोतवाली महिला आरक्षी सरिता जायसवार थाना कोतवाली हे0का0 प्रमोद कुमार सिंह थाना कोतवाली महिला आरक्षी आराधना सिंह थाना कोतवाली, गोरखपुर सम्लित रहे।

*मोबाइल लुटेरे को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*         गोरखपुर। तरंग क्रॉसिंग के पास मोबाइल लूट करने...

*कोतवाली पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज डॉ कौस्तुभ के निर्देशन मे जनपद के वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के नेतृत्व मे उ0नि0 कमलेश यादव मय हमराह द्वारा वारण्टी पिन्टू उर्फ वेदव्यास तिवारी पुत्र रामप्रीत तिवारी उम्र 38 वर्ष नि0 धनेवा धनेई थाना कोतवाली जनपद महराजगंज सम्बन्धित वाद सं0 15/2008 धारा 8/20 NDPS ACT व उ0नि0 अखिलेश यादव मय हमराह द्वारा वारण्टी अभिषेक पुत्र उमेश नि0 करमहा खास थाना कोतवाली जनपद महराजगंज सम्बन्धित वाद सं0 73/2018 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट व उ0नि0 गौरीशंकर त्रिपाठी द्वारा वारण्टी राजेन्द्र पुत्र रामपत 2.परभंस पुत्र रामपत नि0गण चुनवटिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज सम्बन्धित वाद सं0 4617/2020 धारा 147/323/504/506/452/325/308 भादवि व उ0नि0 दिनेश कुमार मय हमराह द्वारा महिला वारण्टी श्रीमती इन्दु देवी पत्नी स्व0 रामू नि0 कांध थाना कोतवाली जनपद महराजगंज सम्बन्धित वाद सं0 1595/2012 धारा 323/504/506/494 भादवि में आज दिनाक 24.07.2022 को गिरफ्तार कर अभियुक्त गण का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

*कोतवाली पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज डॉ कौस्तुभ के निर्देशन मे जनपद के वारण्टी/वांछित अभियुक्तों...

*नहीं थम रहा नशीली दवाओं का कारोबार छापेमारी में दवाओं का जखिरा बरामद* क्रासर – अवैध दवा के कारोबार में क्यों निशाने पर सिसवा ही आता हैं। क्रासर – विगत बर्ष अरबों कि अवैध दवा पकडे जाने पर सिसवा से जुड रहा था तार क्रासर- नेताओं व अधिकारियों के साठगांठ से मामला हो गया था मैनेज आज भी जारी है मैनेज का खेल सिसवा बाजार महराजगंज। कोठीभार पुलिस ने सिसवा कस्बे के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास से रविवार को भारी मात्रा में दवाओं की खेप बरामद की है। सूचना पर पहुंचे सीओ व एसडीएम निचलौल के नेतृत्व में पुलिस ने ट्रांसपोर्ट के गोदाम में छापेमारी कर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर से पूछताछ की। मौके पर एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने भी पहुंचकर जांच की। दवाओं को कोठीभार थाने ले जाया गया है। जहां ड्रग विभाग के अफसर जांच कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को सिसवा पुलिस चौकी से करीब १०० मीटर की दूरी पर स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से दवाओं की खेप एक पिकअप पर लादी जा रही थी। तभी उसी रास्ते पिकेट से वापस लौट रहे कुछ पुलिस कर्मियों को देख पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछाकर पिकअप को कुछ दूरी पर पकड़ लिया। जिसमें दवाएं लदी हुई थीं पिकअप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सुनील दत्त दूबे व एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ट्रांसपोर्ट के गोदाम में छापेमारी कर और भी दवाएं बरामद की। बाद में एडीएम भी मौके पर पहुंचे। पिकअप में दवाओं की भारी खेप बरामद की गई है। गोदाम में भी दवाएं मिली हैं। दवाएं कैसी हैं और किसकी हैं, पुलिस पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि सिसवा कस्बा दवाओं का हब है। यहां वैध एवं अवैध तरीके से दवाओं का कारोबार होता है। तमाम दवा के कारोबारी तो फर्श से अर्श तक पहुंच गये है। अगर निष्पक्ष जांच किया जाय तो तमाम दवाओं के कारोबारियों की गला फंस सकती है। लेकिन पुलिस एवं ड्रग्स विभाग भी फूंक फूंक कर कदम चलती है। लिहाजा मामले को मैनेज कर रफा दफा कर दिया जाता है।

*नहीं थम रहा नशीली दवाओं का कारोबार छापेमारी में दवाओं का जखिरा बरामद* क्रासर - अवैध दवा के कारोबार में...

प्रार्थना पत्र देंगे तब होगी छापेमारी – मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर अवैध हास्पिटलो पर अभी तक नही हुई कार्यवाही चौरीचौरा/ गोरखपुर। क्लिनिक सील होने के बाद तहसील प्रशासन के नाक के नीचे क्लिनिक संचालित करने वाली महिला डाक्टर प्रतिमा मिश्रा के बयान व उनके क्लिनिक को सील करने वाले उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी के बयान के बाद भी अभी तक अवैध हास्पिटलो पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । आपको बता दें कि आठ जून को कई अखबारो ने एक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसमें जिक्र था कि एक माह पूर्व उपजिलाधिकारी व उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी द्वारा छापेमारी के दौरान क्लिनिक सील होने करने के बाद महिला डाक्टर ने उपजिलाधिकारी के बगल में तहसील मुख्यालय के करीब ही नया ठिकाना बना लिया है उक्त खबर में डाक्टर के पास रजिस्ट्रेशन व डिग्री के होने या न हो का कोई जिक्र नही था । लेकिन खबर प्रकाशित होने के बाद महिला डाक्टर प्रतिमा मिश्रा ने एक संस्थान के पत्रकार को दिये गये बयान में अपने पास रजिस्ट्रेशन व डिग्री सहित सभी पेपर कम्पलीट होने का दावा किया है और कहा है कि मै कहीं भी ओपीडी चलाने के लिए स्वतंत्र हूं । हालांकि प्रतिमा मिश्रा का जो रजिस्ट्रेशन व डिग्री सहित सभी पेपर कम्पलीट होने का दावा है वह बयान स्वास्थ्य विभाग को एक और चुनौती देने के लिए काफी है । क्योंकि अगर प्रतिमा मिश्रा के पास सभी पेपर कम्पलीट हैं महिला डाक्टर आखिर इसी वर्ष अप्रैल माह में उपजिलाधिकारी चौरीचौरा व उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ने छापेमारी कर इनके क्लिनिक को क्यों सील कर दिया था ।इसके पूर्व में वर्ष 2021 में अप्रैल माह में भी कार्यवाही की गई थी । इतना ही नही प्रतिमा मिश्रा ने दिए गए बयान में यह भी जिक्र की क्षेत्र में तमाम झोलाछाप डॉक्टर मरीजो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । 11 जून को भी कई समाचार पत्रों ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था जिसमें डाक्टर का बयान था तथा समाचार पत्र के प्रकाशित बयान के अनुसार उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी गोरखपुर सुनीता पटेल ने बताया था कि वह लीगल पेपर तो कभी दिखाई नहींं और जो वैध सेंटर की सूची है सीएमओ द्वारा प्रसारित की गई है उसमें भी तो इनके क्लिनिक का नाम नही है । 2021 में इनके यहां लिंग परीक्षण की शिकायत मिली थी और रंगे हाथ पकड़ी भी गयीं थी । सन् 2022 की छापेमारी में अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन सील हुआ है तथा एमएस की डिग्री पर एलोपैथ की दवा देने का मामला था ।मेडिकल का भी लाईसेंस नही था । इसलिए सील किया गया था और दो दो बार इनके ऊपर एफआईआर कराया गया है । इनको तो फिर क्लिनिक खोलना ही नही चाहिए था । उपजिलाधिकारी कार्यालय के बगल में प्रतिमा मिश्रा द्वारा क्लिनिक संचालित किये जाने की सूचना है परन्तु हम लोग यह सोच रहे हैं कि बार बार एक व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने पर यह होगा कि सिर्फ इन्ही के साथ ऐसा क्यों हो रहा है ।वहीं जब यह पूछा गया कि डाक्टर का कहना है कि क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर हैं जो मरीजो के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं उन पर कोई कार्यवाही नही होती है ।इस संबंध में उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध सेंटरो पर समय समय पर छापेमारी कर कार्यवाही की जाती है डाक्टर और अधिकारी दोनो लोगो का बयान विपरीत है यह जांच का विषय है अगर डाक्टर प्रतिमा मिश्रा के पास सभी पेपर कम्पलीट हैं तो कार्यवाही क्यों की गई ।अगर पेपर कम्पलीट नही हैं तो उपजिलाधिकारी कार्यालय के निकट किसके रहमो करम पर क्लिनिक संचालित हो रहा है । प्रतिमा मिश्रा ने यह भी कहा था तमाम झोलाछाप डॉक्टर मरीजो की जिंदगी के साथ कर रहे हैं खिलवाड़ तो ऐसे अवैध अस्पतालो पर कार्यवाही कब होगी । इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर से वार्ता की गई तो उन्होंने प्रार्थना पत्र देने का हवाला दिया उनका कहना है कि प्रार्थना पत्र देंगे तब करेंगे छापेमारी ।अब सवाल यह है कि अगर किसी के खिलाफ प्रार्थना पत्र न पड़े तो क्या अवैध रूप से क्लीनिक, एक्सरे सेंटर, पैथोलॉजी इत्यादि का संचालन कर सकते हैं और कार्यवाही भी नहीं होगी ।सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात तो यह है कि सीएमओ साहब से तहसील मुख्यालय के बगल में संचालित हो रहे क्लीनिक के संबंध में ही वार्ता की गई क्या तहसील प्रशासन की नजर इस क्लीनिक पर नहीं है या फिर एप्लीकेशन न पड़ने की स्थिति में तहसील ही नहीं कोई सीएमओ कार्यालय के बगल में भी अवैध रूप से हॉस्पिटल संचालित कर सकता है और स्वास्थ्य महकमा गहरी निद्रा में सोए रहेगा ।

प्रार्थना पत्र देंगे तब होगी छापेमारी - मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर अवैध हास्पिटलो पर अभी तक नही हुई कार्यवाहीं चौरीचौरा/ गोरखपुर।...

पीपीए क तहसील ईकाई चौरीचौरा की मासिक बैठक सम्पन्न चौरीचौरा (गोरखपुर)। रविवार को तहसील अध्यक्ष सुमेरनाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में...

*रात में सोते समय दो भाइयों को सांप ने डसा, एक की मौत* जैतपुर। गीडा थाना इलाके के जैतपुर गांव में सांप के डसने से दो सगे भाइयों में से एक की मौत हो गई। रात को सोते समय सांप ने दोनो भाईयों को सांप ने डंस लिया। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। लेकिन दोनों का इलाज के दौरान एक भाई ने दम तोड़ दिया।घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार घर में सोते समय शुक्रवार रात करीब 12 बजे जैतपुर निवासी विक्रम सैनी के 14 वर्षीय व छोटे बेटे सत्यम सैनी 7 वर्ष को सांप ने डस लिया। सांप के काटने के बाद दोनो भाईयों ने तत्काल परिजनों को सूचना दिए । जिसके बाद परिजन द्वारा साप को मार दिया गया। परिजन बिना देर किए दोनों लड़कों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह छोटे भाई सत्यम की मौत हो गई। जैसे ही गांव में इस घटना की जानकारी फैली तो पूरा गांव में मातम का माहौल निर्मित हो गया। बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सत्यम अपने घर में 3 बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था।

*रात में सोते समय दो भाइयों को सांप ने डसा, एक की मौत*     जैतपुर। गीडा थाना इलाके के...

प्रशासन की उदासीनता से हो रही बगहा में कटान:विनयशंकर तिवारी बडहलगंज(गोरखपुर) | बाढ़ से पहले ही बाढ़ बचाव की तैयारियों के योगी सरकार का निर्देश पूरी तरह हवा-हवाई साबित हो रहा है।बगहा में हो रही सरयू नदी की कटान स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का परिणाम है।यह विचार शनिवार को बगहा आये पूर्व विधायक विनयशंकर तिवारी ने व्यक्त किया। ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार को बगहा पहुंचकर सरयू की हो रही कटान का निरीक्षण करने के बाद पूर्व विधायक विनयशंकर तिवारी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में प्रारंभ हुआ कार्य यदि सही ढंग से पूर्ण हो गया होता तो आज किसानों की खेती योग्य भूमि सरयू नदी में विलीन नहीं होती।उन्होनें कहा कि मैं खुद जिलाधिकारी व मुख्य सचिव से मिलकर मामले को उनके संज्ञान में लाऊंगा और कटान को रोकने की व्यवस्था हेतु अनुरोध करूंगा।प्रधान सुबाष यादव व पूर्व प्रधान कमलेश सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक के समय में जो बम्बू कैरेट पड़े,उसके बाद ठेकेदार द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया।कुछ दिनों पहले डीएम साहब भी आये और देखकर चले गए।उनके जाने के बाद भी दर्जनों एकड़ खेती योग्य भूमि नदी में विलीन हो गयी।कटान से लगभग 150 परिवार प्रभावित हैं।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख राजबहादुर सिंह,प्रधान सुभाष यादव,भुवनेश्वर चतुर्वेदी,परमानन्द दूबे,अमीर यादव, रिंकू तिवारी,जय तिवारी ,आशीष तिवारी, आलोक तिवारी,पूर्व प्रधान कमलेश सिंह, अशोक सिंह,जितेन्द्र यादव, हरिश्चंद्र, महंगी आदि उपस्थित थे।

प्रशासन की उदासीनता से हो रही बगहा में कटान:विनयशंकर तिवारी  बडहलगंज(गोरखपुर) | बाढ़ से पहले ही बाढ़ बचाव की तैयारियों...

*सीबीएससी इंटरमीडिएट में सेक्रेड हार्ट सिनिअर सेकंडरी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत* क्रासर,94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का किया नाम रोशन निचलौल सीबीएससी बोर्ड द्वारा घोषित नतीजो में सेक्रेड हार्ट स्कूल निचलौल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा कुल पंजीकृत छात्र व छात्रा 96 जिसमे 7 छात्र अनुपस्थिति रहे।कुल 89 बच्चो परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमे सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए।जिसमे से 22 छात्र व छात्राओं का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा।हर्ष चतुर्वेदी 94%,उत्कर्ष केडिया 89%,अर्पणा पटेल 89%,धनन्जय जायसवाल 90%,ईशा दुबे 83%,प्रीति सिंह 83%,अर्चना गुप्ता,81%,आंशिका पटेल 82%,साबिया परवीन 81%श्रद्धा गुप्ता,81%,यश पाण्डेय,87%,अनूप रॉय,84%,ज्ञानेंद्र पटेल,84%,जान्हवी बर्मा 80%,प्रीति यादव,84%,स्वेता पाण्डेय84%,वंशिका रौनियार 83%,तान्या अग्रवाल,85%,खुशी अग्रवाल,82%,इब्रान अंसारी 81%,अवनीश चौरसिया,82%,सन्ध्या कुशवाहा,81%,अंकिता शर्मा,79%,विकाश जायसवाल 78%,समीर गुप्ता,79%,महिमा कनौजिया 78%,ज्योति पाण्डेय 78%अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बच्चो के इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक जीएन त्रिपाठी ने सभी छात्र व छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।इस अवसर पर अध्यापक प्रदीप पाण्डेय,जीएन गुप्ता,इरफान अंसारी,शशिन्द्र त्रिपाठी,अमित मिश्रा,शैलेश उपाध्याय,जूही पटेल,मनीष पाण्डेय, मनीष सूर्यान्शी, शाहिद अली,शीतल गुप्ता,राजमन,सहित सभी अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य तन्मय चक्रवर्ती,व एल के बोरा ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

*सीबीएससी इंटरमीडिएट में सेक्रेड हार्ट सिनिअर सेकंडरी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत* क्रासर,94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का किया...

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!