नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9450433533 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , ज़रा हटके – Page 2 – विचार पीयूष

विचार पीयूष

Latest Online Breaking News

ज़रा हटके

सुरक्षा नियम की जानकारी देकर छात्रों को किया जागरूक. बड़हलगंज : स्थानीय कस्बा स्थित नेशनल पीजी कालेज के छात्रों को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सुरक्षा नियमों की शपथ दिलाई गई। गुरुवार को प्राचार्य प्रो. आनंद कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। जिसमें दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट बांधने, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल पर बात ना करने, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने, हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।महाविद्यालय के छात्रों ने शपथ लेकर अपने तथा अपने स्वजनों से पालन कराने की शपथ ली। डा. रामेश्वर पांडेय, डा. रामसहाय चौबे, डा. योगेंद्र तिवारी, डा. जयगोपाल पांडेय, डा. त्रिपुरेश त्रिपाठी, डा. अजय मिश्र, डा. पवन उपाध्याय, आशीष शुक्ल मौजूद रहे।

सुरक्षा नियम की जानकारी देकर छात्रों को किया जागरूक     बड़हलगंज : स्थानीय कस्बा स्थित नेशनल पीजी कालेज के...

*सड़क निर्माण परियोजनाओ को थर्ड पार्टी आडिट कराने का डीएम ने दिया निर्देश* गोरखपुर । जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने कहा कि सड़क सुरक्षा शासन/प्रशासन की प्राथमिकताओं में से है। सड़क सुरक्षा प्लान बनाते समय इमरजेंसी प्लान भी तैयार किये जायें और 20 जून तक 16 ब्लैक स्पाट पर की गयी सुधारात्मक कार्यवाही की डिजीटल डायरी प्रस्तुत की जाये। उन्हांेने यह भी कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर रोड सुरक्षा कार्यों को प्रमुखता के आधार पर पूर्ण करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बैठक अति महत्वपूर्ण है सभी सम्बंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करें। ब्लैक स्पाट की चिन्हीकरण एवं सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 16 ब्लैक स्पाट पर सुधारात्मक कार्यवाही कर दी गयी है तथा जनपद में 10 ब्लैक स्पाट चिन्हित किये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि 16 ब्लैक स्पाट पर किये गये सुधारात्मक कार्यवाही के फोटोग्राफ्स तथा डिजीटल डायरी प्रस्तुत की जाये तथा चिन्हित 10 ब्लैक स्पाट की कार्य योजना 20 जून तक तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा कि सड़कों को सुगम यातायात के दृष्टिगत गढ़ामुक्त किया जाये ताकि सार्वजनिक परिवहन दुर्घटना विहीन एवं सहज बन सके। जनपद में संचालित होने वाले प्राइवेट बसों हेतु बस स्टैण्ड के चिन्हीकरण के संबंध मे बताया गया कि महानगर में 16 स्थानों पार्किंग के स्थान चिन्हित किये गये है और इसकी ई-टेण्डरिंग की कार्यवाही भी की जा रही है। शीघ्र ही पार्किंग स्थलों को नियमित रूप से सक्रिय कर दिया जायेगा।

*सड़क निर्माण परियोजनाओ को थर्ड पार्टी आडिट कराने का डीएम ने दिया निर्देश*         गोरखपुर । जिलाधिकारी...

फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या,नशे की आदी था युवक –बड़हलगंज क्षेत्र के पुष्कर बुजुर्ग का है मामला बडहलगंज,गोरखपुर, स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पुष्कर बुजुर्ग गांव के 45 वर्षीय युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा बनवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मंगलवार की रात 45 वर्षीय युवक राजीव श्रीवास्तव पुत्र रमाशंकर श्रीवास्तव ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक नशे का आदमी है,परिजन उसकी इन आदतों से तंग आकर अक्सर टोका-टाकी करते थे।मृतक के पिता वायुसेना से रिटायर्ड थे,तथा बड़ा भाई भी फौज से रिटायर्ड होकर दूसरी नौकरी में था।बड़े भाई का परिवार बाहर ही रहता था।घर पर युवक,उसकी पत्नी तथा दो बच्चे 8-5 वर्षीय तथा पिता ही रहते थे।मृतक दो भाईयों में छोटा था।अभी दो-तीन दिन पूर्व 44 वहां जन्मदिन मनाकर युवक 45 वें वर्ष में प्रवेश किया था।

फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या,नशे की आदी था युवक --बड़हलगंज क्षेत्र के पुष्कर बुजुर्ग का है मामला है  ...

मनबढ़ों ने पत्रकार के घर में घुस भाई पर किया हमला *मारपीट में पत्रकार भी हुआ घायल बड़हलगंज:बड़हलगंज कस्बा स्थित कालीचौरा मुहल्ला निवासी पत्रकार राजीव जायसवाल के घर में घुस कर मनबढ़ों ने उनके भाई हेमंत जायसवाल पर हमला बोल दिया। हमले में वे जख्मी हो गए। शोर सुनकर मुहल्ले के लोग जब तक पहुंचे हमलावर जान-माल की धमकी देते हुए फरार हो गए। मुहल्ला कालीचौरा निवासी राजीव जायसवाल एक चैनल के स्थानीय रिपोर्टर व एक विद्यालय के संचालक हैं।पिछले तीन दिनों से मुहल्ले का ट्रांसफार्मर जलने के कारण भीषण गर्मी के चलते मंगलवार की रात राजीव जायसवाल के घर जनरेटर चल रहा था। रात 11 बजे के आस-पास मुहल्ले के कुछ युवक वहां पहुंच कर जनरेटर बंद कर दिए।राजीव के छोटे भाई हेमंत जायसवाल बाहर निकले और युवकों द्वारा जनरेटर बंद कर देने पर आपत्ति की जिसके बाद मनबढ़ों ने गाली देते हुए हमला बोल दिया।जान बचाकर हेमंत घर में भागे लेकिन हमलावर घर में घुस कर उन्हें मारने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर पत्रकार राजीव जायसवाल भाई को बचाने दौड़े जिस पर युवकों ने उन पर भी हमला कर दिया। शोर सुन लोगों को अपनी ओर आते देख हमलावर जान- माल की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल हेमंत को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बुधवार को पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर तीन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

मनबढ़ों ने पत्रकार के घर में घुस भाई पर किया हमला *मारपीट में पत्रकार भी हुआ घायल*      ...

*टेम्पो चोरी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 टेम्पो बरामद* गोरखपुर जनपद में सक्रिय वाहन चोरों की धरपकड़ पेट करते हुए थाना प्रभारी शाहपुर रणधीर मिश्रा ने तीन टेंपो वाहन चोरों को दो टैंपू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर किसने विश्नोई ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि टेंपो वाहन चोर शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी कर पिपराइच के कबाड़ मार्केट में वाहनों के अलग-अलग पुर्जे कर बेचने का कार्य करते थे शाहपुर थाने पर पंजीकृत मुकदमा के आधार पर शाहपुर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को चुन्नीपुर मोड से दो टेंपो के साथ गिरफ्तार किया। एसपी सिटी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में मुखबीर खास की सूचना पर चुन्नीपुर मोड के पास सेम वाहन चोरी करने वाले तीन अभियुक्त मनीष चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी भिटीरावत थाना सहजनवां गोरखपुर समीम पुत्र गुलाम हुसैन निवासी तुरा बाजार थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर विकास सिंह पुत्र स्व0 रवि प्रताप सिंह निवासी भूपगढ़ थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ़्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 14.05.2022 को समय 16.56 बजे मु0अ0सं0 239/2022 धारा 379 भादवि मे अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 रामानुज सिंह यादव चौकी प्रभारी जेल रोड थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर उ0नि0 अरविन्द सिंह यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर । हे0का0 उदय प्रताप सिंह थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर । का0 आजाद अली थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर का0 अखिलेश यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर का0 श्रवण कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर मौजूद थे।

*टेम्पो चोरी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 टेम्पो बरामद*   गोरखपुर जनपद में सक्रिय वाहन चोरों की...

*एसएसपी ने पुलिस लाइन में आवेदक और विवेचक को एक साथ बैठाकर किया काउंसलिंग* *अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन न करने वाले तीन थाना प्रभारी एक चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर* *एक दीवान एक बीपीओ को किया निलंबित चार को कारण बताओ दिया नोटिस* गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एसएसपी से मिलकर दिए गए फरियादियों द्वारा प्रार्थना पत्रों का अब तक निस्तारण ना करने वाले बीपीओ व प्रार्थना पत्रों की जांच करने वाले विवेचको तथा प्रार्थना पत्र देने वाले 112 आवेदकों को पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने विवेचक और आवेदकों को एक साथ बैठा कर काउंसलिंग कर जानना चाहा कि मिलने वाले प्रार्थना पत्रों का अब तक निस्तारण क्यों नहीं किया गया है कुछ प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तो कर दिया गया था लेकिन आवेदकों की गलतफहमी की वजह से आवेदक अपने भी परेशान हो रहे हैं व विवेचना कर रहे विवेचक व पुलिस के अन्य अधिकारियों को भी गलतफहमी के शिकार हो कर परेशान कर रहे हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विवेचना कर रहे विवेचको को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी फरियादी को बेवजह परेशान न किया जाए उनके समस्याओं का गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने का कार्य करें नहीं तो विवेचना कर रहे विवेचक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बेवजह प्रार्थना पत्र देने वाले आवेदकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का कार्य किया जाएगा जो बेवजह प्रार्थना पत्रों को देकर शासन व पुलिस के अधिकारियों को गुमराह करने का कार्य करते हैं जिनका न्यायालय में मुकदमा लंबित है वह भी पुलिस और प्रशासन को गुमराह करने का कार्य करते हैं वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने चिलुआताल बांसगांव झंगहा थाना प्रभारी सहित 4 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर 2 को किया निलंबित चार को कारण बताओ दिया नोटिस इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सहित है जिन थानों के प्रार्थना पत्र रहे उन थानों के थाना प्रभारी व बीपीओ तथा विवेचक रहे मौजूद।

*एसएसपी ने पुलिस लाइन में आवेदक और विवेचक को एक साथ बैठाकर किया काउंसलिंग* *अपने कर्तव्यों का सही तरीके से...

ट्रैक्टर के ठोकर से बाइक सवार की मौत । स्वतंत्र भारत संवाददाता सिद्धार्थ नगर ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई एवं दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक आज शाम लगभग 5 बजे थाना क्षेत्र शोहरतगढ के गांव नकथर के सामने छतहरी पकड़ी मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा देखा गया। जिसमें बाइक सवार मुन्ना यादव पुत्र त्रिभवन यादव की मौके पर मौत हो गई है। जबकि बाइक सवार दो इंद्रजीत व अजय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बाइक सवार इस मार्ग से गुजर रहे थे कि तभी अचानक खेत से चढ़कर ट्रकटर रोड पर आ गया । जिसके चपेट में बाइक सवार आ गए । मृतक व घायल खैरा गांव के निवासी हैं।

ट्रैक्टर के ठोकर से बाइक सवार की मौत ।     सिद्धार्थ नगर ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक...

*आदित्य ने पैरों ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीत कर बढाया जनपद का गौरव- पंकज चौधरी* महाराजगंज जनपद की बिटिया आदित्य यादव पैरा ओलंपिक में गोल्ड जीत कर आई है का स्मृति चिन्ह, बुके,प्रशस्ति पत्र,जिला प्रशासन के द्वारा 11 हजार की प्रोत्साहन राशि तथा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री द्वारा 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर आदित्या यादव का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर प्रशिक्षक संजीत प्रधान को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ,पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, विधायक प्रेमसागर पटेल, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, विधायक विरेन्द्र चौधरी ,जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल, प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, प्रमुख राम हरख गुप्ता, प्रमुख ओम प्रकाश जायसवाल सहित तमाम प्रमुख एवम जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि हमारे जनपद की बिटिया जो दिवयंग है उसने जनपद का नाम विश्व में स्थापित किया। हमारे जनपद का गौरव बढ़ाया है बिटिया ने। हमारी शुभकामनाएं है की बिटिया और आगे बढ़े तथा हर प्रतियोगिता में गोल्ड जीत कर आए। ।

*आदित्य ने पैरों ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीत कर बढाया जनपद का गौरव- पंकज चौधरी*         महाराजगंज...

*औराटार कोटेदार निलंबित* जिला पूर्ति अधिकारी ए0पी0सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि ग्राम पंचायत- औराटार, विकास खण्ड- मिठौरा तहसील – निचलौल की उचित दर विक्रेता श्रीमती आशा देवी की खाद्यान्न वितरण के विरूद्ध शिकायत के क्रम में विक्रेता की दुकान का अनुबन्ध उप जिलाधिकारी द्वारा निलम्बित कर सुनवाई और साक्ष्य का अवसर प्रदान किया गया।परन्तु विक्रेता के विरूद्ध मुख्य आरोप “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के अन्तर्गत वितरित खाद्यान्नों में से अन्त्योदय योजना के 106 कार्डों के सापेक्ष 20 राशनकार्डो तथा पात्र गृहस्थी योजना के 467 राशनकार्डों के सापेक्ष मात्र 110 राशनकार्डों पर वितरण किया गया है। इस प्रकार विक्रेता द्वारा 22.68 प्रतिशत राशनकार्डों में खाद्यान्न का वितरण किया गया है। लगाये गये आरोपों में विक्रेता द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने के कारण विक्रेता के विरूद्ध लगाये गये आरोप पूर्णतया सिद्ध होने के फलस्वरूप विक्रेता की दुकान का अनुबन्ध जिलाधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया।

*औराटार कोटेदार निलंबित* महराजगंज। जिला पूर्ति अधिकारी ए0पी0सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि ग्राम पंचायत- औराटार, विकास...

धुरिया गोंड जनजाति का क्रमिक अनशन 38 वें दिन भी जारी बासगांव (गोरखपुर) । अपने संवैधानिक अधिकारों को लेकर धुरिया गोंड जनजाति का क्रमिक अनशन का 38वॉ दिन भी जारी रहा पिछले माह 9 मई से जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठे धुरिया गोंड जनजाति समुदाय के लोग भारत के राजपत्र 2002 में धुरिया गोंड जनजाति एसटी श्रेणी में रखा गया और समय-समय पर प्रदेश से शासनादेश भी जारी हुए । उसी क्रम में शासनादेश संख्या 176 मंत्री 23 अक्टूबर सन् 20 को एक शासनादेश जारी हुआ । उस शासनादेश का अभी तक अनुपालन नहीं हो रहा है । जिसके कारण धुरिया जनजाति समाज क्रमिक अनशन पर बैठा हुआ है और तब तक बैठा रहेगा जब तक की 23 अक्टूबर सन् 20 के शासनादेश का अनुपालन करके जिले के सक्षम अधिकारी समस्या का निस्तारण कर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं कर देते । धुरिया गोंड जनजाति के प्रतिनिधि सतीश चंद्र गोंड द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर बताया गया और जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी गई कि जब तक 23 अक्टूबर सन् 20 के शासनादेश का अनुपालन कर जनजाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होता है तो आमरण अनशन जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्री परिषर/मण्डायुक्त गोरखपुर के सामने करेगा और धुरिया जनजाति करो या मरो की विचारधारा से संघर्ष कर रहें है ।इसी क्रम में सतीश चन्द्र गोंड ने बताया कि 24 को गोंडवाना साम्राज्य की महारानी दुर्गावती जी का बलिदान दिवस इसी अनशन स्थल पर मनाया जाएगा । जिसमें धुरिया नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा ।आयोजन में मुख्य रूप सतीश सिंह धुर्वे आरपी साह ओमप्रकाश गोंड वीरेंद्र ध्रुर्वा दिनेश चंद्र गोंड’ देश मित्र धुरिया मुन्नू गोड जितेन्द्र गोंड राजकिशोर राजू गोंड नागमणि गोंड नरसिंह गोंड राजीव गोंड जयराम मांझी इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

धुरिया गोंड जनजाति का क्रमिक अनशन 38 वें दिन भी जारी       बासगांव (गोरखपुर) । अपने संवैधानिक अधिकारों...

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!