नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9450433533 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , खेल – Page 4 – विचार पीयूष

विचार पीयूष

Latest Online Breaking News

खेल

*औराटार कोटेदार निलंबित* जिला पूर्ति अधिकारी ए0पी0सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि ग्राम पंचायत- औराटार, विकास खण्ड- मिठौरा तहसील – निचलौल की उचित दर विक्रेता श्रीमती आशा देवी की खाद्यान्न वितरण के विरूद्ध शिकायत के क्रम में विक्रेता की दुकान का अनुबन्ध उप जिलाधिकारी द्वारा निलम्बित कर सुनवाई और साक्ष्य का अवसर प्रदान किया गया।परन्तु विक्रेता के विरूद्ध मुख्य आरोप “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के अन्तर्गत वितरित खाद्यान्नों में से अन्त्योदय योजना के 106 कार्डों के सापेक्ष 20 राशनकार्डो तथा पात्र गृहस्थी योजना के 467 राशनकार्डों के सापेक्ष मात्र 110 राशनकार्डों पर वितरण किया गया है। इस प्रकार विक्रेता द्वारा 22.68 प्रतिशत राशनकार्डों में खाद्यान्न का वितरण किया गया है। लगाये गये आरोपों में विक्रेता द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने के कारण विक्रेता के विरूद्ध लगाये गये आरोप पूर्णतया सिद्ध होने के फलस्वरूप विक्रेता की दुकान का अनुबन्ध जिलाधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया।

*औराटार कोटेदार निलंबित* महराजगंज। जिला पूर्ति अधिकारी ए0पी0सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि ग्राम पंचायत- औराटार, विकास...

धुरिया गोंड जनजाति का क्रमिक अनशन 38 वें दिन भी जारी बासगांव (गोरखपुर) । अपने संवैधानिक अधिकारों को लेकर धुरिया गोंड जनजाति का क्रमिक अनशन का 38वॉ दिन भी जारी रहा पिछले माह 9 मई से जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठे धुरिया गोंड जनजाति समुदाय के लोग भारत के राजपत्र 2002 में धुरिया गोंड जनजाति एसटी श्रेणी में रखा गया और समय-समय पर प्रदेश से शासनादेश भी जारी हुए । उसी क्रम में शासनादेश संख्या 176 मंत्री 23 अक्टूबर सन् 20 को एक शासनादेश जारी हुआ । उस शासनादेश का अभी तक अनुपालन नहीं हो रहा है । जिसके कारण धुरिया जनजाति समाज क्रमिक अनशन पर बैठा हुआ है और तब तक बैठा रहेगा जब तक की 23 अक्टूबर सन् 20 के शासनादेश का अनुपालन करके जिले के सक्षम अधिकारी समस्या का निस्तारण कर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं कर देते । धुरिया गोंड जनजाति के प्रतिनिधि सतीश चंद्र गोंड द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर बताया गया और जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी गई कि जब तक 23 अक्टूबर सन् 20 के शासनादेश का अनुपालन कर जनजाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होता है तो आमरण अनशन जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्री परिषर/मण्डायुक्त गोरखपुर के सामने करेगा और धुरिया जनजाति करो या मरो की विचारधारा से संघर्ष कर रहें है ।इसी क्रम में सतीश चन्द्र गोंड ने बताया कि 24 को गोंडवाना साम्राज्य की महारानी दुर्गावती जी का बलिदान दिवस इसी अनशन स्थल पर मनाया जाएगा । जिसमें धुरिया नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा ।आयोजन में मुख्य रूप सतीश सिंह धुर्वे आरपी साह ओमप्रकाश गोंड वीरेंद्र ध्रुर्वा दिनेश चंद्र गोंड’ देश मित्र धुरिया मुन्नू गोड जितेन्द्र गोंड राजकिशोर राजू गोंड नागमणि गोंड नरसिंह गोंड राजीव गोंड जयराम मांझी इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

धुरिया गोंड जनजाति का क्रमिक अनशन 38 वें दिन भी जारी       बासगांव (गोरखपुर) । अपने संवैधानिक अधिकारों...

*दबंग के कब्जे से तहसील प्रशासन ने कराया चकरोड खाली* स्वतंत्र भारत संवाददाता चौरीचौरा (गोरखपुर) । चौरीचौरा तहसील अंतर्गत ग्रामसभा रामपुर रकबा की कुट्टी टोला में करीब 40 साल से दबंग द्वारा चकरोड का अतिक्रमण कर पेड़ लगाकर पूर्ण रूप से कब्जा जमा लिया गया था । जिससे ग्रामसभा रामपुर रकबा के कुटी टोला के लोगों का आवागमन बाधित था । इस टोले पर गौड़ और दलित जाति के लोग बसे हुए हैं । दबंग द्वारा चकरोड को कौन कहे गौड़ जात का 20 से 25 डिसमिल खेत पर भी काबिज होकर अपना घर भी बना लिया गया है । चकरोड तो ग्रामप्रधान श्रवण कुमार मौर्य द्वारा प्रशासन से मदद को विगत पांच 7 वर्षों से मांग करता रहा जिसे आज 14 जून को नायब तहसीलदार चंदन शर्मा व लेखपाल रवि कुमार व हल्का लेखपाल रूपाली दुबे द्वारा पुलिस प्रशासन को साथ लेकर चकरोड में लगे पेड़ों को कटवा कर खाली कराया गया । और प्रधान द्वारा जेसीबी लगाकर रोड पर मिट्टी डलवाया गया जिससे कुट्टी टोले लोगों ने हर्ष जताया । लेकिन गौड़ जाति के लोगों को दुख इस बात की है कि उनका खेत जो दबंग द्वारा चकरोड के पश्चिम है दबंग द्वारा चक रोड के पश्चिम करीब 20-25 डिसमिल में अपना घर बनवा कर व पेड़ लगाकर जो काबिज है सरकार उसे कब खाली कराकर उन्हें कब सुपुर्द करती है । क्योंकि उन्हें अपने बसनेकी भी चिंता सता रही है । क्योंकि वही उनकी इतनी जमीन उनके बच्चों को घर बनाकर रहने के लिए है ।

*दबंग के कब्जे से तहसील प्रशासन ने कराया चकरोड खाली*         चौरीचौरा (गोरखपुर) । चौरीचौरा तहसील अंतर्गत...

गांवों में पुलिस ने चौपाल लगाकर महिलाओ को नारी सुरक्षा की दी जानकारी लक्ष्मीपुर खुर्द ठूठीबारी कोतवाली पुलिस द्वारा गांव -गांव में चौपाल लगाकर मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान को लेकर जागरूक किया जा रहा है। वही उनको आत्म निर्भर बनाने के लिए डायल 112, 1090, 1098, 1091, 1070 नंबरों के विषय में विस्तृत जानकारी दिया जा रहा है। जिसको लेकर गांव से लेकर कस्बे तक पुलिस की इस अनोखी पहल की खूब प्रसंसा की जा रही है। दिन बुधवार को ग्राम सभा ठूठीबारी के टोला धरमौली में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे चौपाल में आई महिलाओ को महिला का. पूजा पटेल, पूजा तिवारी, हेड का. बिक्रम बहादुर सिंह व हेड का. मनोहर सिंह की टीम द्वारा महिला उत्पीडन, छेड़खानी, अथवा घरेलू हिंसा से संबंधित जरूरी बातों की जानकारी दी गई। जिन्हे सुनकर महिलाए अस्वस्त दिखाई दी। इस मौके पर ओम प्रकाश पांडेय, इंदर प्रसाद यादव, अरुण थापा, वेद प्रकाश पांडेय, रमई चौधरी, राहुल यादव, अमित खरवार, प्रतीक आदि लोग मौजूद रहे।

गांवों में पुलिस ने चौपाल लगाकर महिलाओ को नारी सुरक्षा की दी जानकारी           लक्ष्मीपुर खुर्द...

*एसपी ने किया आगंतुक कक्ष का उदघाटन* निचलौल पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ कौस्तुभ कुमार ने बुधवार को निचलौल थाने में नव निर्मित आगन्तुक कक्ष का ऑन लाइन उदघाटन किया। निचलौल थाने में गेट से सटे उत्तर दिशा में एक आकर्षक नवीन सेड बनाया गया है।सेड से सटे पूरब थानाध्यक्ष कक्ष बनाया गया है।इसको बनाते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है की आगंतुक आराम बैठाकर थाने में अपनी समस्या कह सके। थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने बताया थाने को होने वाले पीस कमेटी की बैठक, वादी संबाद दिवस,सम्पूर्ण समाधान दिवस,आदि किसी प्रकार का आयोजन करने में सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्र, क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे, थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह, उपनिरीक्षक बृजभान सिंह यादव ,उप निरीक्षक अनिल राय ,उप निरीक्षक राजकुमार वर्मा, उप निरीक्षक अरुण कुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

*एसपी ने किया आगंतुक कक्ष का उदघाटन*           निचलौल पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ कौस्तुभ कुमार ने...

मिठौरा से बसवार जाने वाला रास्ता बदहाल मिठौरा महाराजगंज मिठौरा से बसवार हरपुर मठिया मिश्रौलिया चौक तक इस मार्ग से लोग आते जाते है यह रास्ता उस समय भी कच्चा ही था जब देश आजाद नहीं हुआ था लेकिन पैदल आने जाने वाले के लिए सुलभ और सरल कम समय में लोग आकर अपना कार्य निपटा कर चले जाते थे लोगों को मालूम ही नहीं चलता था कि कब गए और कब आ गए लेकिन आज हर जगह पक्की सड़कों का जाल हो जाने से लोग यह रास्ता ही छोड़ दिए क्योंकि आजादी के बाद इस रास्ते पर सांसद,विधायक,मंत्री एवं शासन प्रशासन की लापरवाही से आज भी इस रास्ते का वही हाल है हालांकि इस रोड पर जल निगम की जलकल एवं जूनियर हाई स्कूल भी है लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से आज भी हाल बेहाल है बसवार निवासी वयोवृद्ध घनश्याम दुबे एवं जनार्दन दुबे ने बताया कि हम लोगों को मिठौरा किसी कार्य से जाना होता है तो बहुत दिक्कत होता है और बरसात के समय तो मिठौरा जाने के नाम से ही मन खिन्न हो जाता है क्योंकि बरसात का पानी एवं कीचड़ से रास्ता बहुत ही दुर्लभ हो जाता है मठिया निवासी संजय एवं हरपुर निवासी चंद्रभान ने बताया कि हम लोगों को मिठौरा आने के लिए बरसात में बहुत लंबा रास्ता अपनाकर भूलना से सेमरा होते हुए मिठौरा आना पड़ता है हालांकि यह बहुत ही लंबा प्रक्रिया है बसवार निवासी रामसेवक गुप्ता मान सिंह चंदन प्रभु दयाल आदि लोगों ने शासन से मांग किया है कि इस रास्ते को जल्द से जल्द पक्की करा दें ताकि यह रास्ता पहले की भांति गुलजार हो जाए।

मिठौरा से बसवार जाने वाला रास्ता बदहाल         मिठौरा महाराजगंज मिठौरा से बसवार हरपुर मठिया मिश्रौलिया चौक...

शोहरतगढ पुलिस ने कस्बे में किया गश्त       सिद्धार्थ नगर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शोहरतगढ पुलिस ने थाना...

*मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ मस्जिद में की गई बैठक* निचलौल निचलौल कस्बे में बुधवार को जामा मस्जिद परिसर में मुस्लिम धर्मगुरुओं मौलवियों, मदरसा के शिक्षकों व क्षेत्र के अन्य धर्म गुरुओं के साथ बैठक की गयी। देश के कई शहरों से कुछ शरारती तत्वों द्वारा जुम्मे के नमाज के दिन माहौल खराब करने के उद्देश्य से पत्थर बाज़ी की घटना सामने आयी है।माहौल न खराब हो इसके लिए प्रसाशन को पूरी तरह से चौकन्ना कर दिया गया है।इस गंभीर स्थिति से निवटने के लिए प्रसाशन धर्मगुरुओं बुद्धजीवियों के साथ लगातार संपर्क बनाये हुए हैं। शरारती तत्वों द्वारा कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दिया जा सके इसके लिए प्रशासन के लोगो द्वारा ताबड़तोड़ मीटिंग की जा रही है। इस दौरान एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ,थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह मौजूद रहे।

*मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ मस्जिद में की गई बैठक*         निचलौल निचलौल कस्बे में बुधवार को...

भीषण गर्मी में बिजली कटौती से घरों में रहना हुआ मुश्किल बढ़नी सिद्धार्थनगर एक ओर जहां भीषण गर्मी का दौर जारी है जिसके कारण लोग बेहाल हैं। वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग द्वारा कस्बे में की जा रही विद्युत कटौती से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। हालात यह है कि दिन हो या रात बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो जाती है। जो दिन भर जारी रहती है। दिन में लाइट की कटौती से जहां नागरिक परेशान हैं वहीं शाम होते ही नगर में अंधेरा छा जाता है। रात के समय में भी लाइट की कटौती से नागरिकों की नींद हराम हो रही है। बिजली कटौती के चलते घरों एवं दुकानों केकूलर, पंखे, फ्रिज, एसी भी महज शो पीस बने हुए हैं। मच्छरों के प्रकोप से लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं। नगर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटौती से इस उमस भरी गर्मी में परेशानी बढ़ गई है। लोगों को गर्मी में कहीं भी आराम नहीं मिल रहा है। इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है। विद्युत विभाग मनमाने तरीके से विद्युत कटौती कर रहा रहा है। एक तरफ उमस भरी गर्मी दूसरी ओर बेतहाशा विद्युत कटौती से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। बता दें कि भीषण गर्मी में लोड बढ़ते ही विद्युत विभाग की सभी तैयारी पर पानी फिर जाता हैं।बताया जाता है की ब्रेक डाउन की वजह से लोगों का जीना दुर्लभ हो गया हैं। पिछले करीब एक सप्ताह से भीषण गर्मी के दौरान विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है।

भीषण गर्मी में बिजली कटौती से घरों में रहना हुआ मुश्किल बढ़नी सिद्धार्थनगर एक ओर जहां भीषण गर्मी का दौर...

सिद्धार्थनगर । जिला खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी जय प्रताप सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मेजर ध्यानचन्द एप को सभी विभागो में अपलोड कराये जाने हेतु निर्देश दिया। 11से 14 वर्ष की आयु के बच्चो को खूलकूद में प्रतिभाग करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री दुर्घटना/स्वास्थ्य बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में खिलाड़ि़यों को सम्मिलित किये जाने पर चर्चा की गयी। ग्रामो में स्थित खेल मैदान जो राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग के नियंत्रणाधीन एवं स्कूलो, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चो के खेलने हेतु अस्थायी खेल उपकरण प्रदान किये जाने के संबध में चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिया कि खेल प्रशिक्षको/व्यायाम प्रशिक्षको/योग शिक्षक/प्रशिक्षको को खेलो इंडिया एप पर पंजीकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, प्र0जिला क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, खेल प्रोत्साहन समिति के सदस्य अरूण कुमार प्रजापति, अरूण त्रिपाठी, सोनू गुप्ता, विद्यासागर साहनी, दीपक गुप्ता, देवेन्द्र पाण्डेय तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे। सिद्धार्थनगर। जनपद स्तरीय लोकल लेबल कमेटी की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी को लोकल लेबल कमेटी का प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आटिज्म, मानसिंक मंदित, सेरेब्रेल पाल्सी एवं बहु निःशक्तता से प्रभावित दिव्यांगजन के लिए विधिक संरक्षक नियुक्त किये जाने पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

        सिद्धार्थनगर । जिला खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी...

लाइव कैलेंडर

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
error: Content is protected !!
preload imagepreload image