नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9450433533 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , खेल – Page 2 – विचार पीयूष

विचार पीयूष

Latest Online Breaking News

खेल

योग शिविर में उमड़ा जनसैलाब   मिठौरा बृहस्पतिवार कि सुबह को मिठौरा ब्लाक परिसर के प्रांगण में योग शिविर का...

*जिला अधिवक्ता एसोसिएशन ने डीएम का किया स्वागत* गोरखपुर । जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर के सभागार में जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश का माला पहनाकर मोमेंटम देकर अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ता गणों ने जिलाधिकारी का स्वागत किया जिससे सभी न्यायिक कार्य आज प्रभावित रहा सभागार के हाल में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे गोरखपुर के डीएम कृष्ण करुणेश को फूलों से माल्यार्पण कर मोमेंटम देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण कुमार त्रिपाठी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर महामंत्री योगेंद्र कुमार मिश्रा सहित सभी पदाधिकारी ने जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश व मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ को फूल मालाओं से ला दिया और मोमेंट देकर कलेक्टेड के अधिवक्ताओं के समस्याओं से अवगत कराया जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि उनके समस्याओं का समाधान न्यायिक कार्यों के अनुरूप करने का किया जाएगा और अधिवक्ताओं से उम्मीद किया कि अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य करने में अपना अहम योगदान देते हुए न्याय हित कार्यों को बगैर बाधित किये प्रतिदिन कार्य करेंगे जिससे वादकारियों को न्याय संगत न्यायोचित न्याय मिल सके।

*जिला अधिवक्ता एसोसिएशन ने डीएम का किया स्वागत*       गोरखपुर । जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर के सभागार में...

*सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का जनपद होगा आयोजन* महराजगंज, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति विभाग, उप्र द्वारा सभी जनपदों...

*उपजिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय का किया निरिक्षण* महराजगंज उपजिलाधिकारी सदर मो. जशीम द्वारा कंपोजिट विद्यालय कटहरा खास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, मिड डे मील , शिक्षण कार्यों को देखा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर ने बच्चो से उनके पाठ्यक्रम व सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को भी पूछा। बच्चों के उत्तर संतोषजनक न पाकर उन्होंने प्रधानाचार्य को बच्चों के शिक्षण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों की उपस्थित को भी सुधारने का निर्देश दिया। अन्य चीजें संतोषजनक मिलीं। इस दौरान सड़क से विद्यालय के बीच बरसात में जल-जमाव की समस्या का मुद्दा सामने आने पर उपजिलाधिकारी सदर द्वारा तत्काल मिट्टी डलवाकर विद्यालय व सड़क के बीच भूमि उच्चीकरण करवाया गया ताकि बच्चों को बरसात में आने-जाने में कोई बाधा न आये। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य विश्वानन्द पटेल व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

*उपजिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय का किया निरिक्षण* महराजगंज उपजिलाधिकारी सदर मो. जशीम द्वारा कंपोजिट विद्यालय कटहरा खास का औचक निरीक्षण...

♦️गोरखपुर न्यूज ब्रेकिंग— *कैम्पियरगंज पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा, तीन बाइक बरामद।* कैम्पियरगंज पुलिस ने गुडवर्क करते हुए थाना क्षेत्र में विगत दिनों चोरी गई बाइक को बरामद कर दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया। दोनों बाइक चोर युवकों की पहचान नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज के बसन्तपुर अरड़िआ निवासी शरीफ अली पुत्र अशरफ एवं शुभम मद्धेशिया पुत्र ईश्वर चन्द्र मद्धेशिया के रूप में हुई है । इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह एवं बरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक बरामदकर मुकदमा अपराध संख्या 164/22,व 165/22व166/22धारा 379 स्थानीय थाने में दर्ज किया गया था और पुलिस टीम में शामिल बरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक अतुल कुमार तिवारी, शैलेन्द्र कुमार, मधुरेश त्रिवेदी, कांस्टेबल उत्कर्ष यादव, विकास वर्मा, एकांश कुमार, पवन कुमार, मुकेश कुमार , रणजीत बिंद द्वारा मामले की छानबीन शुरू की जारही थी जिसमें इन अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए और पूछताछ में जुर्म को स्वीकार किया जिसके उपरांत युवकों के निशान देही पर चोरी की तीन बाइक यूपी 58क्यू 4992, यूपी 53 सीयू 5977पीबी 11बी डब्ल्यू 0996 (सभी हीरो स्पलेंडर) की बरामदगी की गई है और धारा 411की वृद्धि कर आरोपी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। रिपोर्ट — धर्मेन्द्र त्रिपाठी।

♦️गोरखपुर न्यूज ब्रेकिंग--- *कैम्पियरगंज पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा, तीन बाइक बरामद।*           कैम्पियरगंज...

अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर बालिका ने दी जान आनन्दनगर –महराजगंज —फरेन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत फरेंदा कस्बा के वार्ड नंबर 8 निवासी स्व-विन्ध्याचल की 16वर्षीय वेटी विन्ध्यवासनी देवी फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर दी। बताया जाता है कि स्व विन्ध्याचल की दस वर्ष पहले मौत हो गई थी घर में तीन वेटी व एक बेटे के साथ विधवा मां गृहस्थी चला रही थी।आज मां का तबियत खराब होने से जैसे ही मां अस्पताल पहुंची कि सुनसान पाकर कुमारी विन्ध्यवासनी कुंडी में फंदा लगाकर लटक गई और अपनी इह लीला समाप्त कर ली। कुमारी विन्ध्यवासानी बहनों में सबसे बड़ी थी और इसी वर्ष इण्टरमीडिएट की परीक्षा भी दी है। जैसे ही बेटी के मरने की सूचना मां को मिली मां घर पहुंच बिलखते हुए कही कि बेटी को कोई कुछ कहा नहीं था।इन सब बातों को लेकर सोच सोच के दहाड़े मारकर जार बेजार रो रही थी जिससे मुहल्ले के लोग आहत और मर्माहत है। घटना की जानकारी होते ही फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है। इस दौरान पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अली, रवि श्रीवास्तव,सभासद ध्रुव वर्मा ,कृष्ण कुमार वर्मा,नन्दु पासवान, सतीश गुप्ता, सहित अन्य समाजसेवी मौके पर पहुंच कर रोते बिलखते परिवार को ढांढस बंधाया।

अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर बालिका ने दी जान       आनन्दनगर --महराजगंज ---फरेन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत फरेंदा कस्बा...

विद्युत वोर्ड में पंखा का प्लक लगा रही महिला की मौत आनन्दनगर –महराजगंज — मौत बहाना बनकर आती है। कौन जानता था कि आज एक साथ मां बेटी की अर्थी उठेगी। मां बेटी के अकाल मृत्यु से पूरा परिवार बिलख रहा है। चौधरी परिवार के चीख पुकार से पूरा गांव नगर आहत व मर्माहत है जिससे पूरे लेहड़ा तपा की गलियों में मौत सांय सांय कर रही है।एक साथ मां बेटी की अर्थी सजती देखकर हर एक परिवार के आंखों से आंसू छलक जा रहे हैं। जिससे पूरे धानी गांव की गलियां विरान हो गई है। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी गाँव में आज विद्युत वोर्ड में पंखा का प्लक लगाते समय एक महिला बिजली स्पर्शघात के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई वहीं मां को बचाने के लिए पहुंची बेटी मां से चिपक गई और उसकी भी मौत हो गई। मां बेटी के एक साथ मौत हो जाने से पूरे धानी गांव में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है किआज बुधवार के सुबह लगभग 11 बजे धानी गाँव निवासी निशा चौधरी पत्नी जितेंद्र चौधरी उम्र 35 वर्ष अपने कमरे में स्थित फर्राटा पंखा चलाने के लिए पंखे का प्लक बिजली के बोर्ड में लगा रहीं थी कि अचानक वह करंट की चपेट में आ गई और गिर गई मौके पर मौजूद उसकी 12 वर्षीय बेटी करिश्मा जैसे ही अपनी मां को बचाने के लिए गई वह भी उसी में चिपक गई । सूचना पाकर आस पास के लोग निशा और उसकी बेटी करिश्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले गए जहाँ डाक्टरों ने माँ बेटी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष बृजमनगंज चंद्रहास मिश्रा अपने दल बल के साथ सी. एच. सी. धानी पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटी घटना की जानकारी होते ही पूर्व विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह ने धानी गांव पहुंच कर बिलख रहे चौधरी परिवार का आंसू पोंछते हुए विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से व तहसीलदार मजिस्ट्रेट फरेंदा से वार्ता की और हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

विद्युत वोर्ड में पंखा का प्लक लगा रही महिला की मौत   आनन्दनगर --महराजगंज --- मौत बहाना बनकर आती है।...

सड़क निर्माण में देरी को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन पाली विकासखंड के ग्राम भीटीयां-मांट बाजार सड़क के निर्माण में विलंब को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया तथा शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की। ठेकेदार द्वारा महीनों से सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है । जिस पर चलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। काफी इंतजार के बाद जब ठेकेदार व किसी जिम्मेदार द्वारा सुधि नहीं ली गई, तो ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे दिया और वह अपनी आवाज बुलंद करने पर मजबूर हो गए । दो किलोमीटर लंबी सड़क गांव का मुख्य मार्ग है और इससे कई महत्वपूर्ण संस्थाएं जुड़ी है । फिर भी प्रशासन मौन है । प्रदर्शन करने वालों में- रविन्द्र साहनी,धर्मेन्द्र साहनी,स्वामीनारायण,उमेश,विकास,पानमति,कपूरादेवी,निर्मल शाहनी,कैलाश,सुमित साहनी,कोईल,बेचन समेत कई शामिल थे और सभी लोगों ने सड़क मरम्मत कराने की शीघ्र मांग की है ।

सड़क निर्माण में देरी को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन पाली विकासखंड के ग्राम भीटीयां-मांट बाजार सड़क के निर्माण में विलंब...

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!