नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9450433533 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , क्राइम – Page 3 – विचार पीयूष

विचार पीयूष

Latest Online Breaking News

क्राइम

विधायक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की सिंचाई विभाग की शिकायत। सिद्धार्थ नगर शोहरतगढ विधानसभा के विधायक विनय वर्मा जनहित के मुद्दों पर काफी संवेदनशील नजर आते हैं। चूंकि इस समय बारिश का मौसम है। विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ के तमाम गांव नदी के किनारे पर बसे हैं जहाँ हमेशा बारिश के मौसम में बाढ का खतरा बना रहता है। जिसे लेकर विधायक काफी चिंतित रहते हैं। इसी के मद्देनजर बढ़नी विकास खंड क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद ग्राम सभा में बूढ़ी राप्ती व घोरही नदी के किनारे पर स्थित गाँवों को नदी की कटान से बचाने के लिए 23 जून को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम सभा टीकर व करौती टोला के बीच एक ठोकर के निर्माण की मांग की थी जिस पर सिंचाई विभाग द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया। जिसकी लागत विभाग ने 23 लाख बताया है जबकि 300 मीटर में ही निर्माण होना था। इस में भी विभाग के ठेकेदार द्वारा मिट्टी बालू की बोरियां रखी गई और उन बोरियों को हल्के बास के सहारे रोकने की कोशिश की जा रही है। जो तेज बहाव को रोकने के काबिल नहीं है। जिससे नदी में बाढ़ आने की दशा में बाढ़ का पानी गाँवों में घुस कर तांडव मचा सकता है। जिसके जद में आने से ग्रामीणों के जान माल का खतरा पैदा हो जाएगा। इसे लेकर विधायक विनय वर्मा ने एक बार पुनः आज स्पीड पोस्ट से एक पत्र जिलाधिकारी को लिखकर नदी के किनारे बसे गांवों व ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ विभागीय अधिकारियों कर्मियों व ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक ने जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने तनख्वाह रोकने की भी मांग की है। श्री विनय ने कहा है कि किसी भी हाल में जनता के जाल माल की सुरक्षा के लिए कराए जा रहे बांध निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विधायक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की सिंचाई विभाग की शिकायत सिद्धार्थ नगर शोहरतगढ विधानसभा के विधायक विनय वर्मा जनहित...

*जिला अधिवक्ता एसोसिएशन ने डीएम का किया स्वागत* गोरखपुर । जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर के सभागार में जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश का माला पहनाकर मोमेंटम देकर अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ता गणों ने जिलाधिकारी का स्वागत किया जिससे सभी न्यायिक कार्य आज प्रभावित रहा सभागार के हाल में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे गोरखपुर के डीएम कृष्ण करुणेश को फूलों से माल्यार्पण कर मोमेंटम देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण कुमार त्रिपाठी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर महामंत्री योगेंद्र कुमार मिश्रा सहित सभी पदाधिकारी ने जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश व मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ को फूल मालाओं से ला दिया और मोमेंट देकर कलेक्टेड के अधिवक्ताओं के समस्याओं से अवगत कराया जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि उनके समस्याओं का समाधान न्यायिक कार्यों के अनुरूप करने का किया जाएगा और अधिवक्ताओं से उम्मीद किया कि अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य करने में अपना अहम योगदान देते हुए न्याय हित कार्यों को बगैर बाधित किये प्रतिदिन कार्य करेंगे जिससे वादकारियों को न्याय संगत न्यायोचित न्याय मिल सके।

*जिला अधिवक्ता एसोसिएशन ने डीएम का किया स्वागत*       गोरखपुर । जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर के सभागार में...

सीबीएसई 12वीं व 10वीं की परीक्षा में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन। आनंदनगर महाराजगंज सीबीएससी नई दिल्ली द्वारा आज घोषित कक्षा 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम में स्कॉलर एकेडमी, नव जीवन मिशन स्कूल, एवं चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल तथा पी एस एम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा सभी विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया जिससे विद्यालय की प्रबंधन शिक्षकों के बीच हर्ष का माहौल है नगर पंचायत आनंद नगर के चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में 12वीं की छात्रा रिशा यादव ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया वहीं आदर्श पासवान ने 74% एवं कल्पना ने 72% अंक प्राप्त किया तथा दसवीं के कक्षा में गौरव ने 93 . 6 प्रतिशत अमन गुप्ता ने 88 . 4 प्रतिशत रोहित मौर्य ने 88% निवेश गौतम 87 . 7% धनेश यादव 87% इसी प्रकार स्कॉलर एकेडमी के छात्र-छात्राओं में कक्षा 12 की अंशिका गौर ने 93% अंक प्राप्त किया तथा दसवीं कक्षा की पलक मौर्या ने 95% श्वेता सिंह 93 .4 % मोहम्मद शहजाद 93 . 2% नीलू यादव 92% राजेश्वर यादव 92% अंशु चौरसिया 91 प्रतिशत दिशा सरकार 91% आयुष जायसवाल 91% इसी प्रकार से नव जीवन मिशन स्कूल आनंद नगर की छात्रा अपूर्वा पांडे ने 95% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया इसी प्रकार से पी एस एम पब्लिक स्कूल आनंद नगर की छात्रा अनुष्का द्विवेदी ने कक्षा दसवीं में 92% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया सभी छात्र छात्राओं के टॉप करने पर विद्यालय के प्रबंधन सहित शिक्षकों एवं सभी के अभिभावकों ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है

सीबीएसई 12वीं व 10वीं की परीक्षा में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन।       आनंदनगर महाराजगंज सीबीएससी नई दिल्ली...

सड़क निर्माण न होने से नगर तालाब में तब्दील, आवागमन बाधित आनन्दनगर –महराजगंज –बेसव्री से इन्तजार करने के पश्चात आज झमाझम बारिश होने से जहां किसानों के मुरझायी धान की फसलों को टानिक मिला वहीं नगर पंचायत आनंदनगर में अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण न होने से सड़क की पटरियों पर जलजमाव हो जाने से फारेस्ट रोड, गोरखपुर -सोनौली रोड, मिल गेट, रेलवे स्टेशन रोड,तथा नगर पंचायत आनंदनगर के सामने लग रही सब्जी मंडी, तालाब में तब्दील हो गयी है साथ ही साथ नगर के विभिन्न मुहल्लो की सडके कीचड़ से लथपथ है जिससे नगर का आवागमन बाधित हो गया वहीं दुकानदारों की सासत हो गई। नगर पंचायत आनंदनगर में बने नालों की ऊंचाई बढ जाने से जलनिकासी बाधित हो गई है जिससे जगह- जगह जलजमाव हो गया है जो नगर पंचायत का पोल खोल रही है और जलजनित बीमारियों को न्योता दे रही है। जबकि शासन प्रशासन द्वारा संचालित संचारी रोग निवारण को लेकर विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है और साफ सफाई पर विशेष बल भी दिया जा रहा है फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। इससे साबित होता है कि यह अभियान केवल साहब के फाइल में धूल फांक रही है। अगर समय रहते हुए नगर पंचायत आनंदनगर के विस्तारीक्षेत्र सहित वार्डो के जलजमाव व नालियों की साफ सफाई नहीं की गई तो देखते देखते पूरा नगर पंचायत बाढ़ में तब्दील हो जायेगा।

सड़क निर्माण न होने से नगर तालाब में तब्दील, आवागमन बाधित           आनन्दनगर --महराजगंज --बेसव्री से...

*महेवा मंडी में विद्युत व्यवस्था चरमराई, व्यवसाय हुआ प्रभावित* गोरखपुर । बुधवार देर रात से महेवा मंडी में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त गल्ला मंडी के व्यापारी गर्मी व पानी से हुए हाल बेहाल चेम्बर आफँ कामसॅ के अघ्यक्ष संजय सिंघानिया ने बताया कि कल रात से गल्ला मण्डी महेवा में बिजली व्यवस्था धराशाही हो जाने से नार्मल शिकायत केन्द्र के एसडीओ अधिशासी अभियन्ता सहित चीफ विधुत के पास आन लाइन शिकायत दर्ज कराया गया परन्तु भारी भरकम राजस्व देने वाली मण्डी में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण व्यापार प्रभावित हुआ क्यो की ई वेबिल सहित आन-लाइन बिलिग के लिए बिजली महत्वपूर्ण है विजली विभाग के लापरवाही से व्यापारियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चालु रखने के लिए शीघ्र कठोर कदम नहीं उठाया गया तो व्यापारियों की बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए शीघ्र मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बिजली समस्या से अवगत कराने का कार्य करेगे जिससे व्यापारियों को बिजली समस्या से निजात मिल सके और विधुत विभाग के जिम्मेदार पर कठोर से कठोर कार्रवाई किया जा सके

*महेवा मंडी में विद्युत व्यवस्था चरमराई, व्यवसाय हुआ प्रभावित*     गोरखपुर । बुधवार देर रात से महेवा मंडी में...

किशोर किशोरी सशक्तिकरण प्रशिक्षण की हुई शुरुआत सिद्धार्थ नगर आज ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर के सभागार में क्षेत्र के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कुल 45 शिक्षक शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय किशोर किशोरी सशक्तिकरण एवं उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का विधिवत आगाज हुआ। मास्टर ट्रेनर मनीषा सरोज ने बताया कि यूनिसेफ के तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग से बालिका की शिक्षा सशक्तिकरण एवं जीवन कौशल शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। जिसके तहत जेंडर विभेद जैसे विषय पर विस्तार से चर्चा की। एक अन्य मास्टर ट्रेनर चंचल ने बताया कि हार्मोनल प्रॉब्लम की वजह से लोगों के अंदर अपोजिट एक्टिविटी देखने को मिलती हैं। हमें ऐसे लोगो के साथ विभेद पैदा नही करना चाहिए। समान व्यवहार करना चाहिए। बॉडी लैंग्वेज और सेक्स के बारे में बहुत विस्तार से चर्चा कर इन्हें भी समाज के मुख्य धारा से अलग नहीं समझने का सुझाव दिया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में बताई गई बातें छात्र छात्राओं में शेयर कर उन्हें जागरूक करने का कार्य करे। तभी इस प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होगी प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से कलीमुल्लाह, कविता चौधरी, अब्दुल अजीज, कृष्णा आर्या, बुद्धिराम, श्रद्धा सक्सेना, भारत प्रसाद, शारदा देवी, राम सेवक, किरण दूबे, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, रेनू यादव, हबीबा अजीज, नमिता यादव, कृष्णानंद, गीता उपाध्याय, मुन्नी लाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

किशोर किशोरी सशक्तिकरण प्रशिक्षण की हुई शुरुआत   सिद्धार्थ नगर आज ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर के सभागार में क्षेत्र के...

दो दुकानों पर चोरो ने किया हाथ साफ, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर बढ़नी सिद्धार्थनगर ढेबरूआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढेकहरी बुजुर्ग में बुधवार की रात लगभग दो बजे दो दुकानों पर चोरों ने चोरी का अंजाम देकर लगभग 23000 हजार नगदी लेकर फरार । मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक सेवा केन्द्र के दो दुकानों में चोरों ने लगभग 23 हजार रुपए लेकर फरार हो गए । ढेकहरी बुजुर्ग में सीएसपी संचालक प्रहलाद प्रसाद ने बताया कि रात लगभग दो बजे मेरे दुकान का पीछे लोहे का दरवाजा तोड़ कर भारतीय व नेपाली लगभग 14 हजार रुपए लेकर फरार हो गए हैं। तो वहीं दुसरे ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक पवन कुमार अग्रहरि ने बताया कि रात में ही लगभग दो बजे के आस पास पीछे का दरवाजा तोड लगभग 9 हजार रुपए नगदी लेकर चोर फरार हो गया है। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। प्रहलाद प्रसाद अग्रहरि और पवन कुमार अग्रहरि ने ढेबरुआ पुलिस को लिखित पत्र देकर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर ढेबरूआ पुलिस पहुँचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

दो दुकानों पर चोरो ने किया हाथ साफ, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर   बढ़नी सिद्धार्थनगर ढेबरूआ थाना क्षेत्र...

डीएम ने किया बगहा कटाव स्थल का निरीक्षण बडहलगंज (गोरखपुर) | जिलाधिकारी गोरखपुर ने वृहस्पतिवार को बड़हलगंज क्षेत्र में सरयू नदी से कट रहे बगहा देवार गांव पर पहुँच कर बचाव कार्य का निरीक्षण कर बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया । इस अवसर पर विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी ने ठोकर लगा कर नदी की धारा को दूर करने के उपाय पर काम करने का सुझाव दिया साथ ही बल्थर के पश्चिमी छोर पर हो रहे सरयू के कटाव को भी तात्कालिक प्रभाव से रोकने का उपाय कर के रोकने को कहा विधायक राजेश त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से खडेसरी से डेरवा  मुजौना बांध के साथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के रिंग बांध बंधे को सिचाई विभाग के अधीन ले कर इसका पुनः निर्माण कराने को कहा साथ ही सरया आछीडिह बांध रेगुलेटर और पंप हाउस निर्माण के प्रस्ताव पर तेजी लाने को कहा । जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करूणेस ने एक्सईएन सिचाई विभाग रूपेश खरे को निर्देशित किया की पांचो पत्रावली को कम्लिट कर हमारे पास भेजा जाये ताकी शासन के पास भेजकर इस पर कार्य किया जा सके। इस अवसर पर एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश उमर, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत शाही , आनंद तिवारी,  अरविंद सिंह,  श्रेयस पान्डेय ,संजय यादव,  राणा सिंह , प्रधान बगहा सुभाष यादव , अभिषेक पान्डेय , बबलू कुमार  उपस्थित थे ।

डीएम ने किया बगहा कटाव स्थल का निरीक्षण बडहलगंज (गोरखपुर) | जिलाधिकारी गोरखपुर ने वृहस्पतिवार को बड़हलगंज क्षेत्र में सरयू...

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!