नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9450433533 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , क्राइम – विचार पीयूष

विचार पीयूष

Latest Online Breaking News

क्राइम

*मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण एडीएम कि अध्यक्षता में सम्पन्न* महराजगंज, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा की...

*हॉस्पिटल के सामने गोली चलाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार* गोरखपुर।कैंट थाना क्षेत्र में सुबह फायर करने वाली दो अभियुक्तों को...

*सहजनवा में फरियादियों के सामने भिड़ गए थानेदार व दरोगा, खूब हुई गाली-गलौच, मारपीट देख दंग रह गए लोग* सहजनवां थाना परिसर में दरोगा राम प्रवेश सिंह फरियादियों के साथ बैठे थे। थानेदार अपने कक्ष से निकलने के बाद किसी कार्य से दरोगा को आवाज लगाने लगे। कई बार बुलाने पर दरोगा ने ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। सूत्रों की मानें तो थानेदार ने दरोगा से बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए सवाल किया। दोनों में बातचीत का लहजा इतना बिगड़ गया कि तुम तड़ाम होने लगा। *दरोगा ने थानेदार को मारा थप्पड़* इसी दौरान दरोगा ने थानेदार पर हाथ छोड़ दिया और दनादन चार पांच हाथ रसीद कर दिया। थाना परिसर में ही थानेदार की पिटाई देख फरियादी भी अवाक रह गए। मारपीट होते देख थाने का मुंशी भाग कर पहुंचा और दरोगा को दोनों हाथों से पकड़ कर दूर किया। थानेदार और दरोगा दूर होने के बाद भी एक दूसरे पर अपशब्दों की बौछार करने लगे। अन्य पुलिस कर्मियों के बार बार कहने के बाद दरोगा अपने आवास में गए और थानेदार अपने कक्ष में टी बैठ गए। *अधिकारियों ने ली मामले की जानकारी* घटना पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी और सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि जांच की गई है। दरोगा ने अनुशासनहीनता किया है। कार्रवाई के लिए रिपोर्ट एसएसपी को भेजी जा रही है। थानेदार और दरोगा में विवाद होने की खबर कस्बा से लेकर गांव तक आग की तरह पहुंच गई। हर तरफ लोग चटकारे लेकर चर्चा कर रहे है।

*सहजनवा में फरियादियों के सामने भिड़ गए थानेदार व दरोगा, खूब हुई गाली-गलौच, मारपीट देख दंग रह गए लोग* सहजनवां...

*लाखों रुपये घोटाले की जाँच कराकर कार्यवाही की माँग* $ मिठौरा ब्लॉक के बसन्तपुर खुर्द का मामला । $ वर्तमान ग्राम प्रधान ने डी एम एवं सीएम उत्तर प्रदेश शासन को भेजा शिकायती पत्र । $ सम्बंधित पत्रावली तलब करके स्थलीय जाँच व कड़ी कार्यवाही की माँग । कंचनपुर विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसन्तपुर खुर्द के ग्राम प्रधान सच्चिदानन्द मौर्य ने 27 जुलाई दिन बुधवार को डीएम सत्येन्द्र कुमार झा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर बसन्तपुर खुर्द में पूर्व में मनरेगा योजाना के नाम पर हुए लाखों रुपये के घोटाले की स्थलीय जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की माँग किया है । बताते चलें कि उन्होंने 6 बिन्दुओं पर आधारित अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में लिखा है कि बसन्तपुर खुर्द में खड़जा से दयाराम प्रजापति के घर तक मिट्टी एवं खड़ंजा कार्य पर वर्ष 2016 – 17 में 69850 रुपया का मटेरियल भुगतान हुआ है । जबकि वर्तमान में यह रास्ता कच्चा है । इसके अलावा पियारे के घर से चन्दन महतो के घर तक मिट्टी एवं खड़ंजा कार्य पर वर्ष 2016 – 17 में 33700 मटेरियल का भुगतान हुआ है । जबकि यह खड़ंजा पहले से ही बना हुआ है । इसी क्रम में उन्होंने शिकायती पत्र में आगे लिखा है कि रामप्रसाद विश्वकर्मा के घर से राम ज्ञान विश्वकर्मा के घर तक मिट्टी व खड़ंजा कार्य पर वर्ष 2016 – 17 में 39620 रुपया का मटेरियल भुगतान हुआ है । जबकि वर्तमान में यह रास्ता कच्चा है । इसके साथ ही जगदीश गौतम के घर से कैलाश यादव का घर होते हुए घनश्याम भास्कर के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य वर्ष 2018 – 19 में लगभग 350000 रुपये का भुगतान हुआ है । पुनः उसी सड़क पर वर्ष 2018 – 19 में नाम बदलकर घनश्याम भास्कर के घर से रामबचन गुप्ता के घर के पास तक इंटरलॉकिंग कार्य पर लगभग 354000 का मटेरियल भुगतान कराया गया है । इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा है कि रामप्रभाकर मिश्र के घर से प्रदुम्मन के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य पर वर्ष 2019 – 20 में 350000 रुपये का मटेरियल भुगतान हुआ है । जबकि यह सड़क पीडब्ल्यूडी का है ।जो वर्तमान समय में पिच है । इस पर ग्राम सभा से कोई कार्य नहीं कराया गया है । इसके अलावा अन्तिम शिकायत के तौर पर उन्होंने लिखा है कि बसन्तपुर खुर्द में पंच पोखरी का सुन्दरीकरण कार्य को लेकर वर्ष 2016 – 17 में रैम्प निर्माण के नाम पर 54141 रुपये का भुगतान कराया गया है । जबकि मौके पर कोई कार्य नहीं कराया गया है । ऐसी स्थिति में शिकायतकर्ता सच्चिदानन्द मौर्य ने डीएम महराजगंज तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से जोरदार माँग किया है कि उक्त सभी कार्यों से सम्बंधित पत्रावली तलब करके स्थलीय जाँच करायी जाय । ताकि इससे सम्बंधित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सके । जिससे मनरेगा योजना के नाम पर लाखों रुपये का गोलमाल करने वाले जिम्मेदारों पर नकेल कसी जा सके ।

*लाखों रुपये घोटाले की जाँच कराकर कार्यवाही की माँग* $ मिठौरा ब्लॉक के बसन्तपुर खुर्द का मामला । $ वर्तमान...

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
error: Content is protected !!