खलीलाबाद सदर विधायक व सांसद के पहल पर मुखलिसपुर चौराहे स्थित रेलवे केबिन
😊 Please Share This News 😊
|
खलीलाबाद सदर विधायक व सांसद के पहल पर मुखलिसपुर चौराहे स्थित रेलवे केबिन पर अंडर पास का रास्ता हुआ साफ,
संत कबीर नगर 8 जुलाई 2022, विधायक व सांसद के पहल मुखलिसपुर चौराहे स्थित रेलवे कैबिन के लिए अंडरपास का रास्ता हुआ साफ बनेगा अंडरपास येअच्छी बात है काफी दिनों से हो हल्ला के बीच अंततः मुखलिसपुर चौराहे के रेलवे अंडर ब्रिज का रास्ता साफ दिखने लगा है इस संबंध में खलीलाबाद सदर के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी व सांसद प्रवीण निषाद रेल मंत्री भारत सरकार से मिलकर अंडर ब्रिज के लिए पहल किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल मंत्री भारत सरकार द्वारा डीआरएम लखनऊ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि खलीलाबाद स्थित मुखलिसपुर रोड चौराहे पर रेलवे अंडर पास के लिए सिस्टमैटिक ढंग से जांच पड़ताल कराते हुए निर्माण कार्य शुरू करें बताते चलें कि खलीलाबाद से धनघटा रोड तक जाने वाली सड़क की व्यस्तता को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया तथा अंडरपास वाले रास्ते को बंद करा दिया गया था जिसको लेकर तमाम स्वयंसेवी संगठन राजनीतिक नेता गण अपनी मांगों को मंगवाने के लिए धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगों को रेलवे प्रशासन तक पहुंचाने का काम किया था फिर भी सारी मेहनत शून्य के बराबर रहा जनता की मांग को देखते हुए खलीलाबाद सदर के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी तथा सांसद प्रवीण निषाद द्वारा काफी प्रयास के बाद अंततः मुखलिसपुर चौराहे वाली कैबीन को बंद कर दिया गया था उसे पुनः अंडर पास बनने का रास्ता दिखाई पड़ता नजर आ रहा है, के के मिश्रा जर्नलिस्ट
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |