*फरेंदा के खिलाड़ियों ने गोरखपुर में जलवा विखेरा*
😊 Please Share This News 😊
|
फरेंदा के खिलाड़ियों ने गोरखपुर में जलवा विखेरा
आनन्दनगर,महराजगंज। गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ का समापन हुआ। इस दौरान विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद रवि किशन ,एवं विधायक कैंपियरगंज फतेह बहादुर सिंह मौजूद रहे। खेल महाकुंभ में क्रिकेट का भी प्रतियोगिता हुआ। जहां फरेंदा के सर्वश्रेष्ठ प्रताप सिंह एवं रूद्र प्रताप सिंह ने क्रिकेट में प्रतिभाग किया। क्रिकेट में दोनों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। सर्वश्रेष्ठ प्रताप सिंह एवं रुद्र प्रताप सिंह ने बालाजी एकेडमी के तरफ से खेला। दोनों खिलाड़ियों ने डीए स्पोर्ट्स एकेडमी गोरखपुर को पराजित किया। क्रिकेट में हरफनमौला प्रदर्शन करने पर सांसद रवि किशन एवं विधायक कैंपियरगंज फतेह बहादुर सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया। वहीं पूर्व मंत्री एवं विधायक फतेह बहादुर सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रताप सिंह को ₹1000 का नगद इनाम देकर हौसला अफजाई किया ,वही भारी वैसी स्टेडियम में कुछ माह पूर्व निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार ने बच्चों को क्रिकेट खेलता देखा तो वह भी अपने आप को रोक नहीं पाए और बच्चों के साथ क्रिकेट खेला। टीम में सबसे छोटे सर्वश्रेष्ठ प्रताप सिंह रहे उन्होंने डीएम से सेल्फी लेने के लिए इच्छा जाहिर किया । खिलाड़ियों की मनोइच्छा भांपते हुए जिलाधिकारी महराजगंज ने बच्चों के साथ फोटो खिंचवायां और उन्हें बेहतर खेल के लिए बधाई भी दिया। —– *टीम में यह रहे शामिल* फरेंदा से गोरखपुर गए रीजनल स्टेडियम में खेलने के लिए फरेंदा बालाजी एकेडमी के टीम का कैप्टन रूद्र प्रताप सिंह, वाइस कैप्टन सर्वश्रेष्ठ प्रताप सिंह,दिनेश कार्तिक, हर्षित पांडे, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अनुज रावत, अब्दुल हुड्डा, राजकुमार, व अंशु केसरी टीम में खेलते हुए विजय प्राप्त किया। वही जब बालाजी एकेडमी के कोच कृष्णा यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रोज इन लोगों कि मैं जयपुरिया के मिनी स्टेडियम में प्रैक्टिस करवाता हूं।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |