सांसद खेल स्पर्धा से गावँ की प्रतिभायें देश में नाम रोशन करेंगी- डीएम
😊 Please Share This News 😊
|
सांसद खेल स्पर्धा से गावँ की प्रतिभायें देश में नाम रोशन करेंगी- डीएम
महराजगंज,
सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र नौतनवां के महंथ बाबा अवैद्यनाथ महाराज मिनी स्टेडियम बरवा कलां में आयोजित खेल प्रतियोगिता के प्रथम चरण के समापन समारोह में विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश के कोने-कोने में छिपी प्रतिभाओं को उभारने व उन्हें निखारने के लिए सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा से नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के होनहार ग्रामीण युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि इनमें से ही कुछ खिलाड़ी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेंगे।
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का उद्देश्य देश के गाँवों सहित कोने-कोने में छिपी खेल प्रतिभाओं को चरणबद्ध तरीके से उभारना है। इस खेल स्पर्धा के माध्यम से युवा खिलाड़ी तहसील और जिला से होकर मंडल और प्रदेश स्तर पर अपनी चमक बिखेरेंगे इसका हम सब लोगों को पूरा विश्वास है और यह भी आशा करते हैं कि इनमें से ही कुछ खिलाड़ी निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी अपनी चमक बिखेरेंगे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने भी खेलों का महत्व बताते हुए युवा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सभी युवा खिलाड़ी भारत को अंतरराष्ट्रीय खेल शक्ति बनाने में सहायक होंगे।
खेल प्रतियोगिताओं के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।
इससे पूर्व विधायक नौतनवां, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। विधायक महोदय द्वारा दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और युवा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद भी दिया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नौतनवां दिनेश कुमार मिश्रा, सीओ नौतनवां अनुज सिंह सहित बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |