शांति, शक्ति और उपासना का पर्व है नवरात्रि-जिलाधिकारी
😊 Please Share This News 😊
|
शांति, शक्ति और उपासना का पर्व है नवरात्रि-जिलाधिकारी
कोठीभार
स्थानीय थाना के सभागार में जिलाधिकारी डॉ सतेंद्र कुमार र्और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी महराजगंज सतेंद्र कुमार ने सभी दुर्गा समिति के पदाधिकारियों से कहा कि नवरात्रि केवल एक मेला नही एक उपासना,तपस्या और जीवनशैली है।इसे प्रेम और सौहार्द से मनाए, नौ दिनों की पूजा के बाद निकलने वाले डोल को डीजे,साउंड और नृत्य की भेंट ना चढ़ने देवे।डोल के दिन समय से माता रानी की मूर्ति लेकर निकले और समय से विसर्जित करें।पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कहा कि कोई भी नई परम्परा प्रारम्भ नही होगी।पंडालों में सुरक्षा उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था करें।अपने वालंटियर्स को पहचान पत्र जारी कर सुरक्षा पुख्ता करे।थाना प्रभारी मनोज राय ने बताया कि कस्बे में कुल 38 मूर्तिया स्थापित है।इस दौरान एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य,चौकी प्रभारी नीरज राय, मनोज केसरी एडवोकेट,प्रमोद जायसवाल, रामेश्वर जायसवाल,जितेंद्र वर्मा,दीपक जायसवाल,धीरज तिवारी, बेलाल अहमद,मु नसीम रवि यादव अन्य समितियों के पदाधिकारी सहित एस आई तथा कांस्टेबल मौजूद रहे।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |