*सपा ने चलाया पनियरा,परतावल में सदस्यता अभियान* महराजगंज समाजवादी सदस्यता अभियान के
😊 Please Share This News 😊
|
*सपा ने चलाया पनियरा,परतावल में सदस्यता अभियान*
महराजगंज
समाजवादी सदस्यता अभियान के दूसरे दिन पनियरा विधान सभा के नगर पंचायत परतावल और नगर पंचायत पनियरा में कैंप लगा कर सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यकर्ताओं के साथ जनता ने भी सदस्यता ग्रहण किया और अपने गांव तथा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने सदस्य बनाने का संकल्प लिया ।
जनपद महराजगंज के प्रभारी महेन्द्र चौहान जी कार्यकर्ताओं और आमजन से समाजवादी पार्टी से जुड़ने व सदस्यता ग्रहण करने की अपील की और कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य बूथ स्तर से लेकर गांव गांव हर घर हर वर्ग को जोड़ना है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन, पूर्व प्रत्याशी कृष्णभान सिंह सैंथवार, नि. विधान सभा अध्यक्ष अमरनाथ ऊर्फ लल्ला यादव, दिलीप शुक्ला, इंद्रासन यादव, हंसराज चौहान, भजूराम निषाद, शत्रुधन कन्नौजिया, उमा यादव, जनार्दन यादव, लालू यादव, रामबचन, रमेश, रंजीत आदि मौजूद रहे।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |