*मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण एडीएम कि अध्यक्षता में सम्पन्न* महराजगंज, अपर
😊 Please Share This News 😊
|
*मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण एडीएम कि अध्यक्षता में सम्पन्न*
महराजगंज, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के संदर्भ में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मतदान कर्मियों के साथ मतदान से सम्बन्धित प्रशिक्षण / बैठक सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने मतदानकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग सर्वप्रथम अपने मतदान टोलियों का परिचय करते हुये उनके कार्य क्षमता का आंकलन कर लें ताकि कोई मतदान कार्मिक मतदानकार्य करने में सक्षम नहीं है, तो उसके स्थान पर आरक्षित मतदान कर्मियों से प्रतिस्थापन करा लिया जाये। निर्वाचन सामग्री व मतपत्रों का भलीभांति परीक्षण कर लिया जाये। उन्होंने मतपत्रों पर सुभिन्नक चिन्ह लगाने तथा उस पर पीठासीन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर करने के उपरान्त ही मतदाताओं को मतपत्र निर्गत करने का निर्देश दिया।
अपर जिलाधिकारी महोदय ने मतपेटियों को खोलने तथा उनको सील करने के सम्बन्ध में सभी लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया और अभ्याक्षेपित मतों, निविदत्त मतों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने मतदान हेतु मतपत्रों को मोड़ने के विषय में भी सभी उपस्थित लोगों को समझाया।
मतदान पश्चात सांविधिक लिफाफा, असांविधिक लिफाफा को तैयार करने, मतपत्र लेखा तैयार करने तथा पीठासीन अधिकारी की डायरी भरने के सम्बन्ध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
अपर जिलाधिकारी/उप निर्वाचन अधिकारी महोदय ने मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश के साथ सभी लोगों को प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि लोकतंत्र में चुनाव ही वह प्रक्रिया है जो यह सुनिश्चित करता है कि आमजन अपने लिए नीति निर्माण हेतु जनप्रतिनिधियों को चुन सके। यह लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी सुनिश्चित करें कि मतदान पारदर्शी व शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न हो।
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 हेतु मतदान 04 अगस्त 2022 को होना है।
बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय कुमार दुबे सहित अन्य मतदानकार्मिक उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |