प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अर्न्तगत अब 50 लाख तक ऋण की सीमा।
😊 Please Share This News 😊
|
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अर्न्तगत अब 50 लाख तक ऋण की सीमा।
संत कबीर नगर 30 जुलाई 2022 ।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ध्यानचन्द ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार . सृजन कार्यक्रम, उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से संचालित हो रहा है।
वर्तमान समय में अब ऋण योजना का और भी अधिक विस्तार कर दिया गया है। इस योजना के तहत शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक एंव महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु निर्माण क्षेत्र में 25.00 लाख से बढ़ाकर 50.00 लाख तक एंव सेवा क्षेत्र में 10.00 लाख से बढ़ाकर 20.00 लाख तक का बैकों से ऋण लेकर रोजगार शुरु किया जा सकता है।
जिसमें सामान्य वर्ग के (पुरुष) लाभार्थियों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत एंव आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, विकलांग, पिछड़ी, भूतपूर्व सैनिक एंव महिलायें) को परियोजना लागत का 5 प्रतिशत स्वंय का बहन करना होगा, तथा इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य वर्ग पुरुष लाभार्थियों को 25 प्रतिशत एंव आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान एंव शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग पुरुष लाभार्थियों को 15 प्रतिशत एंव आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों को 25 प्रतिषत मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा अनुमन्य है। साथ ही योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की वित्तपोषित इकाईयों को अधिकतम 13 प्रतिशत तक ब्याज उपादान की सुविधा 3 वर्ष तक दिये जाने का प्राविधान है।
उन्होंने बताया कि योजना के अर्न्तगत आनलाईन आवेदन ही मान्य होगा।
इच्छुक उम्मीदवार आनलाईन आवेदन कर सकता है। तथा व्यवसाय परियोजना के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध आनलाइन उपलब्ध है। उक्त योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम की स्थापना हेतु इच्छुक उद्यमी/लाभार्थी से आनलाईन आवेदन पत्र आंमत्रित है। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सन्त कबीर नगर से सम्पर्क करें । या दूरभाष से भी सम्पर्क कर सकते है।
मो0 – 7860440390 7239005969 9452533607 7084501040
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |