*लाखों रुपये घोटाले की जाँच कराकर कार्यवाही की माँग* $ मिठौरा ब्लॉक के बसन्तपुर खुर्द का मामला । $ वर्तमान ग्राम प्रधान ने डी एम एवं सीएम उत्तर प्रदेश शासन को भेजा शिकायती पत्र । $ सम्बंधित पत्रावली तलब करके स्थलीय जाँच व कड़ी कार्यवाही की माँग । कंचनपुर विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसन्तपुर खुर्द के ग्राम प्रधान सच्चिदानन्द मौर्य ने 27 जुलाई दिन बुधवार को डीएम सत्येन्द्र कुमार झा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर बसन्तपुर खुर्द में पूर्व में मनरेगा योजाना के नाम पर हुए लाखों रुपये के घोटाले की स्थलीय जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की माँग किया है । बताते चलें कि उन्होंने 6 बिन्दुओं पर आधारित अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में लिखा है कि बसन्तपुर खुर्द में खड़जा से दयाराम प्रजापति के घर तक मिट्टी एवं खड़ंजा कार्य पर वर्ष 2016 – 17 में 69850 रुपया का मटेरियल भुगतान हुआ है । जबकि वर्तमान में यह रास्ता कच्चा है । इसके अलावा पियारे के घर से चन्दन महतो के घर तक मिट्टी एवं खड़ंजा कार्य पर वर्ष 2016 – 17 में 33700 मटेरियल का भुगतान हुआ है । जबकि यह खड़ंजा पहले से ही बना हुआ है । इसी क्रम में उन्होंने शिकायती पत्र में आगे लिखा है कि रामप्रसाद विश्वकर्मा के घर से राम ज्ञान विश्वकर्मा के घर तक मिट्टी व खड़ंजा कार्य पर वर्ष 2016 – 17 में 39620 रुपया का मटेरियल भुगतान हुआ है । जबकि वर्तमान में यह रास्ता कच्चा है । इसके साथ ही जगदीश गौतम के घर से कैलाश यादव का घर होते हुए घनश्याम भास्कर के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य वर्ष 2018 – 19 में लगभग 350000 रुपये का भुगतान हुआ है । पुनः उसी सड़क पर वर्ष 2018 – 19 में नाम बदलकर घनश्याम भास्कर के घर से रामबचन गुप्ता के घर के पास तक इंटरलॉकिंग कार्य पर लगभग 354000 का मटेरियल भुगतान कराया गया है । इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा है कि रामप्रभाकर मिश्र के घर से प्रदुम्मन के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य पर वर्ष 2019 – 20 में 350000 रुपये का मटेरियल भुगतान हुआ है । जबकि यह सड़क पीडब्ल्यूडी का है ।जो वर्तमान समय में पिच है । इस पर ग्राम सभा से कोई कार्य नहीं कराया गया है । इसके अलावा अन्तिम शिकायत के तौर पर उन्होंने लिखा है कि बसन्तपुर खुर्द में पंच पोखरी का सुन्दरीकरण कार्य को लेकर वर्ष 2016 – 17 में रैम्प निर्माण के नाम पर 54141 रुपये का भुगतान कराया गया है । जबकि मौके पर कोई कार्य नहीं कराया गया है । ऐसी स्थिति में शिकायतकर्ता सच्चिदानन्द मौर्य ने डीएम महराजगंज तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से जोरदार माँग किया है कि उक्त सभी कार्यों से सम्बंधित पत्रावली तलब करके स्थलीय जाँच करायी जाय । ताकि इससे सम्बंधित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सके । जिससे मनरेगा योजना के नाम पर लाखों रुपये का गोलमाल करने वाले जिम्मेदारों पर नकेल कसी जा सके ।
😊 Please Share This News 😊
|
*लाखों रुपये घोटाले की जाँच कराकर कार्यवाही की माँग*
$ मिठौरा ब्लॉक के बसन्तपुर खुर्द का मामला ।
$ वर्तमान ग्राम प्रधान ने डी एम एवं सीएम उत्तर प्रदेश शासन को भेजा शिकायती पत्र ।
$ सम्बंधित पत्रावली तलब करके स्थलीय जाँच व कड़ी कार्यवाही की माँग ।
कंचनपुर
विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसन्तपुर खुर्द के ग्राम प्रधान सच्चिदानन्द मौर्य ने 27 जुलाई दिन बुधवार को डीएम सत्येन्द्र कुमार झा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर बसन्तपुर खुर्द में पूर्व में मनरेगा योजाना के नाम पर हुए लाखों रुपये के घोटाले की स्थलीय जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की माँग किया है ।
बताते चलें कि उन्होंने 6 बिन्दुओं पर आधारित अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में लिखा है कि बसन्तपुर खुर्द में खड़जा से दयाराम प्रजापति के घर तक मिट्टी एवं खड़ंजा कार्य पर वर्ष 2016 – 17 में 69850 रुपया का मटेरियल भुगतान हुआ है । जबकि वर्तमान में यह रास्ता कच्चा है । इसके अलावा पियारे के घर से चन्दन महतो के घर तक मिट्टी एवं खड़ंजा कार्य पर वर्ष 2016 – 17 में 33700 मटेरियल का भुगतान हुआ है । जबकि यह खड़ंजा पहले से ही बना हुआ है ।
इसी क्रम में उन्होंने शिकायती पत्र में आगे लिखा है कि रामप्रसाद विश्वकर्मा के घर से राम ज्ञान विश्वकर्मा के घर तक मिट्टी व खड़ंजा कार्य पर वर्ष 2016 – 17 में 39620 रुपया का मटेरियल भुगतान हुआ है । जबकि वर्तमान में यह रास्ता कच्चा है । इसके साथ ही जगदीश गौतम के घर से कैलाश यादव का घर होते हुए घनश्याम भास्कर के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य वर्ष 2018 – 19 में लगभग 350000 रुपये का भुगतान हुआ है । पुनः उसी सड़क पर वर्ष 2018 – 19 में नाम बदलकर घनश्याम भास्कर के घर से रामबचन गुप्ता के घर के पास तक इंटरलॉकिंग कार्य पर लगभग 354000 का मटेरियल भुगतान कराया गया है । इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा है कि रामप्रभाकर मिश्र के घर से प्रदुम्मन के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य पर वर्ष 2019 – 20 में 350000 रुपये का मटेरियल भुगतान हुआ है । जबकि यह सड़क पीडब्ल्यूडी का है ।जो वर्तमान समय में पिच है । इस पर ग्राम सभा से कोई कार्य नहीं कराया गया है । इसके अलावा अन्तिम शिकायत के तौर पर उन्होंने लिखा है कि बसन्तपुर खुर्द में पंच पोखरी का सुन्दरीकरण कार्य को लेकर वर्ष 2016 – 17 में रैम्प निर्माण के नाम पर 54141 रुपये का भुगतान कराया गया है । जबकि मौके पर कोई कार्य नहीं कराया गया है ।
ऐसी स्थिति में शिकायतकर्ता सच्चिदानन्द मौर्य ने डीएम महराजगंज तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से जोरदार माँग किया है कि उक्त सभी कार्यों से सम्बंधित पत्रावली तलब करके स्थलीय जाँच करायी जाय । ताकि इससे सम्बंधित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सके । जिससे मनरेगा योजना के नाम पर लाखों रुपये का गोलमाल करने वाले जिम्मेदारों पर नकेल कसी जा सके ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |