♦️गोरखपुर न्यूज ब्रेकिंग— *कैम्पियरगंज पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा, तीन बाइक बरामद।* कैम्पियरगंज पुलिस ने गुडवर्क करते हुए थाना क्षेत्र में विगत दिनों चोरी गई बाइक को बरामद कर दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया। दोनों बाइक चोर युवकों की पहचान नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज के बसन्तपुर अरड़िआ निवासी शरीफ अली पुत्र अशरफ एवं शुभम मद्धेशिया पुत्र ईश्वर चन्द्र मद्धेशिया के रूप में हुई है । इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह एवं बरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक बरामदकर मुकदमा अपराध संख्या 164/22,व 165/22व166/22धारा 379 स्थानीय थाने में दर्ज किया गया था और पुलिस टीम में शामिल बरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक अतुल कुमार तिवारी, शैलेन्द्र कुमार, मधुरेश त्रिवेदी, कांस्टेबल उत्कर्ष यादव, विकास वर्मा, एकांश कुमार, पवन कुमार, मुकेश कुमार , रणजीत बिंद द्वारा मामले की छानबीन शुरू की जारही थी जिसमें इन अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए और पूछताछ में जुर्म को स्वीकार किया जिसके उपरांत युवकों के निशान देही पर चोरी की तीन बाइक यूपी 58क्यू 4992, यूपी 53 सीयू 5977पीबी 11बी डब्ल्यू 0996 (सभी हीरो स्पलेंडर) की बरामदगी की गई है और धारा 411की वृद्धि कर आरोपी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। रिपोर्ट — धर्मेन्द्र त्रिपाठी।
😊 Please Share This News 😊
|
♦️गोरखपुर न्यूज ब्रेकिंग— *कैम्पियरगंज पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा, तीन बाइक बरामद।*
कैम्पियरगंज पुलिस ने गुडवर्क करते हुए थाना क्षेत्र में विगत दिनों चोरी गई बाइक को बरामद कर दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया। दोनों बाइक चोर युवकों की पहचान नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज के बसन्तपुर अरड़िआ निवासी शरीफ अली पुत्र अशरफ एवं शुभम मद्धेशिया पुत्र ईश्वर चन्द्र मद्धेशिया के रूप में हुई है । इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह एवं बरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक बरामदकर मुकदमा अपराध संख्या 164/22,व 165/22व166/22धारा 379 स्थानीय थाने में दर्ज किया गया था और पुलिस टीम में शामिल बरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक अतुल कुमार तिवारी, शैलेन्द्र कुमार, मधुरेश त्रिवेदी, कांस्टेबल उत्कर्ष यादव, विकास वर्मा, एकांश कुमार, पवन कुमार, मुकेश कुमार , रणजीत बिंद द्वारा मामले की छानबीन शुरू की जारही थी जिसमें इन अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए और पूछताछ में जुर्म को स्वीकार किया जिसके उपरांत युवकों के निशान देही पर चोरी की तीन बाइक यूपी 58क्यू 4992, यूपी 53 सीयू 5977पीबी 11बी डब्ल्यू 0996 (सभी हीरो स्पलेंडर) की बरामदगी की गई है और धारा 411की वृद्धि कर आरोपी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट — धर्मेन्द्र त्रिपाठी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |