नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9450433533 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , विद्युत वोर्ड में पंखा का प्लक लगा रही महिला की मौत आनन्दनगर –महराजगंज — मौत बहाना बनकर आती है। कौन जानता था कि आज एक साथ मां बेटी की अर्थी उठेगी। मां बेटी के अकाल मृत्यु से पूरा परिवार बिलख रहा है। चौधरी परिवार के चीख पुकार से पूरा गांव नगर आहत व मर्माहत है जिससे पूरे लेहड़ा तपा की गलियों में मौत सांय सांय कर रही है।एक साथ मां बेटी की अर्थी सजती देखकर हर एक परिवार के आंखों से आंसू छलक जा रहे हैं। जिससे पूरे धानी गांव की गलियां विरान हो गई है। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी गाँव में आज विद्युत वोर्ड में पंखा का प्लक लगाते समय एक महिला बिजली स्पर्शघात के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई वहीं मां को बचाने के लिए पहुंची बेटी मां से चिपक गई और उसकी भी मौत हो गई। मां बेटी के एक साथ मौत हो जाने से पूरे धानी गांव में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है किआज बुधवार के सुबह लगभग 11 बजे धानी गाँव निवासी निशा चौधरी पत्नी जितेंद्र चौधरी उम्र 35 वर्ष अपने कमरे में स्थित फर्राटा पंखा चलाने के लिए पंखे का प्लक बिजली के बोर्ड में लगा रहीं थी कि अचानक वह करंट की चपेट में आ गई और गिर गई मौके पर मौजूद उसकी 12 वर्षीय बेटी करिश्मा जैसे ही अपनी मां को बचाने के लिए गई वह भी उसी में चिपक गई । सूचना पाकर आस पास के लोग निशा और उसकी बेटी करिश्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले गए जहाँ डाक्टरों ने माँ बेटी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष बृजमनगंज चंद्रहास मिश्रा अपने दल बल के साथ सी. एच. सी. धानी पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटी घटना की जानकारी होते ही पूर्व विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह ने धानी गांव पहुंच कर बिलख रहे चौधरी परिवार का आंसू पोंछते हुए विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से व तहसीलदार मजिस्ट्रेट फरेंदा से वार्ता की और हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। – विचार पीयूष

विचार पीयूष

Latest Online Breaking News

विद्युत वोर्ड में पंखा का प्लक लगा रही महिला की मौत आनन्दनगर –महराजगंज — मौत बहाना बनकर आती है। कौन जानता था कि आज एक साथ मां बेटी की अर्थी उठेगी। मां बेटी के अकाल मृत्यु से पूरा परिवार बिलख रहा है। चौधरी परिवार के चीख पुकार से पूरा गांव नगर आहत व मर्माहत है जिससे पूरे लेहड़ा तपा की गलियों में मौत सांय सांय कर रही है।एक साथ मां बेटी की अर्थी सजती देखकर हर एक परिवार के आंखों से आंसू छलक जा रहे हैं। जिससे पूरे धानी गांव की गलियां विरान हो गई है। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी गाँव में आज विद्युत वोर्ड में पंखा का प्लक लगाते समय एक महिला बिजली स्पर्शघात के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई वहीं मां को बचाने के लिए पहुंची बेटी मां से चिपक गई और उसकी भी मौत हो गई। मां बेटी के एक साथ मौत हो जाने से पूरे धानी गांव में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है किआज बुधवार के सुबह लगभग 11 बजे धानी गाँव निवासी निशा चौधरी पत्नी जितेंद्र चौधरी उम्र 35 वर्ष अपने कमरे में स्थित फर्राटा पंखा चलाने के लिए पंखे का प्लक बिजली के बोर्ड में लगा रहीं थी कि अचानक वह करंट की चपेट में आ गई और गिर गई मौके पर मौजूद उसकी 12 वर्षीय बेटी करिश्मा जैसे ही अपनी मां को बचाने के लिए गई वह भी उसी में चिपक गई । सूचना पाकर आस पास के लोग निशा और उसकी बेटी करिश्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले गए जहाँ डाक्टरों ने माँ बेटी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष बृजमनगंज चंद्रहास मिश्रा अपने दल बल के साथ सी. एच. सी. धानी पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटी घटना की जानकारी होते ही पूर्व विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह ने धानी गांव पहुंच कर बिलख रहे चौधरी परिवार का आंसू पोंछते हुए विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से व तहसीलदार मजिस्ट्रेट फरेंदा से वार्ता की और हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

😊 Please Share This News 😊

विद्युत वोर्ड में पंखा का प्लक लगा रही महिला की मौत

 

आनन्दनगर –महराजगंज — मौत बहाना बनकर आती है। कौन जानता था कि आज एक साथ मां बेटी की अर्थी उठेगी। मां बेटी के अकाल मृत्यु से पूरा परिवार बिलख रहा है। चौधरी परिवार के चीख पुकार से पूरा गांव नगर आहत व मर्माहत है जिससे पूरे लेहड़ा तपा की गलियों में मौत सांय सांय कर रही है।एक साथ मां बेटी की अर्थी सजती देखकर हर एक परिवार के आंखों से आंसू छलक जा रहे हैं। जिससे पूरे धानी गांव की गलियां विरान हो गई है।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी गाँव में आज विद्युत वोर्ड में पंखा का प्लक लगाते समय एक महिला बिजली स्पर्शघात के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई वहीं मां को बचाने के लिए पहुंची बेटी मां से चिपक गई और उसकी भी मौत हो गई। मां बेटी के एक साथ मौत हो जाने से पूरे धानी गांव में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जाता है किआज बुधवार के सुबह लगभग 11 बजे धानी गाँव निवासी निशा चौधरी पत्नी जितेंद्र चौधरी उम्र 35 वर्ष अपने कमरे में स्थित फर्राटा पंखा चलाने के लिए पंखे का प्लक बिजली के बोर्ड में लगा रहीं थी कि अचानक वह करंट की चपेट में आ गई और गिर गई मौके पर मौजूद उसकी 12 वर्षीय बेटी करिश्मा जैसे ही अपनी मां को बचाने के लिए गई वह भी उसी में चिपक गई । सूचना पाकर आस पास के लोग निशा और उसकी बेटी करिश्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले गए जहाँ डाक्टरों ने माँ बेटी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष बृजमनगंज चंद्रहास मिश्रा अपने दल बल के साथ सी. एच. सी. धानी पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटी घटना की जानकारी होते ही पूर्व विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह ने धानी गांव पहुंच कर बिलख रहे चौधरी परिवार का आंसू पोंछते हुए विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से व तहसीलदार मजिस्ट्रेट फरेंदा से वार्ता की और हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!