*भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग बेहाल* हरपुर बुदहट । 33/11 हरपुर- अनन्तपुर विद्युत उपकेंद्र से लोगो को महज 12 से 14 घण्टे मिल रही बिजली,आपूर्ति के दौरान लगातार हो रही कटौती से आमजन परेशान है। क्षेत्रीय लोगों ने बेहतर वोल्टेज व 18 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग डीएम से की है। जून महीने की शुरुआत होते ही गर्मी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दिन में सूरज का तापमान अधिक होने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर सन्नाटा छाया रहता है। शाम छह बजे के बाद ही लोग घरों से बाहर निकल पा रहे हैं। सोनू, महेंद्र, हवलदार खान, हरिसिंह, पंकज, अनुराग, डब्बू, नारद कहा कि गर्मी चरम पर है। घरों से निकलना कठिन है। बिजली की आपूर्ति भी बदतर है। महज 12 से 14 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। उसमें भी बिजली की आवाजाही बनी रहती है। लगातार बिजली नहीं मिलने से लोग पड़ रही तेज गर्मी व उमस से परेशान हैं। घरों के भीतर रहने वाली महिलाओं व बुजुर्गों को काफी दिक्कत होती है।इस संबंध में विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि रोस्टर के अनुसार बिजली दी जा रही है, कोई फाल्ट आ जाता है तो उसे तुरंत दूर कर दिया जाता है।
😊 Please Share This News 😊
|
*भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग बेहाल*
हरपुर बुदहट ।
33/11 हरपुर- अनन्तपुर विद्युत उपकेंद्र से लोगो को महज 12 से 14 घण्टे मिल रही बिजली,आपूर्ति के दौरान लगातार हो रही कटौती से आमजन परेशान है। क्षेत्रीय लोगों ने बेहतर वोल्टेज व 18 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग डीएम से की है।
जून महीने की शुरुआत होते ही गर्मी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दिन में सूरज का तापमान अधिक होने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर सन्नाटा छाया रहता है। शाम छह बजे के बाद ही लोग घरों से बाहर निकल पा रहे हैं। सोनू, महेंद्र, हवलदार खान, हरि सिंह, पंकज, अनुराग, डब्बू, नारद ने कहा कि गर्मी चरम सीमा न पर है। घरों से निकलना कठिन है। बिजली की आपूर्ति भी बदतर है। महज 12 से 14 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। उसमें भी बिजली की आवाजाही बनी रहती है। लगातार बिजली नहीं मिलने से लोग पड़ रही तेज गर्मी व उमस से परेशान हैं। घरों के भीतर रहने वाली महिलाओं व बुजुर्गों को काफी दिक्कत होती है।इस संबंध में विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि रोस्टर के अनुसार बिजली दी जा रही है, कोई फाल्ट आ जाता है तो उसे तुरंत दूर कर दिया जाता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |