धुरिया गोंड जनजाति का क्रमिक अनशन 38 वें दिन भी जारी बासगांव (गोरखपुर) । अपने संवैधानिक अधिकारों को लेकर धुरिया गोंड जनजाति का क्रमिक अनशन का 38वॉ दिन भी जारी रहा पिछले माह 9 मई से जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठे धुरिया गोंड जनजाति समुदाय के लोग भारत के राजपत्र 2002 में धुरिया गोंड जनजाति एसटी श्रेणी में रखा गया और समय-समय पर प्रदेश से शासनादेश भी जारी हुए । उसी क्रम में शासनादेश संख्या 176 मंत्री 23 अक्टूबर सन् 20 को एक शासनादेश जारी हुआ । उस शासनादेश का अभी तक अनुपालन नहीं हो रहा है । जिसके कारण धुरिया जनजाति समाज क्रमिक अनशन पर बैठा हुआ है और तब तक बैठा रहेगा जब तक की 23 अक्टूबर सन् 20 के शासनादेश का अनुपालन करके जिले के सक्षम अधिकारी समस्या का निस्तारण कर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं कर देते । धुरिया गोंड जनजाति के प्रतिनिधि सतीश चंद्र गोंड द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर बताया गया और जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी गई कि जब तक 23 अक्टूबर सन् 20 के शासनादेश का अनुपालन कर जनजाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होता है तो आमरण अनशन जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्री परिषर/मण्डायुक्त गोरखपुर के सामने करेगा और धुरिया जनजाति करो या मरो की विचारधारा से संघर्ष कर रहें है ।इसी क्रम में सतीश चन्द्र गोंड ने बताया कि 24 को गोंडवाना साम्राज्य की महारानी दुर्गावती जी का बलिदान दिवस इसी अनशन स्थल पर मनाया जाएगा । जिसमें धुरिया नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा ।आयोजन में मुख्य रूप सतीश सिंह धुर्वे आरपी साह ओमप्रकाश गोंड वीरेंद्र ध्रुर्वा दिनेश चंद्र गोंड’ देश मित्र धुरिया मुन्नू गोड जितेन्द्र गोंड राजकिशोर राजू गोंड नागमणि गोंड नरसिंह गोंड राजीव गोंड जयराम मांझी इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
Please Share This News
|
धुरिया गोंड जनजाति का क्रमिक अनशन 38 वें दिन भी जारी
बासगांव (गोरखपुर) । अपने संवैधानिक अधिकारों को लेकर धुरिया गोंड जनजाति का क्रमिक अनशन का 38वॉ दिन भी जारी रहा पिछले माह 9 मई से जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठे धुरिया गोंड जनजाति समुदाय के लोग भारत के राजपत्र 2002 में धुरिया गोंड जनजाति एसटी श्रेणी में रखा गया और समय-समय पर प्रदेश से शासनादेश भी जारी हुए । उसी क्रम में शासनादेश संख्या 176 मंत्री 23 अक्टूबर सन् 20 को एक शासनादेश जारी हुआ । उस शासनादेश का अभी तक अनुपालन नहीं हो रहा है । जिसके कारण धुरिया जनजाति समाज क्रमिक अनशन पर बैठा हुआ है और तब तक बैठा रहेगा जब तक की 23 अक्टूबर सन् 20 के शासनादेश का अनुपालन करके जिले के सक्षम अधिकारी समस्या का निस्तारण कर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं कर देते । धुरिया गोंड जनजाति के प्रतिनिधि सतीश चंद्र गोंड द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर बताया गया और जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी गई कि जब तक 23 अक्टूबर सन् 20 के शासनादेश का अनुपालन कर जनजाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होता है तो आमरण अनशन जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्री परिषर/मण्डायुक्त गोरखपुर के सामने करेगा और धुरिया जनजाति करो या मरो की विचारधारा से संघर्ष कर रहें है ।इसी क्रम में सतीश चन्द्र गोंड ने बताया कि 24 को गोंडवाना साम्राज्य की महारानी दुर्गावती जी का बलिदान दिवस इसी अनशन स्थल पर मनाया जाएगा । जिसमें धुरिया नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा ।आयोजन में मुख्य रूप सतीश सिंह धुर्वे आरपी साह ओमप्रकाश गोंड वीरेंद्र ध्रुर्वा दिनेश चंद्र गोंड’ देश मित्र धुरिया मुन्नू गोड जितेन्द्र गोंड राजकिशोर राजू गोंड नागमणि गोंड नरसिंह गोंड राजीव गोंड जयराम मांझी इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |