जिले में नो हेल्मेट, नो फ्यूल अभियान शुरू
😊 Please Share This News 😊
|
जिले में नो हेल्मेट, नो फ्यूल अभियान शुरू
बढ़नी सिद्धार्थनगर
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सिद्धार्थनगर जिले में नो हेल्मेट, नो फ्यूल अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत, बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने जारी आदेश में कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और चोटों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर है और इसीलिए यह अभियान शुरू किया गया है।
इस आदेश के अनुसार, सभी पेट्रोल पंप संचालकों को 7 दिनों के भीतर अपने पेट्रोल पंप पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाने होंगे, जिनमें यह स्पष्ट रूप से लिखा हो कि बिना हेलमेट वाले वाहनों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। साथ ही, सभी पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य कर दिए गए हैं।
यह अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हेलमेट पहनना सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोटों से बचाने का एक महत्वपूर्ण तरीका है।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |