कुशीनगर में पुजारी की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
😊 Please Share This News 😊
|
कुशीनगर में पुजारी की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
हत्यारों की गिरफ्तारी करने को लेकर पुलिस पर भड़के ग्रामीण
एसपी ने घटना स्थल का लिया जायजा, खुलासे को गठित किया टीम
बरवा पट्टी थाना क्षेत्र के अमवा खास राम जानकी मंदिर का मामला
कुशीनगर। बरवा पट्टी थानाक्षेत्र के एक मंदिर के पुजारी फलहारी दास की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुजारी की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुजारी की हत्या के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए लोग प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे एसपी ने लोगों को समझाया, घटना की बारीकियों का जायजा लिया तथा खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
बरवा पट्टी थाना क्षेत्र के अमावखास राम जानकी मंदिर के पास रविवार की रात करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सड़क पर एक व्यक्ति का लाश पड़ा है। मौके से पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को अस्पताल ले गया जहां जांचोपरांत मृत्यु घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान फलहारी बाबा पुत्र रामशरण दास उम्र करीब 65 वर्ष निवासी अमवा खास थाना बरवा पट्टी के रुप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक एक मंदिर का पुजारी थे जो 30 वर्षों से सेवा दे रहे थे, जिनकी हत्या कर दी गई। पुजारी की हत्या के बाद सोमवार को ग्रामीणों ने मंदिर के पास हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर गांव वाले भड़क गए। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ते देख कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मंदिर के अंदर फर्श पर खून के छींटे पसरे हुए थे। पुलिस के अनुसार धारदार हथियार से बदमाशो ने हत्या किया है। मौके से पहुंचे एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी लिया तथा घटना को अतिशीघ्र खुलासा हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस संबंध में एसपी ने बताया कि उक्त प्रकरण में पुलिस सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जायेगा।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |