कुबेरस्थान में चोरों का तांडव: घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
😊 Please Share This News 😊
|
कुबेरस्थान में चोरों का तांडव: घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
तुर्कपट्टी। थाना क्षेत्र के ग्राम कोहरवालिया में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित त्रिभुवन नाथ तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 19 दिसंबर को रिश्तेदार के घर गए थे।
उन्होंने घर का ताला बंद कर अपने रिश्तेदार के यहां तीन दिन के लिए प्रवास किया था। रविवार को जब वह घर लौटे, तो मुख्य फाटक का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर प्रवेश करने पर उन्हें घर का ताला भी टूटा हुआ मिला और सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने अलमारी और बॉक्स तोड़कर सोने का हार, चार अंगूठियां, मांग टीका, पायजेब सहित अन्य कीमती सामान और ₹45,000 नकद चोरी कर लिए।
बता दें कि इस घटना से पहले भी क्षेत्र में चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं। इसी महीने कस्बे की एक किराना दुकान से चोरों ने ₹60,000 नकद चुरा लिए थे, जबकि एक इलेक्ट्रिक दुकान को भी निशाना बनाया गया था, हालांकि उस घटना में चोर कुछ चुराने में असफल रहे।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |