*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू*
😊 Please Share This News 😊
|
देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू।
देवरिया, डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मो. इरफान ने जानकारी दी है कि देवरिया डिपो में संविदा चालक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू हो गई है। इस भर्ती के तहत देवरिया डिपो में कुल 30 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। श्री इरफान ने बताया कि बसों की उपलब्धता के अनुसार रिक्त सीटों की संख्या में वृद्धि और कमी की जा सकती है।
इस भर्ती के लिए संबंधित स्थानों पर कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित कैंपों का आयोजन 18 दिसंबर को रुद्रपुर बस स्टेशन, 19 दिसंबर को बंजरिया मोड तरकुलवा, 21 दिसंबर को खुखुंदू चौराहा, 23 दिसंबर को राजकीय आईटीआई देवरिया, 24 दिसंबर को करुअना चौराहा और 26 दिसंबर को नवलपुर चौराहा में किया जाएगा।
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को दो वर्ष पुराना भारी वाहन चालक लाइसेंस, शैक्षिक प्रमाण पत्र (आठवीं कक्षा पास), आधार कार्ड, आयु 23 वर्ष 06 माह से कम न हो, लम्बाई 5 फुट 03 इंच से कम न हो और 02 पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |