*सीओ ने महामना फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की*
😊 Please Share This News 😊
|
सीओ ने महामना फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की
चौरी चौरा । पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुराग कुमार सिंह ने पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सचिन गौरी वर्मा के कार्यों को साराहना की।
सचिन गौरी वर्मा द्वारा वर्तमान समय में भारत के विभिन्न विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेज की छात्राओं व शिक्षिकाओं को एक माह का निशुल्क पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं डिजिटल साक्षरता की ट्रेनिंग दी जा रही है। सचिन ने बताया कि वह पंडित परशुराम मणि त्रिपाठी लोक कल्याण न्यास के संस्थापक व लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी के साथ मिल कर शहीद नगर चौरीचौरा के लगभग 100 से अधिक स्थानों पर संक्षिप्त इतिहास फ्लेक्स के माध्यम से लगवाने का कार्य करने जा रहे हैं। जिससे यहां के लोगों को हमारे इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त हो। इसका उद्घाटन 20 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर क्षेत्राधिकारी द्वारा लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज में किया जाएगा।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |