*चिल्लूपार ग्रैंड मास्टर बने अम्बेश भट्ट*
😊 Please Share This News 😊
|
चिल्लूपार ग्रैंड मास्टर बने अम्बेश भट्ट
गोरखपुर । सरयू अमृत महोत्सव 2024 के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केशभान राय की स्मृति में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में खेल रहे 11 खिलाड़ियों में से चौथे राउंड में आनन्द विद्यापीठ ककरही (पड़ौली) के छात्र एवं खिरकिया दीगर निवासी हरेंद्र कुमार भट्ट के पुत्र अम्बेश भट्ट को चेस फाउंडेशन गोरखपुर के विशेषज्ञ रणजीत सिंह ने विजेता घोषित किया। उप विजेता सेंट जेवियर स्कूल सिधुआपार
(बड़हलगंज) के छात्र शिवम कुमार रहे। सफल आयोजन के लिए प्रतियोगिता संयोजक रतन प्रकाश दूबे, विद्यालय प्रबंधक रविप्रताप राय, प्रधानाचार्य प्रमोद सिंह,आलोक पाण्डेय अंकुर, विनय पाण्डेय एडवोकेट, संतोष दूबे, प्रदीप पाण्डेय, विद्याधर पाण्डेय, आनन्द चंद, प्रवीण दूबे, उमेश कुमार यादव, बलवन्त कुमार, आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी सहित सभी और लोग शामिल रहे ।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |