बंदर के आतंक से कस्बा के लोग दहशत में
😊 Please Share This News 😊
|
बंदर के आतंक से कस्बा के लोग दहशत में
फरेंदा,महराजगंज, नगर पंचायत आनन्दनगर में बंदर के आतंक से दहशत पैदा हो गया है जिससे कस्बावासियों में रोष व्याप्त है। बताया जाता है कि कस्बा के सन्निकट के जंगल से बंदर गांव में आ कर आतंक पैदा कर दिया हैं जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। बंदर के आतंक से दहशतज़दा कस्बावासियों ने बताया और प्रत्यक्ष देखा भी साथ ही साथ लोगों ने शिकायत भी की। वन क्षेत्राधिकारी फरेंदा को अभी इसकी जानकारी नहीं है। फिर भी लोगों ने मांग की है कि बंदर को पकड़वाना नितांत आवश्यक है। लोगों ने अपने शिकायत बताया कि इस ट्राली वालों को अपना विशेष निशाना बना रहा है साथ ही साथ नाई के दुकानों में घुस कर उनका शीशा भी तोड़ दे रहा है। बन्दर के द्वारा राहगीरों पर भी हमला कर दिया जा रहा है जिससे नगर में दहशत पैदा हो गया है। यही नहीं बच्चों का स्कूल जाना भी दूभर हो गया है। लोगों का कहना है कि यह उत्पाती बंदर लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में अपना रात्रि विश्राम का बसेरा बनाया हुआ है यहां तक कि राहगीरों का रास्ता बंद कर दें रहा है। किसी तरह से चोरी छिपे लोग आ जा रहे हैं।अगर बंदर को पकड़वाया नहीं गया तो देखते देखते बहुतायत दुकानदार, राहगीर इनके हमले के शिकार हो जायेंगे।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |