पत्रकार समाज का प्रमुख आइना होता है –वीरेंद्र चौधरी
😊 Please Share This News 😊
|
पत्रकार समाज का प्रमुख आइना होता है –वीरेंद्र चौधरी
आनन्दनगर, महराजगंज
पीड़ितों को न्याय दिलाने में पत्रकार की भूमिका अहम् होती है आज समाज तक देश प्रदेश की खबरों को पहुंचाने में अखबार एक सशक्त माध्यम है। दिन रात चलकर पत्रकार समाज का सच उजागर करने में लगा रहता है।देश को स्वतंत्र कराने में पत्रकार एक मुख्य कड़ी रहा है। यही कारण है कि पत्रकार समाज का प्रमुख आइना है।
उक्त बातें वाइस आफ ट्वेन्टी फोर न्यूज के द्वितीय स्थापना दिवस पर धानी– वृजमनगंज मार्ग पर स्थित जानकी मैरेज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में आये पत्रकारों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि फरेन्दा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी परवाह न करते हुए समाज के सामने सच को उजागर करने के लिए तत्पर रहता है। इसलिए समाज के हर तपके को इनकी चिंता करनी चाहिए। इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि समाज को जागरूक करने का काम पत्रकार करता है और यह भी कहा कि समाज के लोगों को आकर्षित करेंगे तो पीड़ित को न्याय मिलेगा। व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र तिवारी ने कहा कि पत्रकार समाज का मुख्य अंग है। इनकी जरूरत देश प्रदेश के हर मशीनरी को है।समाजसेवी व पूर्व ग्राम प्रधान शफीक अहमद ने कहा कि पत्रकार के ऊपर समाज की अहम् जिम्मेदारी होती है यही कारण है कि गरीब मजलुमों की कोई आवाज दबा नहीं पाता है। वरिष्ठ पत्रकार विशुनदेव त्रिपाठी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के जमाने से आज तक पत्रकारों के हित में किसी राजनितिज्ञ ने सोचा तक नहीं है आज भी वह अपना दर्द लेकर दर दर भटकते रहते हैं लेकिन किसी सरकार ने उनके दर्द पर मरहम लगाना मुनासिब नहीं समझा। पत्रकारिता के सवार जनून को लेकर आज भी वह अपने बच्चों की रोटी बेचकर राजनीतिज्ञों समेत अन्य समस्या परक खबरों को कवरेज करने में पीछे नहीं रहते हैं । आज तक किसी राजनीतिज्ञ ने उनके लिए कोई योजना नहीं लायी जिससे उनके आश्रितों को उसका वाजिब लाभ मिल सके जिससे पत्रकार के आश्रितों को जीवन जीने का एक अहम् साधन मिल सके। अंत में उन्होंने कहा कि कोई अखबार छोटा बड़ा नहीं होता अखबार अखबार होता है। आज़ तहसील के पत्रकारों को मान्यता तक नहीं मिल पाई। पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल सिंह ने कहा कि पत्रकार की खबर जनता को जागरूक करती है। आयोजित कार्यक्रम को डॉ प्रकाश चौधरी,पीयूष मणि, डॉ कुंवर पाल सिंह, गुलाब चौरसिया,अविनाश प्रताप सिंह, दीपांशु मणि, विनोद जयसवाल, चीफ़ एडिटर अमित सैनी,मु0रजा, लालजी,पवन मिश्रा, प्रदीप चौधरी, राकेश तिवारी,सरजू प्रसाद, फिरोज खान, कमलेश सिंह,वसीमवल्लाह, गौतम श्रीवास्तव, विंध्याचल गुप्ता, राम ललित व कैलाश, सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। इस दौरान संतोष त्रिपाठी,व्यूटी मोदनवाल, कमलेश सिंह राहुल पाण्डेय चन्दन, घनश्याम गुप्ता,अमर सिंह, श्रीनारायण शास्त्री, हर्ष यादव राजनंदन राय व हनुमान प्रसाद सहित विभिन्न जनपदों तहसीलो व व्लाकों के पत्रकार उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात हुआ, संचालन जिला पंचायत प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने किया। अंत में कार्यक्रम में शामिल हुए पत्रकारों को फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने शील्ड देकर सम्मानित किया ।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |