शिवानी करेगी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में प्रतिभाग,बढ़नी के शंभू गुप्ता होंगे निर्णायक।
😊 Please Share This News 😊
|
शिवानी करेगी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में प्रतिभाग,बढ़नी के शंभू गुप्ता होंगे निर्णायक।
खेलप्रेमियों एवं क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए दी बधाई।
बढ़नी सिद्धार्थनगर
बढ़नी क्षेत्र के औरहवा गांव के कस्तूरबा विद्यालय के कर्मचारी रामकुमार की पुत्री कुमारी शिवानी का चयन उत्तर प्रदेश विद्यालय टीम में हुआ है ।उक्त चयन 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक सम्पन्न हुई प्रादेशिक स्कूली वॉलीबॉल चयम्पिययनशिप में प्रदर्शन के आधार पर हुआ है । कु0 शिवानी 10 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक होने वाली राष्ट्रीय चयम्पिययनशिप में प्रतिभाग करेगी । कु0 शिवानी बाबू के0 डी0 स्टेडियम लखनऊ में कच्छा 10 में अध्ययनरत है । गांधी आदर्श इंटर कालेज की पूर्व छात्रा थी । वहीँ बढ़नी कस्बे के मिल कालोनी निवासी एवं कई राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के वालीबाल टूनामेंट में रेफरी की भूमिका निभाने वाले को उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ द्वारा निर्णायक के रूप में नियुक्त किया गया है,वे राष्ट्रीय चैंपियनशिप में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन करेंगे।शम्भू गुप्ता एवं कु0 शिवानी के चयन पर विभिन्न खेल संघठनो, खेल प्रेमियों ने हर्ष वयक्त कर बधाई दी है । जिला वॉलीबॉल संघ के कमालुद्दीन, देवेंद्र पांडेय , रतनसिंह, इशाक सिंह , आ0 मोबिन, जिला ओलम्पिक संघ के संतोष श्रीवास्तव, सीनू गुप्ता, जागृति स्पोर्टिंग क्लब के अकिल अहमद मुन्नू, मो0 इब्राहिम, अजय गुप्ता, विकाश सिंह, निज़ाम अहमद, सगीर अहमद, जुग्गी राम रही, विनय शर्मा, असलम खान, गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कालेज के प्रबंधक कुनाल प्रताप शाह, प्रधानाचार्य विजय वर्मा, अनिल यादव , प्रवीण श्रीवास्तव ने बधाई दिया है।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |