गेटवे ऑफ नेपाल बढ़नी रेलवे स्टेशन के कोचिंग डिपो का हुआ लोकार्पण।
😊 Please Share This News 😊
|
गेटवे ऑफ नेपाल बढ़नी रेलवे स्टेशन के कोचिंग डिपो का हुआ लोकार्पण।
रविवार को लोकार्पण कार्यक्रम में जनता की भारी उपस्थिति में रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने कोचिंग डिपो का किया लोकार्पण।
रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह ने बढ़नी रेलवे स्टेशन पर चौरी चौरा ट्रेन के ठहराव एवं परिचालन की घोषणा।
बढ़नी,सिद्धार्थनगर
रविवार को बढ़नी रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रेल एवं खाद्य प्रसंकरण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने अमृत भारत योजना के अंतर्गत बने कोचिंग डिपो का लोकार्पण किए।
इस अवसर प रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारतीय रेलवे को नई ऊर्जा से पुनर्जीवित , काया कल्प और नवीनीकृत करने के लिए ध्यान केंद्रित करने का श्रेय जाता है,उत्तर प्रदेश के रेलवे लाइनों के निर्माण एवं विकास में कार्य तेजी से हो रहा है,यात्री सुविधाओं एवं यातायात सुविधाओं में निरंतर नए प्रयोग किए जा रहे है।उन्होंने कहा कि भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित बढ़नी स्टेशन अंतराष्ट्रीय पर्यटकों तथा नेपालवासियों को ट्रेन द्वारा एक विश्वनीय यातायात का साधन उपलब्ध कराता है,यह मंडल पड़ोसी देश नेपाल की माल परिवहन की आवश्यकताओं की भी पूर्ति करता है।
रेल राज्यमंत्री ने चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन के बढ़नी स्टेशन पर ठहराव एवं यही से परिचालन की घोषणा किया है।
कार्यक्रम में सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि बढ़नी रेलवे को विकास के सोपान पर ले जाने के लिए निरंतर वे प्रयासरत है और जल्द ही कई नई गाड़ियों की सौगात भी इस स्टेशन पर दी जाएगी। बता दे बढ़नी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है,जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन के स्ट्रक्चर को पूरी तरह बदलने का कार्य किया गया है,बढ़नी में वाशिंग पिट का निर्माण हुआ है जहां पूर्वोत्तर की कई गाड़ियों की धुलाई इत्यादि की जाएगी,कई बड़ी गाड़ियों का ठहराव भी इस स्टेशन पर सुनिश्चित किया गया है,स्टेशन पर कई यात्री सुविधाओं को अत्याधुनिक तरीके से विकसित किया जा रहा है,नेपाल के सबसे नजदीक स्टेशन होने के कारण इस स्टेशन को गेटवे ऑफ नेपाल की संख्या दी जाती है।इसके विकास से भारत के आस पास के लोगो के साथ नेपाल के लोगो को काफी लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान आस पास के लोग काफी संख्या में लोग जुटे,दर्शक दिखा पूरी तरह कार्यकर्ता एवं लोगों से भरा रहा,सैकड़ों की संख्या में महिलाएं,बच्चे,बुजुर्ग कार्यक्रम के गवाह बने,कार्यक्रम के दौरान लोगों का उत्साह देखते हुए बन रहा था।कार्यक्रम में नेपाल के पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप सिंह,विधायक विनय वर्मा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी,विधायक श्यामधनी राही,राज्यसभा सांसद बृजलाल,निरंकार सिंह,रामकुमार चिनकू यादव,अनिल अग्रहरि,नवदेशर मणि,चेयरमैन सुनील अग्रहरि,भान प्रताप,त्रियुगी अग्रहरि,राकेश उपाध्याय,प्रमोद पाठक,रामनिवास उपाध्याय,मोना पांडेय,राजकुमार सिंह,राजूशाही सुधीर त्रिपाठी,केन यूनियन के अध्यक्ष संजय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक विक्रम कुमार,वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता,दूरसंचार इंजीनियर विभव श्रीवास्तव,यांत्रिक इंजीनियर एस पी श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता माधव यादव,फतह बहादुर यादव,भूपेंद्र पांडेय,प्रकाश शर्मा,शक्ति मिश्र,संजय सिंह,अखंड पाल,हरिशंकर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कई थानों की पुलिस एवं सुरक्षाबल उपस्थित रहे।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |