*वित्त राज्य मंत्री के प्रयास से मिला केन्द्रीय विद्यालय की मंजूरी,मंत्री ने किया पीएम का आभार*
😊 Please Share This News 😊
|
वित्त राज्य मंत्री के प्रयास से मिला केन्द्रीय विद्यालय की मंजूरी,मंत्री ने किया पीएम का आभार
महराजगंज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रि-मंडलीय समिति ने 85 केन्द्रीय विद्यालय (केवी) स्थापित करने को मंजूरी दी है। इसमें महराजगंज जनपद को भी केन्द्रीय विद्यालय मिला है। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महराजगंज के लिए केन्द्रीय विद्यालय की सौगात देने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई यह सौगात महराजगंज में शिक्षा के क्षेत्र को नई ऊंचाई देगी।बेहतर शिक्षा भाजपा सरकार का संकल्प है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 अनुसार सभी केन्द्रीय विद्यालयों को पीएमश्री स्कूल के रूप में नामित किया गया है, जो एनईपी-2020 के कार्यान्वयन को रेखांकित करता है और अन्य के लिए अनुकरणीय स्कूल के रूप में कार्य करता है। केन्द्रीय विद्यालय अपने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अभिवन शिक्षण पद्धति और अद्यतन अवसंरचना के कारण उन स्कूलों में से एक है, जिनकी सबसे अधिक मांग है। हर साल केवी के कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन वाले छात्रों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और सीबीएसई द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में केन्द्रीय विद्यालयों के छात्रों का प्रदर्शन सभी शैक्षणिक प्रणालियों में लगातार सर्वश्रेष्ठ रहा है।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |