*सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये94मामले 15का हुआ निस्तारण*
Please Share This News
|
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये94मामले 15का हुआ निस्तारण
आनन्दनगर,महराजगंज।। शासन के मंशा के अनुरूप आयोजित होने वाले तहसील/ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज शनिवार को फरेंदा तहसील सभागार में तहसील स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी फरेंदा मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी।जिसमें विभिन्न विभागों की समस्याओं को लेकर 94फरियादियों ने अपनी फरियाद दर्ज कराई। शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही 15,शिकायतों का निस्तारण कर शेष 79 शिकायतो को अविलंब निस्तारण करने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दिया गया। आयोजित जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के आये 94शिकायतों में, शिक्षा स्वास्थ्य विकास,विजली, थाना,चकवन्दी एवं जमीन के मामले छाये रहे। जिसमे भूमि सम्बन्धी मामला सुर्खियों में रहा।इसी क्रम में फरियादियों द्वारा अन्य मामलों को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसको गंभीरता से लेते हुवे उपजिलाधिकारी फरेंदा ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सप्ताह भर के अन्दर शिकायत कर्ताओं को मौके पर बुलाकर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निस्तारित कराकर शिकायत कर्ताओं को संतुष्ट किया जाय और सम्बंधित विभागों से निस्तारित करायें गये शिकायत को उपलब्ध कराया जाय। जिससे शासन की मंशा का वाजिब लाभ जनता को मिलता रहे। इस दौरान तहसीलदार मजिस्ट्रेट फरेंदा अमित कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल,,पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुरुद्ध पटेल, खंडविकासधिकारी फरेंदा के के शुक्ल, सच्चिदानंद शुक्ल सहायक विकास अधिकारी पंचायत , गुलाब प्रसाद पाठक ,रामकृष्ण प्रसाद,वीरेंद्र यादव, सहित विभिन्न विभागों के तहसीलस्तरीय अधिकारी, एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |