*सुलेख प्रतियोगिता के बच्चे हुए सम्मानित*
😊 Please Share This News 😊
|
- सुलेख प्रतियोगिता के बच्चे हुए सम्मानित
कसया/कुशीनगर।
वीर अब्दुल हमीद नगर रामकोला रोड स्थित बुद्ध विद्या बिहार परिसर में शनिवार को आयोजित सुलेख प्रतियोगिता में बचचों ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल ने सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। जायसवाल ने कहा कि सुलेख प्रतियोगिता कराने से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखरती है एवं उनकी मनोभावनाएं विकसित होती है। सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सुलेख प्रतियोगिता हमेशा कराया जाता है तथा प्रतिदिन श्रुतलेख लिखवाया जाता है कि बच्चों की हस्तलेखनसुंदर एवं अच्छी हो जाए। इसी तरह शारीरिक एवं मानसिक स्तर की भी प्रतियोगिता कराई जाती हैं। सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम दुर्गेश गुप्ता, द्वितीय कुनाल गुप्ता, तृतीय निकेश गुप्ता को ट्राफी तथा अन्य 15 बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। नर्सरी, एलकेजी, यूकेजीके बच्चों को फुटबाल तथा अन्य खेल सामग्री वितरण किया गया। अधिवक्त केदार राय, गौरव सिंह, दिनेश सिंह, अनिल जयसवाल, विशाल, आराधना, रिंकी, रवि आदि उपस्थित रहे।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |