*छात्राओं ने बनाएं लजीज व्यंजन, थानाध्यक्ष ने किया सराहना*
😊 Please Share This News 😊
|
छात्राओं ने बनाएं लजीज व्यंजन, थानाध्यक्ष ने किया सराहना
महराजगंज
शनिवार को सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज पुरैना खंडी चौरा के कक्षा नौ, 10व 11 गृहविज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। जिसमें छात्राओं के बनाए गए व्यंजनों का थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह व प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे ने अवलोकन किया।और छात्राओं के व्यंजन की सराहना की।गृह विज्ञान की शिक्षिका सावित्री शुक्ला के देख रेख में छात्राओं ने लिट्टी ,छोला,पनीर,पुलाव,पुरी,,चाउमीन,पकौड़ा,काफी सहित कई प्रकार के व्यंजनों को बनाकर के वाहवाही लूटी। शिक्षक नवीन मिश्रा,मदन जायसवाल,पिंटू मिश्र, रामकृपाल चौधरी, अभिषेक चौबे, आलोक मिश्रा,अमरजीत चौरसिया, विजय सिंह,आलोक मिश्रा, हरिद्वार विश्वकर्मा, विजय पटेल, अवधेश गोंड, वासुदेव प्रजापति, कमलेश प्रजापति ने सराहना किया। संध्या चौधरी, उजाला विश्वकर्मा,
नेहा राजभर, विनिता,नुरफ्शा,गुलफ्शा,रिषिका, आंचल पासवान, आरती, ज्योति, कामिनी, सुनैना, पल्लवी,नाजमा ने व्यंजन बनाने में भूमिका निभाई।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |