*पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ होगी परीक्षा : प्राचार्य*
😊 Please Share This News 😊
|
पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ होगी परीक्षा : प्राचार्य
परीक्षा के दौरान मोबाइल और बैंग प्रतिबंधित
महाराजगंज ।।जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज के प्राचार्य कक्ष मैं प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शिक्षकों की एक बैठक संपन्न हुई,जिसमें 10 नवंबर से शुरू हो रहे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर की बीए बीएससी तथा एम में प्रथम तृतीया और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर इसमें पथरी राणा तैयारी की समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य,नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि 10 नवंबर से प्रारंभ हो रही परीक्षाएं पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ होगी किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी चुकी नकल अध्यादेश लागू है इसलिए नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए महाविद्यालय प्रशासन कटिबद्ध हैं l डॉ मिश्रा ने बताया कि किसी भी कीमत पर नकल नहीं होने दी जाएगी सीसीटीवी कैमरा और सीडी आर की निगरानी में परीक्षाएं संपन्न होगी सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है l डॉ विष्णु ने बताया कि सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है नोडल से उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण प्रारंभ हो गया है l प्रश्न पत्रों का वितरण भी इसी नोडल केंद्र से किया जाएगा l उन्होंने बताया कि इसके अंदर पर कुल 2500 छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे l
मुख्य नियंता डॉक्टर बिपिन यादव ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर परीक्षाओं के दौरान सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाने की मांग की गई है पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाएगी किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होने दी जाएगी l
बैठक को प्रोफेसर उमेश प्रसाद यादव प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सोनकर दिवाकर सिंह डॉ राहुल कुमार सिंह गोपाल सिंह डॉक्टर राणा प्रताप तिवारी डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव डॉ विजय आनंद मिश्रा छट्ठू यादव आदमी संबोधित किया और नल बिन परीक्षा कराई जाने में पूरे सहयोग की बात कहीं l
बैठक में डा अशोक वर्मा डॉ पीयूष जायसवाल डॉ नंदिता मिश्रा अपर्णा राठी डा ज्योत्सना पांडे डा प्राची कुशवाहा डा सिद्धार्थ नाथ शुक्ला डॉ मिथलेश चौधरी सुनील त्रिपाठी अखिल राय डॉ खेदुरम यादव विजय शंकर सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे l
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |