डीएम व एसपी का पैदल मार्च, सुरक्षा का एहसास कराया
😊 Please Share This News 😊
|
डीएम व एसपी का पैदल मार्च, सुरक्षा का एहसास कराया
महराजगंज, जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने आज परतावल बाजार में पैदल मार्च किया, ताकि स्थानीय निवासियों में सुरक्षा का एहसास दिलाया जा सके। दोनों अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मिलकर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि 06 दिसंबर के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाए, ताकि किसी भी समुदाय के शरारती तत्वों द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे प्रयासों को विफल करने के लिए अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर विधिक कार्यवाही की जाए।
पुलिस अधीक्षक ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों से संवाद बनाए रखें और मस्जिदों तथा अन्य धर्मस्थलों के आसपास पुलिस बल तैनात करें।
पैदल मार्च के दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार, सीओ सदर आभा सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |