श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक संपन्न
😊 Please Share This News 😊
|
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक संपन्न
🔵 पत्रकारों की समस्या और उसके निराकरण की दिशा में प्रभावी पहल व प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण के मौजूदगी मे कार्यक्रम संपन कराने पर किया गया विचार
🔴
कुशीनगर । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई कुशीनगर की बैठक गुरुवार को संगठन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर स्थित जिला सूचना कार्यालय मे आयोजित की गयी बैठक में पत्रकारों की समस्याओं और उसके निराकरण की दिशा में प्रभावी पहल व प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण सुभाष चंद्र शर्मा के मौजूदगी मे कार्यक्रम संपन कराने पर विचार किया गया। बैठक का संचालन महासचिव संजय चाणक्य ने किया।
बैठक में पूर्व की कार्रवाई पर चर्चा के बाद यूनियन के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन द्वारा राष्ट्रीय और प्रान्तीय स्तर पर पत्रकारों के हितों के लिये अनेक प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परस्पर एकजुटता से ही समस्याओं का समाधान निकलेगा। संगठन के संरक्षक मिथलेश्रर पाण्डेय व सलाहकार समिति के वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि संगठन द्वारा प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण सुभाष चंद्र शर्मा के साथ वर्तमान परिवेश में मीडिया की भूमिका विषयक गोष्ठी कराने के लिए तिथि निर्धारित करने की बात कही। यूनियन के उपाध्यक्ष ज्योतिभान मिश्रा, उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, संगठन मंत्री बीबी त्रिपाठी ने संगठन के विस्तारीकरण पर जोर देते हुए कहा कि कुशीनगर मे दो टोल प्लाजा है और पत्रकारों को अपने ही जनपद में खबर कबरेज करने के लिए टोल ट्रैक्स देना पडता है। उन्होंने कहा कि संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर अपने जिले मे पत्रकारों को टोल ट्रैक्स से मुक्त करने के लिए पत्रक सौपेगा। कोषाध्यक्ष पवन मिश्रा, जिला सचिव आदित्य श्रीवास्तव, जिला सचिव शम्भू मिश्रा, जिला सचिव दीपक मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव आदि ने आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने व सदस्यों के नवीनीकरण पर जोर दिया।
इस अवसर पर धर्मेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण मोहन पाण्डेय, राकेश गोड, अशोक सिह, गौरव मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, उपेन्द्र तिवारी, उमर फारुख, साजिद अंसारी आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |