जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, कार्रवाई की मांग
😊 Please Share This News 😊
|
जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, कार्रवाई की मांग
निचलौल
ग्राम सभा बैठलिया में भूमि विवाद को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शिकायतकर्ता बलराम पाठक ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी 0.99 एकड़ जमीन (गाटा संख्या 392/1 और 392/2) पर अवैध कब्जा किया गया है।
बलराम पाठक का आरोप है कि उक्त भूमि पर ग्राम प्रधान व अन्य लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है और जमीन को छोड़ने के एवज में उनसे ₹1,80,000 की मांग की जा रही है। आरोप है कि पैसा न देने पर धमकियां भी दी जा रही हैं। बलराम ने इस पूरे प्रकरण की जांच कर संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि विवादित जमीन पर खेती उनका मुख्य सहारा है। इस शिकायत के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। शिकायत 6 दिसंबर 2024 को दर्ज कराई गई।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |