*प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली गई शोभायात्रा*
😊 Please Share This News 😊
|
प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली गई शोभायात्रा
हाटा कुशीनगर। नगर के वार्ड नंबर 24 हरी टोला डुमहिया टोला में नवनिर्मित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर के बागनाथ तिराहा, मेंन बाजार केनयूनियन तिराहा से बाईपास होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंच समाप्त हुई।
इस दौरान विधायक मोहन वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष रामानंद सिंह, सभासद छांगुर रौनियार,अमित मणि,राजू बरनवाल, फडीन्द्र मिश्र,विनय सिंह,पन्ने लाल, विजय लक्ष्मी जायसवाल,सुनीता रौनियार, मीना गुप्ता,सुमन सिंह, कन्हैया जायसवाल, राजू रौनियार,प्रतीक बरनवाल,शैलेश मल्ल सहित आदि लोग मौजूद रहे।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |