कठिन शब्द लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
😊 Please Share This News 😊
|
कठिन शब्द लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
महाराजगंज
सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम द्वारा एक वर्ष पूर्व शुरू किए गए “हिंदी की पाठशाला” कार्यक्रम के अंतर्गत अमरूतिया स्थित ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल में हिंदी वर्तनी पर आधारित कठिन शब्द लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान फोरम के अध्यक्ष डॉ. आरके मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा और व्याकरण के प्रति बच्चों में अभिरुचि पैदा करना है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम अब जिलेभर में आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि छात्र हिंदी के प्रति जागरूक हो सकें।
प्रतियोगिता में श्रेया को प्रथम, अहद को द्वितीय और अनुराग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, आर्यन शर्मा, सिद्धार्थ प्रजापति, तन्मय देव, आदित्य प्रजापति, हिमालय राज, आंचल चौरसिया, आदर्श चौरसिया, अर्चना साहनी, काम्या पटेल, और दुर्गावती को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल और प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन फोरम के मीडिया प्रभारी डॉ. शांति शरण मिश्र ने किया, जबकि कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका प्रीति ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 46 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |