उगते सूर्य को अघ्र्य दे महिलाओं ने तोड़ा छठ व्रत
😊 Please Share This News 😊
|
उगते सूर्य को अघ्र्य दे महिलाओं ने तोड़ा छठ व्रत
हाटा,कुशीनगर
मंगलवार से शुरु हुए सूर्य षष्ठी व्रत का समापन शुक्रवार की सुबह व्रत रखी महिलाओं ने उगते हुए भगवान सूर्य को अध्र्य देने के बाद उसे तोड़ दिया तथा ऊर्जा के स्त्रोत भगवान सूर्य से यह प्रार्थना की कि परिवार में सुख शान्ति के साथ-साथ समृद्धि भी कायम हो।
हाटा नगर सहित तहसील क्षेत्र में वृहस्पतिवार की शाम अस्तांचलगामी सूर्य को अघ्र्य देने के बाद व्रती महिलाएं अपने घर पहुंच छठ मईया की कोसी भरने के काम जुट गई। पूरी रात जग कर कोसी के पास जल रही अखण्ड ज्योति की रक्षा करते हुए बूझने नहीं दी। वहीं शुक्रवार की भोर में ही लगभग दो बजे से ही छठ माता का व्रत रखी महिलाएं अपने घरों से निकल अपने घाटों पर जा पहुंची तथा भगवान सूर्य की अराधना करने लगी। आसमान में सूर्य की लाली आने के पहले ही सूर्य को अघ्र्य देने के लिए महिलाएं सूप में सजाये गये फल फूल व अपने द्बारा बनाये गये पकवानों को अपने हाथों में लेकर पोखरे की पानी में उतर भगवान भाष्कर के उदय होने की प्रतीक्षा करने लगी। आसमान में जब लालिमा दिखने लगी और ज्यों ही ऊर्जा के स्त्रोत भगवान सूर्य ने इन्हें दर्शन दिया व्रती महिलाएं उन्हें अध्र्य देना शुरु कर दिया। इनका पूजन करने के बाद छठ माता की वेदी पर चढ़ाये गये चावल को प्रसाद के रुप में उसे ग्रहण कर अपना व्रत तोड़ा तथा व्रत के दौरान जो त्रुटियां हुई हैं उसके लिए महिलाओं छठ माता व भगवान सूर्य से क्षमा मागते हुए अपने परिवार के लिए इनसे सुख समृद्धि मांगी। इस पर्व के दौरान क्षेत्र में शान्ति रही तथा लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाई।
वहीं क्षेत्र के खागी बाबा कुटी, ढाढा, सुकरौली बाजार, रामपुर, झांगा बाजार, अजीजनगर, हरपुर बरवा, मुडेरा उपाध्याय, मथौली बाजार, मुहम्मदा जमीन सिकटिया, गडेरी पट्टी, बनटोलवा, लोहेपार, परसौनी, भीष्वा बाजार, मोतीचक, अरकपुर, अथरहा, लंगडी, देवरार पिपरा, दुबौली, सकरौली, मुड़िला हरपुर, पोखर भिंडा, अकटहा, कोहरौली, भगवानपुर, परसिया, देवतहां, पड़री, महुई सहित अन्य जगहों पर सूर्य षष्ठी व्रत रखी महिलाओं ने गांव के बाहर स्थित पोखरे पर पहुंच छठ मईया की वेदी पर पूजन अर्चन करने के बाद पोखरे की पानी में खड़े हो डूबते हुए सूर्य को अघ्र्य दे भगवान भाष्कर से सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान विधायक मोहन वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष रामानंद सिंह, ईओ मीनू सिंह, जेई मनोज यादव, पंकज भारद्वाज, अभिषेक कुशवाहा, बबलू जायसवाल, राकेश पटेल, पवन पटेल, मुकेश सिंह, गौरी सिंह, राकेश सिंह, बबलू तिवारी, अनिल तिवारी, राजू तिवारी, ओमप्रकाश मणि, गोलू मणि, आनन्द वर्मा, राजन गोड़, सहित आदि लोग मौजूद थे।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |