उदयाचलगामी भुवन भास्कर को अर्घ्य देकर छठ व्रती महिलाओं ने व्रत का समापन किया
😊 Please Share This News 😊
|
उदयाचलगामी भुवन भास्कर को अर्घ्य देकर छठ व्रती महिलाओं ने व्रत का समापन किया
0-लोक आस्था का महापर्व छठ पर रखीं सुहागिन महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर धन सम्पदा, पुत्र प्राप्ति व अखंड सौभाग्य की कामना एक ही छत के नीचे की
आनन्दनगर, महराजगंज,सूर्य षष्ठी व्रत को लेकर सौभाग्यवती महिलाओं ने आज शुक्रवार को दुर्गा मंदिर पोखरा और प्रेम मंदिर के पोखरें पर भोर में पहुंच कर जल में खडी होकर उदयाचलगामी भुवन भास्कर को अर्घ्य देकर धन सम्पदा ,पुत्र, ऐश्वर्य ,कीर्ति, सुख, समृद्धि , पुत्र प्राप्ति एवं अखंड सौभाग्य की कामना की। यह व्रत विहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित गांव देहात में बड़े उत्साह से पांच नवम्बर से नहाय खाय के सुहागिन महिलाओं ने शुरू किया आज शुक्रवार को अपने निकट के जलाशयों, नदियों तालाबों पोखरों पर सज धज कर पूजन की सामग्री की डलरी सजाकर हाथ में कलश को लेकर उस पर दीप प्रज्ज्वलित कर गांजे बाजें के साथ अपने अपने छठ घाटों पर पहुंच कर उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि धन-संपदा अखंढ सौभाग्य, पुत्र प्राप्ति एवं पुत्र के दीर्घायु की कामना की। लोक आस्था का महापर्व पर छठ व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया। वहीं छठ पर्व पर महिलाओं के सुरक्षा व्यवस्था व सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत आनन्दनगर अध्यक्ष विजय लक्ष्मी एवं पूर्व चेयरमैन व चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल अपने सभासदों एवं कर्मचारियों के साथ छठ घाटों पर मुस्तैद रहे। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी फरेंदा मुकेश कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुरुद्ध पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फरेंदा प्रशान्त कुमार पाठक,चौकी इंचार्ज गुलाब प्रसाद यादव, अपने दल बल के साथ गांव देहात नगर के विभिन्न छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निगरानी करते रहे। इसी क्रम में धानी राप्ती नदी पर बने छठ घाटों पर ग्राम प्रधान संजय सहानी पहुंच कर व्रती महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहे।वृजमनगंज में नगर चेयरमैन राकेश जायसवाल और कैम्पियरगंज में नगर चेयरमैन प्रतिनिधि गोपाल सिंह अपने अपने क्षेत्रों में छठ व्रत रखी महिलाओं की सुविधाओं का जायजा लेते देखे गए ।, यह पर्व पुरन्दरपुर ,भैया फरेंदा ,कोल्हुई ,बहादुरी ,सहित हर छोटे बड़े कस्बों की बहुतायत सुहागिन महिलाओं ने अपने अपने छठ घाटों पर भोर में पहुंच कर उदयाचलगामी भुवन भास्कर का विधिवत पूजन अर्चन वन्दन कर सुख सौभाग्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान,पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अली, पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल,असगर अली, शंकर जयसवाल, मोनू पाण्डेय,लल्लू जयसवाल, अंजय जयसवाल, विभूति पाण्डेय, पूर्व सभासद ध्रुव वर्मा, गौरीशंकर मालवीय, कमलेश शर्मा, आशीष जयसवाल विकास चौरसिया सहित विभिन्न दलों के समाजसेवी, व्यवसायी, मौजूद रहे।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |