बार कौंसिल के आवाह्न पर अधिवक्ताओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर आन्दोलन ० – सचित्र -मुख्यमंत्री को सम्बोधित उप जिलाधिकारी के माध्यम से सिविल बार एसेसिएशन के अध्यक्ष सुधेश मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिया ज्ञापन आनन्दनगर -महराजगंज प्रदेश में हो रहे अधिवक्ताओं पर अत्याचार को लेकर बार कौंसिल के आवाह्न पर मंगलवार को फरेन्दा सिविल बार एसोेसिएशन के अध्यक्ष सुधेश मोहन श्रीवास्तव एंव मंत्री हरिओम श्रीवास्तव के अगुवाई में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओ सिविल न्यायालय फरेन्दा से नारेबाजी करते हुये उप जिलाधिकारी फरेन्दा के न्ययालय गये जहाँ मतगड़ना की व्यवस्था में व्यस्त होने के कारण अधिकारियों की अनुपस्थित में पेशकार को मुख्यमंत्री व पुलिस कमिश्नर को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य सचिव एंव पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला की पत्नी श्री मती शीला शुक्ला की हत्या फर्जी अस्पातल संचलाको द्वारा धोखा धड़ी द्वारा करने का मामला, रजनीश कुमार वर्मा के बेटे का मामला खीरी के अधिवक्ता राजकिशोर अवस्थी के पुत्र देवेन्द्र अवस्थी का मामला समेत अधिवक्ताओं के परिवार के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर निष्पक्ष जांच एंव सी बी आई से जांच करा कर कार्यवाही करनी की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में वरिष्ठ अधिवक्ता ज्वाला मणि त्रिपाठी, डी.एन.मिश्र, रामसहाय गुप्त, जे.पी.त्रिपाठी, अरविन्द मिश्र,शैलेन्द्र श्रीवास्तव,डी. एन.चतुर्वेदी,प्रेम कुमार सिंह,सतेन्द्र सिंह,दिनेश श्रीवास्तव,उमाकान्त यादव,विनय श्रीवास्तव,मनीष चौबे,अजीत मणि,शम्भू यादव,सनत त्रिपाठी,अनिल मौर्य,रामप्रताप यादव, उदय शंकर चौरसिया,अरविन्द उपाध्याय,अभिषेक अग्रहरि,राजेन्द्र दुबे व मुकेश यादव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे
😊 Please Share This News 😊
|
बार कौंसिल के आवाह्न पर अधिवक्ताओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर आन्दोलन
० – सचित्र -मुख्यमंत्री को सम्बोधित उप जिलाधिकारी के माध्यम से सिविल बार एसेसिएशन के अध्यक्ष सुधेश मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिया ज्ञापन
आनन्दनगर -महराजगंज
प्रदेश में हो रहे अधिवक्ताओं पर अत्याचार को लेकर बार कौंसिल के आवाह्न पर मंगलवार को फरेन्दा सिविल बार एसोेसिएशन के अध्यक्ष सुधेश मोहन श्रीवास्तव एंव मंत्री हरिओम श्रीवास्तव के अगुवाई में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओ सिविल न्यायालय फरेन्दा से नारेबाजी करते हुये उप जिलाधिकारी फरेन्दा के न्ययालय गये जहाँ मतगड़ना की व्यवस्था में व्यस्त होने के कारण अधिकारियों की अनुपस्थित में पेशकार को मुख्यमंत्री व पुलिस कमिश्नर को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य सचिव एंव पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला की पत्नी श्री मती शीला शुक्ला की हत्या फर्जी अस्पातल संचलाको द्वारा धोखा धड़ी द्वारा करने का मामला, रजनीश कुमार वर्मा के बेटे का मामला खीरी के अधिवक्ता राजकिशोर अवस्थी के पुत्र देवेन्द्र अवस्थी का मामला समेत अधिवक्ताओं के परिवार के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर निष्पक्ष जांच एंव सी बी आई से जांच करा कर कार्यवाही करनी की मांग की है।
ज्ञापन देने वालो में वरिष्ठ अधिवक्ता ज्वाला मणि त्रिपाठी, डी.एन.मिश्र, रामसहाय गुप्त, जे.पी.त्रिपाठी, अरविन्द मिश्र,शैलेन्द्र श्रीवास्तव,डी. एन.चतुर्वेदी,प्रेम कुमार सिंह,सतेन्द्र सिंह,दिनेश श्रीवास्तव,उमाकान्त यादव,विनय श्रीवास्तव,मनीष चौबे,अजीत मणि,शम्भू यादव,सनत त्रिपाठी,अनिल मौर्य,रामप्रताप यादव, उदय शंकर चौरसिया,अरविन्द उपाध्याय,अभिषेक अग्रहरि,राजेन्द्र दुबे व मुकेश यादव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |