उपजिलाधिकारी के जरिए अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश को भेजा ज्ञापन
😊 Please Share This News 😊
|
उपजिलाधिकारी के जरिए अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश को भेजा ज्ञापन
फरेंदा,महराजगंज,सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन फरेंदा व रेवेन्यू बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने बीते दिनों को उपजिलाधिकारी फरेंदा मुकेश कुमार के जरिए मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद ज्ञापन भेजा है। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद के जिला जज द्वारा तानाशाह पूर्ण रवैये व अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज की घटना का विरोध कर प्रदर्शन किया।
दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि गाजियाबाद के जिला जज द्वारा तानाशाहपूर्ण रवैया अपनाते हुए न्यायालय परिसर में निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिस बुलाकर उन पर लाठी चार्ज कराया गया। जिससे कई अधिवक्ता लहुलुहान व घायल हुए हैं। इस घटना के संबंध में विडियोंक्लीपिंग आदि देखने के बाद बार काउंसिल आफ उप्र द्वारा भी जिला जज गाजियाबाद के आचरण एवं व्यवहार एवं उनके कृत्य की घोर निदा व विरोध किया गया है तथा यह निर्णय लिया गया है कि प्रकरण की जांच बार काउंसिल आफ उप्र के पांच सदस्यों की एक जांच कमेटी गठित की गई है, जांच समिति की आख्या आने के बाद उसमें जो भी न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी तथा पुलिस के अधिकारी दोषी पायें जायेंगे, अधिवक्ताओ ने घटना में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।जिला जज गाजियाबाद के आचरण, कृत्य एवं व्यवहार का निष्पक्ष जांच कराकर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराया जाना तथा न्यायालय परिसर एवं न्यायालय कक्ष में पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किये जाने एवं पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त किया जाना अति आवश्यक है।इस दौरान अध्यक्ष परशुराम यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता सुधेश मोहन श्रीवास्तव, अरविंद मिश्र, डॉ मनीष चौबे, परमात्मा सिंह,सरोज मिश्र, वीरेंद्र तिवारी,अनिल मौर्या, शंभू यादव, मृदुल यादव, सतीश दुबे,राम प्रताप यादव,रामसेवक सिंह, अभिषेक ,ओमकार मौर्या, सनत त्रिपाठी,उमाकांत यादव, अखिलेश यादव , हरिनारायण यादव सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहें।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |