समाधान दिवस में अनुपस्थित पाँच अधिकारियों से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
😊 Please Share This News 😊
|
समाधान दिवस में अनुपस्थित पाँच अधिकारियों से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
कसया/कुशीनगर।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सोमवार को कसया तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचते ही अधिकारियों की क्लास ली। अनुपस्थित पांच अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा तो मौजूद अधिकारियों को पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता से पीड़ितों की समस्याओं का समाधान करने के कड़े निर्देश दिए। मौके पर पांच मामलों का निस्तारण किया गया। शेष 27 मामलों में एकल व संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण के निर्देश दिए। तहसील दिवस की अध्यक्षता करने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के साथ पहुंचे डीएम ने अधिकारियों की उपस्थिति जांची तो मौके पर जिला उद्यान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया व फाजिलनगर व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित पांच अनुपस्थित मिले। डीएम ने इस पर नाराजगी प्रकट की और अनुपस्थित लोगों काे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीएम के तेवर से तहसील में हड़कम की स्थिति रही। कुछ अनुपस्थित अधिकारी भागे हुए आए। डीएम-एसपी ने एक-एक कर फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर समस्याओं व शिकायतों को सुना। तत्पश्चात संबंधित अधिकारियों को समुचित निर्देश दिया। जिन मामलों में पुलिस व राजस्व दोनों की जरूरत पड़ी वहां संयुक्त टीम गठित की गई। डीएम ने शासन की मंशा के अनुरूप पीड़ितों का प्रार्थना पत्र त्वरित निस्तारण, समयबद्ध, गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करने का निर्देश दिया। कहा कि समाधान दिवस पर आए हुए शिकायतों को सदैव प्राथमिकता पर रखते हुए हर पीड़ित की समस्या का निष्पक्ष निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिन शिकायतों का निस्तारण आज नहीं हो सका है उनका समय के अंतर्गत निर्धारित अवधि के भीतर शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता पूर्ण एवं संतुष्टि पूर्ण शत प्रतिशत निस्तारण हो जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक मिश्र ने पुलिस विभाग से जुडे मामलों की सुनवाई की व पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्राप्त सभी सन्दर्भाे का निस्तारण राजस्व विभाग की सहायता से टीम बनाकर प्राथमिकता एवं गुणवत्ता के साथ शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिए। शिकायतों में पुलिस विभाग से संबंधित पांच, विकास विभाग के चार तथा अन्य विभाग से 23 मामले सामने आए। सीडीओ गुंजन द्विवेदी, उप जिलाधिकारी पारितोष मिश्रा, एसडीएम न्यायिक अनिल कुमार यादव, बीएसए डा. राम जियावन मौर्य, डीडीओ कल्पना मिश्रा, डीसी मनरेगा राकेश, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, तहसीलदार धर्मवीर सिंह, ईओ डा. अंकिता शुक्ला, एक्सियन विद्युत आरके सिंह, डीएफओ वरूण सिंह, राजस्व निरीक्षक ब्रजेश मणि त्रिपाठी, शिवमुरारी लाल श्रीवास्तव, लेखपाल राजन मिश्र, विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे।
—
डीएम, एसपी ने किया भरौली छठ घाट का निरीक्षण
कसया/कुशीनगर।
डीएम विशाल भारद्वाज एवं एसपी संतोष कुमार मिश्र ने सोमवार को कसया के भरौली छठ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने छठ पूजा पर इकट्ठा होने वाली भीड़ तथा घाट पर की जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। ईओ डा. अंकिता शुक्ल ने बताया कि लगभग चार हजार की भीड़ यहां जुटती है। अधिकारियों ने बैरीकेडिंग, पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और साफ-सफाई के साथ गाेताखाेरों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। एसपी मिश्र ने थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय को घाट के चारों तरफ फोर्स तैनात करने काे निर्देशित किया।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |