शाखा पर आने वाला स्वयंसेवक भारत माता की सेवा के लिए है कटिबंध-सूर्य प्रभात
😊 Please Share This News 😊
|
शाखा पर आने वाला स्वयंसेवक भारत माता की सेवा के लिए है कटिबंध-सूर्य प्रभात
महाराजगंज
रविवार को नगर के दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन अनुशासित व संस्कारित लगने वाली दुर्गा प्रभात शाखा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक रमाशंकर गुप्त के नेतृत्व में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सह जिला प्रचारक सूर्य प्रभात व अध्यक्षता डॉक्टर राजीव मद्धेशिया ने किया। जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर संघचालक आलोक रंजन रहे। जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना गौरव मयी 100 वर्ष पूर्ण करने जा रही है। जिससे स्वयं सेवको मे उल्लास देखने को मिला रहा है। वार्षिकोत्सव मे दंड, नियुद्ध, आसन, सूर्य नमस्कार आदि कार्यक्रमों को करके समाज मे परिवर्तन लाने हेतु स्वयं सेवक कटिबद्ध दिखे।
मुख्य अतिथि सह जिला प्रचारक सूर्य प्रभात ने कहा कि शाखा का स्वयंसेवक भारत माता की सेवा के लिए कटिबद्ध रहता है। मातृभूमि की वैभव के लिए असंख्य विपत्तियों में भी फलाफल की चिंता किए बिना जो भारत को विश्व गुरु के रूप में कार्य करते हुए आगे बढ़ते दिख रहे हैं वही सच्चा स्वयंसेवक है। संगठन करने वाला व्यक्ति सदा प्रवास करने वाला स्वस्थ एवं उचित वेश धारण करने वाला शुद्ध पवित्र एवं हंसमुख रहने वाला दूसरों का हित करने वाला तथा अल्पाहारी होता है। हिंदुस्तान से प्रेम करने वाले हर एक हिंदू से हमारा व्यवहार भाई जैसा ही होना चाहिए ।लोग कैसा व्यवहार करते हैं और क्या बोलते हैं इसका कोई महत्व नहीं है। हमारा बर्ताव अगर आदर्श हो तो हमारे सारे हिंदू भाई हमारी और आकर्षित होंगे तथा हिंदू समाज को संगठित करना ही ही हमारा कार्य क्षेत्र होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर राजीव कुमार मद्धेशिया ने कहा कि देश में प्रतिदिन लगने वाली शाखा ही संघ की पहचान है। शाखा मे होने वाले प्रार्थना मे भारत माता की उपासना की बात कही गयी है। कार्यक्रम जिला संघचालक रमाशंकर, सह जिला संघचालक श्रीभागवत , नगर संघ चालक आलोक रंजन,नगर कार्यवाह गौरव , शाखा कार्यवाह संजय सिंह , जिला व्यवस्था प्रमुख अजय जी, जिला प्रचार प्रमुख जीवेश जी, नगर शारीरिक प्रमुख अनिल जायसवाल, नगर विस्तारक सूरज जी,गण शिक्षक श्याम, सदर खंड संघचालक राजेश कुमार शर्मा,मिठौरा खंड संघचालक डॉक्टर रमेश गुप्ता,राजकुमार, केदारनाथ, सुरेंद्र गुप्ता, सुभाष चंद्र गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता,कृष्ण गोपाल जायसवाल, किशन कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता,अमरनाथ गुप्ता,जयराम, मुख्य शिक्षक विनोद कुमार गुप्ता,गट नायक जयराम , शाखा सेवा प्रमुख रामदुलारे त्रिपाठी, प्रार्थना प्रमुख डॉक्टर अनिल बरनवाल, सुरेंद्र अग्रहरि,नीरज कुमार,मेवा लाल, सहित सैकड़ो स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |