*मुख्यमंत्री अरोग्य स्वास्थ्य मेला में मरीजों की जांच कर दवा वितरित*
😊 Please Share This News 😊
|
मुख्यमंत्री अरोग्य स्वास्थ्य मेला में मरीजों की जांच कर दवा वितरित।
कप्तानगंज कुशीनगर।। विकासखंड कप्तानगंज के बोदरवार बाजार स्थित न्यू पीएचसी में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया ।मेला में तारा देवी सोनी देवी उम्र 52 वर्ष बोदरवार रीता देवी उम्र 43 वर्ष रामनरेश उम्र 56 वर्ष बोदरवार वकील उम्र 42 वर्ष कुन्दुर शिवा उम्र 25 वर्ष सुधियानी मनीषा देवी उम्र 62 वर्ष भलुही सहित कुल 72 नए तथा 11 पुराने मरीजों का चिकित्सकों द्वारा जांच किया गया ।इन मरीजों में फार्मासिस्ट शैलेष पाण्डेय ने दवा वितरित किया। गम्भीर रूप से बीमार मरीजों को डाक्टरों द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया ।मेला में ज्यादातर मरीज उल्टी दस्त तथा गठिया तथा वायरल फीवर आदि के थे । प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजय भारद्वाज ने बताया सक्रिय टीबी खोज अभियान में (एसीएक )में 512 लोगों की सैम्पलिंग कर जांच की गई । जांच में 13 केस पाजीटीव मिला है । जिनमें मेला में आये दो क्षय रोगियों में दवा दिया गया । डाक्टरों ने मरीजों को खुले में रखें खाने पीने की चीजों .में सावधानी बरतने की सलाह दी ।उन्होंने ने कहा इस उमस भरी मौसम में लोग वायरल फीवर तथा मौसमी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं । किसी को बुखार सर्दी जुकाम खांसी तथा उल्टी की समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से मिले । अधिक मात्रा में पानी पिए। डॉ भारद्वाज ने बताया अगर किसी को चक्कर घबराहट जैसी दिक्कत मौजूद हो तो तुरंत निजी या सरकारी अस्पताल पर जाकर डॉक्टर से सलाह ले ।ताकि गंभीर बीमारियों से बचा जा सके । उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों को अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी । इस दौरान आयुष चिकित्सक डा, प्रदीप कुमार डा, प्रीति राय फार्मासिस्ट शैलेश पांडेय इम्तियाज अहमद स्टाफ नर्स रंजना अनीता आर्या मेवा देवी सुरेंद्र शक्ति प्रकाश राकेश राव आदि के अलावा आयुष फार्मास्टि राकेश कुमार अशोक कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी अरोग्य स्वास्थ्य मेले में उपस्थित रहे है ।
स्वामी एवं सम्पादक-श्री विशुनदेव त्रिपाठी WhatsApp -8756930388 e.mail -vicharpiyush@gmail.com
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |